IIT छात्रा से छेड़छाड़ में दबोचा गया झारखंड का IAS अफसर, थाने में पूछताछ
रांची : झारखंड के खूंटी में इंटर्नशीप पर आई एक IIT छात्रा के साथ छेड़खानी के चक्कर IAS अफसर सैयद रियाज अहमद को हिरासत में लिया गया है। खूंटी जिले में एसडीएम पद पर तैनात सैयद रियाज अहमद पर गंभीर आरोप लगे हैं। उनपर हिमाचल की रहने वाली एक आईआईटीयन छात्रा ने मॉलेस्टेशन के आरोप लगाए। इसके बाद खूंटी एसडीएम को हिरासत में ले लिया गया। छात्रा ने थाने में दर्ज अपनी शिकायत में कहा कि आईएएस अफसर ने पार्टी के दौरान उससे छेड़छाड़ की।
प्राथमिकी के बाद पूछताछ जारी
जानकारी के अनुसार खूंटी पुलिस ने पूछताछ के लिए एसडीएम सैयद रियाज अहमद को हिरासत में लिया है। 2018 बैच के आईएएस सैयद रियाज से फिलहाल थाने में पूछताछ चल रही है। आरोप अगर सही पाया गया तो एसडीएम को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जाएगा। छात्रा के बारे में कहा जाता है कि वह हिमाचल प्रदेश के मंडी की रहने वाली है और झारखंड के खूंटी में वह इंटर्नशीप के लिए आई है।
पार्टी के दौरान की गंदी हरकत
आईआईटीयन छात्रा ने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि 1 जुलाई की रात को एक पार्टी में वह गई थी जिसमें एसडीएम भी मौजूद थे। पार्टी के दौरान एसडीएम ने उसे किस करने और छेड़छाड़ की हरकत शुरू कर दी। वह उसे गलत नजरों से घूर भी रहे थे जिसके बाद वह वहां से चली गई। उसने कल देर रात को खूंटी थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई।