स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक में डीएम ने दिया निर्देश
नवादा : उदिता सिंह जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षात्मक बैठक हुई। बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन का प्रोग्राम ,एसएनसीयू, परिवार कल्याण कार्यक्रम, फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम आदि की विस्तृत समीक्षात्मक बैठक हुई। एएनसी की समीक्षा में पाया गया कि जिले का एचीवमेंट 99 प्रतिशत है जबकि प्रथम एएनसी 87 प्रतिशत और चैथा एएनसी 85 प्रतिसत है। जिलाधिकारी ने कहा कि यह आंकड़ा गलत पेश किया गया है। उन्होंने नसीहत दी है कि डाटा सही ढ़ंग से संधारण करें और सभी एमओआईसी सही ढ़ंग से काम भी करें।
उन्होंने कहा कि संस्थागत प्रसव के लिए आशा और एएनएम को विशेष रूप से प्रशिक्षित करें। प्रखंडों और पंचायतों के सभी गर्भवती महिलाओं का डाटा एमओआईसी स्वयं वेरिफाई करें। शत प्रतिशत गर्भवती महिलाओं की मेडिकल जाॅच करने का भी निर्देश दिया गया और आवश्यकतानुसार दवाई भी ससमय देने का निर्देश दिया गया। प्रत्येक आंगनबाड़ी में बुधवार और शुक्रवार को गर्भवती महिलाओं की जाॅच होती और सभी प्रकार की दवाएं यथा आयरन, कैल्शियम गोली निःशुल्क प्रदान की जाती है।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में सभी प्रतिनियुक्त डाॅक्टर पंचायतों में जाकर गर्भवती महिलाओं का सही-सही डाटा प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे।जिले में संस्थागत प्रसव की समीक्षा की गयी। जिलाधिकारी ने कहा कि शत प्रशिात प्रसव संस्थागत कराना सुनिश्चित करें, इसके लिए उन्होंने कई महत्वपूर्ण निर्देश एमओआईसी, सिविल सर्जन आदि को दिये। अभी मात्र जिले में 33 प्रतिशत संस्थागत प्रसव किया जा रहा है जो अत्यंत ही न्यूनतम है।
कौआकोल में सर्वाधिक 42 प्रतिशत और सबसे कम अकबरपुर में 18 प्रतिशत प्रसव कार्य कराया गया है। शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव कराने के लिए उन्होंने कहा कि जननी बाल सुरक्षा योजना के तहत प्रत्येक गर्भवती महिला को 1400 रूपये आन बेड दिया जाय। बच्चों के जन्म के बाद सभी प्रकार का टीकाकरण किया जाय और बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र भी यथाशीघ्र माता को सुलभ कराया जाय। किसी भी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में जननी बाल सुरक्षा योजना को लाभ देने के लिए रोगियों/अविभावकों को भाग-दौड़ न कराया जाय। प्रत्येक आशा को संस्थागत प्रसव कराने का अलग से निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी को निर्देश दिये कि प्रसव कक्ष को बेहतर बनायें और सरकार के द्वारा निर्धारित सभी प्रकार की सुविधा ससमय देना सुनिश्चित करें। प्राईवेट क्लिनिक की जाॅच के लिए सिविल सर्जन, एसडीओ और एसडीपीओ का कमिटी बना हुआ है। अवैध नर्सिंग होम पर औचक छापामारी करने का निर्देश दिया गया। जन्म के समय जिले का सेक्स रेशियो 93 प्रतिशत है। सर्वाधिक मेसकौर का 120 प्रतिशत और सबसे कम 71 प्रतिशत नरहट का है। जिलाधिकारी के अथक प्रयास से और अल्ट्रासाउन्ड सेंटरों पर औचक छापामारी करने से सेक्स रेशियो में बृद्धि हो रही है।
बच्चों का टीकाकरण में पाया गया कि पोलियो 40 प्रतिशत, हेपेटाईटिस बी 36 प्रतिशत, बीसीजी 76 प्रतिशत किया गया है। बच्चों का टीकाकरण 97 प्रतिशत हुआ है, जिसमें सर्वाधिक हिसुआ 146 प्रतिशत और सबसे कम काशीचक 78 प्रतिशत बच्चों को टीकाकृत किया गया। कोविड-19 वैक्सिनेान 12 से 14 वर्ष के बच्चों को 48 प्रतिशत प्रथम डोज और द्वितीय डोज 51 प्रतिशत दिया जा चुका है। इसी प्रकार 15 से 17 वर्ष के बच्चों को प्रथम डोज 102 प्रतिशत जबकि द्वितीय डोज 68 प्रतिशत दिया गया है। कोविड-19 टीकाकरण का साईड इफेक्ट जीरो है और कोविड संक्रमण को रोकने में शत-प्रतिशत कारगर है।
फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम में बताया गया कि 07 जुलाई 2022 से निःशुल्क दवा वितरित किया जायेगा। आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा दवा का सेवन में सहयोग प्रदान किया जायेगा। जन जागरूकता के लिए प्रभातफेरी एवं बच्चों को शपथ दिलाया जायेगा। फाइलेरिया उन्मूलन के लिए 01 से 02 साल के बच्चों को दवा नहीं देना है। 02 से 05 वर्ष के बच्चों को डीईसी तथा एलमेंडाजोल का एक-एक गोली, 06 से 14 वर्ष तक डीईसी 02 गोली और एलमेंडाजोल 01 गोली और 15 वर्ष से उपर के लिए डीईसी 03 गोली और एलमेंडाजोल 01 गोली देने का निर्देश दिया गया। गोली खाने के पहले भर पेट खाना भी जरूरी है।
बैठक में मो0 नैय्यर एकबाल उप विकास आयुक्त, डाॅ0 श्रीमती निर्मला कुमारी सिविल सर्जन, डाॅ0 बीपी सिंहा एसीएमओ, श्री सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, सभी एमओआईसी, सभी स्वास्थ्य प्रबंधक के साथ-साथ अन्य डाॅक्टर भी उपस्थित थे।
18 तक लिये जायेंगे दावा आपत्ति
नवादा : उमेश कुमार भारती, निबंधन पदाधिकारी (नगर पालिका)-सह-अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर द्वारा सूचित किया गया है कि नगर परिषद वारिसलीगंज के वार्ड संख्या-01-25 के मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए सभी दावा प्रपत्र-02 में, सूची में दर्ज नाम के विरूद्ध सभी आपत्तियाॅ प्रपत्र-03 में तथा सूची में दर्ज नाम के विरूद्ध सभी आपत्तियाॅ प्रपत्र-03 में दिनांक 04.07.2022 से 18.07.2022 तक दायर की जायेगी। रिवाईजिंग अथाॅरिटी, जिनके समक्ष ऐसे दावे एवं आपत्तियाॅ दायर की जायेंगी।
(1) श्री सत्यनारायण पंडित, प्रखंड विकास पदाधिकारी वारिसलीगंज, वार्ड संख्या-01 से 04, मो0 नं0- 9431818085 (2) श्री प्रेम कुमार, अंचल अधिकारी, वारिसलीगंज, वार्ड संख्या- 05 से 08, मो0 नं0- 8544412716 (3) श्री रूपेष पाण्डेय, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, वारिसलीगंज, वार्ड संख्या- 09 से 12, मो0 नं0-7909088806 (4) श्री बिरेन कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी, वारिसलीगंज, वार्ड संख्या- 13 से 16, मो0 नं0-8825156799, (5) श्री पवन कुमार, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, वारिसलीगंज, वार्ड संख्या-17 से 20, मो0 नं0-9771299048 (6) श्री धर्मेन्द्र कुमार चन्द्रवंषी, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी, वार्ड संख्या-21 से 25, मो0 नं0-7773906373
अधेड़ की गोली मारकर हत्या, बाइक सवार तीन नकाबपोश बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के दोसुत पंचायत के बेगराजपुर गांव में सोमवार की देर शाम को बड़ी घटना हुई। गांव निवासी मंगर चौहान के 40 वर्षीय पुत्र योगी चौहान की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। जानकारी के अनुसार, देर शाम को योगी चौहान घर से तकरीबन 100 फीट की दूरी पर सड़क किनारे स्नान कर रहे थे।
इस दौरान मोटरसाइकिल सवार तीन नकाबपोश बदमाश पहुचे और ताबड़तोड गोलियां चलाने लगे। जिसमें एक गोली योगी चौहान के सीने व दूसरा गोली जांघ में लगी। घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी आराम से भाग निकले। गोली लगने के बाद योगी घर की ओर भागे। परन्तु कुछ ही मिनट में उनकी मौत हो गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर थाना लायी। कागजी औपचारिकता पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की तैयारी की जार रही है।
घटना के पीछे के कारणों को खंगालने में पुलिस जुटी हुई है। घटना की खबर के बाद जदयू नेता अजय कुमार रविकांत मौके पर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया। हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है। योगी की मौत के बाद घर परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है। परिजनों की ओर से किसी प्रकार का बयान नहीं आया है।
कलश यात्रा के साथ मां दुर्गा महायज्ञ आरंभ
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली अनुमंडल मुख्यालय में कलश यात्रा के साथ प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय के निकट रजवारी टोला में मां दुर्गा महायज्ञ एवं प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मां दुर्गा महायज्ञ को लेकर अहले सुबह से ही कार्यक्रम स्थल पर महिला-पुरुष श्रद्धालुओं की भीड़ जुटनी शुरू हो गई थी।
दर्जनों महिला-पुरुष श्रद्धालुओं द्वारा सिर पर कलश लेकर शुरु हुई जल कलश यात्रा वापस महायज्ञ स्थल पर आकर संपन्न हो गई। रजवारी टोला से शुरू हुई जल कलश यात्रा बजरंग बली चौक, पुरानी बसस्टैंड होते हुए नीचे बाजार राजशिवाला मंदिर स्थित धनार्जय नदी पहुंची। धनार्जय नदी पर जल संकल्प के साथ श्रद्धालुओं ने कलश में नदी का जल भरा और वहां से जल लेकर बाजार भ्रमण करते हुए वापस रजवारी टोला पहुंचे।
महायज्ञ समिति के व्यवस्थापक सुंदर राजवंशी ने बताया कि तीन दिवसीय कार्यक्रम के पहले दिन जल कलश यात्रा, गांव की सीमा चौराहा पर पंचांग पूजन, गौ पूजन, वेदी पूजन किया गया। बुधवार को मां दुर्गा की प्राण प्रतिष्ठा, भैरव का प्राण प्रतिष्ठा, दुर्गा, सरस्वती संपूर्ण पाठ, श्री सूतक, रुद्राभिषेक, हवन के साथ महायज्ञ की पूर्णाहुति होगी। इसके साथ हीनगरवासी के लिए भंडारा का भी आयोजन किया गया। मौके पर टिंकू राजवंशी, ऋषि कपूर, शंभू राजवंशी, अभय कुमार, सचिन कुमार आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।
बदमाश ने युवक पर दनादन चाकू से वार कर किया जख्मी
नवादा : जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के सौर पंचायत की चंडीपुर ग्रामीण पंकज सिंह का पुत्र 25 वर्षीय शिवम कुमार को सोमवार की देर रात ताबड़तोड़ चाकू से प्रहार कर बदमाशो ने जख्मी कर दिया। घटना बाद स्वजनों ने उसे इलाज़ के लिए वारिसलीगंज पीएचसी लाया। बताया जा रहा है कि चंद्रभूषण यादव के पास कुछ रुपये बकाया था।
मांगने पर युवक क्रोधित हो गया और दनादन चाकू से प्रहार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। साथ ही पीड़ित की दुकान में लूट पाट करने की बात कही जा रही है। युवक को गर्दन, गला और पीठ पर चाकू से गहरा जख्म है।
प्रतिबंध के बाद भी जारी है बालू का अवैध खनन
नवादा : प्रतिबंध के बावजूद जिले के प्राय: नदियों से बालू का अवैध रूप से खनन व परिवहन धड़ल्ले से जारी है। हर रोज सुबह से लेकर शाम तक खुलेआम ट्रैक्टरों पर लोड कर बालू का खनन व परिवहन किया जा रहा है।
तीन माह तक खनन पर रहती है रोक
राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (एनजीटी) के निर्देश पर हर साल 1 जुलाई से 30 सितम्बर तक तीन माह के लिए नदियों से बालू खनन पर रोक लगी रहती है। इस दौरान नदियों से बालू खनन पूरी तरह से प्रतिबंधित रहता है। एनजीटी के मुताबिक यह समय बारिश के मौसम का होता है और इस समय नदियों में बड़ी संख्या में जलचर आते हैं। बालू खनन से इनके नष्ट होने का खतरा होता है। इसलिए यह रोक लगायी जाती है। इस दौरान डीएम व एसपी को खान एवं भूतत्व विभाग द्वारा नदियों से बालू खनन को पूरी तरह से प्रतिबंधित रखने के लिए कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं।
कई नदियों में पानी,फिर भी खनन जारी
बताया जाता है कि जिले की सकरी नदी समेत कई नदियों में पानी भरा है। फिर भी अवैध खनन करने वाले धंधेबाज बालू उठाव में जुटे हैं। बताया जाता है कि धंधेबाज पानी में भींगा हुआ बालू निकालकर नदी किनारे जमा करते हैं व पानी निकल जाने पर उसे उठाकर मार्केट में बेचते हैं। वहीं बारिश अपेक्षाकृत कम होने के कारण तिलैया व धनार्जय समेत कई नदियों में पानी अब तक नहीं आया है, जिसके कारण बालू धंधेबाजों को छूट मिली है।
ड्रोन से छापेमारी के हैं निर्देश:-डीएम व एसपी ने अवैध बालू खनन पर रोक के लिए ड्रोन से धंधेबाजों व जगहों को चिह्नित कर छापेमारी के निर्देश दिये हैं। हाल ही में नरहट के खनवां और एक अन्य जगह पर ड्रोन से छापेमारी की गयी थी। छापेमारी में आधा दर्जन बालू लदे वाहनों को जब्त किया गया था। परंतु इसके बाद से कार्रवाई थमी हुई है। गोविन्दपुर के लखपतबिगहा सकरी नदी से प्रतिदिन बालू का उठाव कर सुबह शाम भवनपुर, दनियार, कौरिऔना समेत दर्जनों गांवों में बालू की खेप आने के बावजूद अधिकारियों द्वारा लाभ-शुभ के चक्कर में अनदेखी की जा रही है।
सड़क किनारे खून से लथपथ पड़ा मिला अज्ञात बृद्ध का शव
नवादा : जिले के धमौल ओपी क्षेत्र के दुधैला गांव के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आने से अधेड़ अज्ञात व्यक्ति की मौत हो गयी।पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर सदर अस्पताल पोस्टमार्टम हाउस में पहचान के लिए सुरक्षित रखा है। इस बावत थाना प्रभारी ने बताया कि रोड के कुछ दूरी पर खून से लथपथ अधेड़ का शव बरामद किया।
पहचान के लिए लगातार कोशिश की जा रही है लेकिन अब तक कहीं भी पहचान नहीं किया जा सका है। इसके बाद शव को पहचान के लिए सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में सुरक्षित रखा गया है। जैसे ही स्थानीय आसपास के इलाकों के लोगों को जानकारी मिला लोग मौके पर पहुंचकर शव की पहचान करने का कोशिश किया लेकिन अब तक किसी व्यक्ति ने पहचान नहीं की है।
बता दें कि अधेड़ की मौत के बाद पुलिस पहचान की लगातार कोशिश कर रही है। तेज रफ्तार किसी गाड़ी की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत हुई है। अधेड़ की उम्र लगभग 60 से 65 साल अनुमान लगाया जा रहा है। वहीं पुलिस के द्वारा काफी खोजबीन परिवार के लोगों का किया जा रहा है। सदर अस्पताल में भी अधेड़ का शव देखने को ले तमाम लोग पहुंचे हैं लेकिन अब तक पहचान नहीं किया जा सका है।
इश्क का जब चढ़ा बुखार, 4 बच्चों की मां आशिक संग फरार
नवादा : प्यार तो प्यार है, प्यार में उम्र का क्या वास्ता.. अस्सी के दशक में हिंदी फिल्म का यह गाना काफी मशहूर हुआ था। खासकर युवा इस गाने के काफी दीवाने थे , अब कहानी यहां भी बिल्कुल यही है। ना रिश्तों की परवाह , ना समाज के लोकलाज की फिक्र ,ना पति और बच्चों के भविष्य की चिंता ,बस है भी तो अपनी चिंता..अपने दिलो दिमाग पर छाए उस इश्क की चिंता…जिसका ना तो कोई भविष्य है…और ना कोई मंजिल..कहानी फिल्मी कथानक की तरह दिल में गुदगुदी पैदा करती है।
परत दर परत इस जिज्ञासा को बढ़ाती है कि आखिर इस प्यार का अंजाम क्या हुआ लेकिन रहस्य और रोमांच को बढ़ाती इस स्टोरी के पीछे एक स्याह सच भी है कि आखिर ये समाज और ये पारिवारिक व्यवस्था किस मोड़ पर जा रही है। यह सोचने पर मजबूर करती है कि आखिर एक महिला जिसका भरा पूरा परिवार है, चार-चार बच्चों की मां है एक प्यारा पति है जो अपनी कुव्वत के हिसाब से पत्नी को वो तमाम खुशियां दे रहा है लेकिन आखिर चूक कहां हो गई जहां पत्नी खुद अपने मौसेरे भाई के प्यार के चक्कर में पड़ गई और चार बच्चों को लेकर घर की सारी खुशियां छोड़कर फरार हो गई।
घटना नगर थाना इलाके के इस्लाम नगर का है जहां चार बच्चों की मां ने रिश्ते के सारे ताने बाने को छिन्न भिन्न कर दिया और अपने प्रेमी के साथ घर से फरार हो गई। इतना ही नहीं वो अपने साथ घर में रखे जेवर और जमीन के कागजात लेकर भी ले गई। अब बेचारा पति अपनी पत्नी को दोबारा लाने के लिए दर दर भटक रहा है। पुलिस से गुहार लगा रहा है कि उसकी पत्नी को कोई ढूंढ दे और चारों बच्चों के साथ उसे वापस ला दे। लेकिन पत्नी का कोई पता नहीं है। बेचारा पति दर ब दर ढूंढ रहा है पुलिस ढूंढ रही है लेकिन महिला कहां है फिलहाल इस बात का पता नहीं चल पाया है।
ट्रस्ट का पाठ्य सामग्री वितरण का सिलसिला जारी
नवादा : गगन चूम लेंगे है चाहत हमारी/अगर पंख कोई लगा दे मुझे भी आज इसी शायराना अंदाज में श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के ट्रेजरर सोनू कुमार ने ओरैना मध्य विद्यालय के बच्चों को प्रोत्साहित किया। मौका था इस विद्यालय में पाठ्य सामग्री वितरण का जहाँ ट्रस्ट के चेयरमैन एकलव्य कुमार और सोनू कुमार ने ट्रस्ट के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से ज्ञानदीप प्रज्वलित किया।
एकलव्य कुमार ने कहा कि पूर्व राज्य मंत्री राजबल्लभ प्रसाद के सामाजिक चिंतन में सबसे ऊपर शिक्षा है इसलिए आज 20 वें विद्यालय में संपूर्ण पाठ्य सामग्री बच्चों को प्रदान की जा रही है। उन्होंने कक्षा एक से आठ तक के सभी बच्चों को पाठ्य सामग्री प्रदान किया और सरकारी स्कूल की पढाई के महत्व पर प्रकाश डाला।
इसके पहले ट्रस्ट के अधिकारी शम्भु विश्वकर्मा ने शिक्षा जागरूकता अभियान के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। समारोह को दिनेश कुमार अकेला, नंदकिशोर बाजपेयी, शशिभूषण शर्मा और प्रधानाध्यापक भारत भूषण ने संबोधित किया। इनलोगों ने विधायक विभा देवी, एमएलसी अशोक कुमार के आर्थिक, मानसिक और शारीरिक योगदान को शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर बताया।
विदाई की बेला में DEO संजय चौधरी की हुई फजीहत, शिक्षकों ने किया विरोध प्रदर्शन, लगाए मुर्दाबाद के नारे
नवादा : बिहार अराजपत्रित प्रारंभिक शिक्षक संघ नवादा के शिक्षकों ने मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय के समक्ष जमकर विरोध प्रदर्शन किया। स्थानांतरित जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी मुर्दाबाद के नारे लगाए। जिले के सभी नियमित/नियोजित शिक्षकों का करीब तीन माह से वेतन भुगतान नहीं होने पर कार्यालय का घेराव व विरोध प्रदर्शन किया गया। यह विरोध प्रदर्शन तब किया गया जब deo संजय चौधरी विदा ले रहे थे और नए deo वीरेंद्र कुमार का योगदान पर उनका स्वागत हो रहा था।
संघ के जिला अध्यक्ष दिनेश नाथ पासवान ने कहा कि जिले में करीब 200 शिक्षकों का एक या दो दिन का वेतन जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा काट दिया गया है ,जिसे अविलंब वेतन निर्गत किया जाए। करीब चार माह से शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हो पाया है वैसे शिक्षकों का लंबित वेतन का भुगतान जल्द करें।
जिले में अप्रशिक्षित शिक्षकों का माननीय उच्च न्यायालय पटना द्वारा विद्यालय में योगदान कराने का आदेश निर्गत किया गया और बकाया वेतन भी भुगतान करने का आदेश निर्गत है, परन्तु जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा उन सभी अप्रशिक्षित शिक्षकों का न तो विद्यालय में योगदान कराया और न हीं उनके वेतन भुगतान किया गया।
जिला सचिव आलोक कुमार ने कहा कि जून माह में विभागीय नियमानुसार जिला स्थानांतरण/ प्रोन्नति कमेटी द्वारा शिक्षकों का का सामूहिक ऐच्छिक स्थानांतरण किया जाता है, परंतु नवादा जिला में करीब सात वर्षों से ऐसा नहीं हो पाया है। एक तरफ सरकार कहती है कि बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिया जाए, परंतु विभाग द्वारा शिक्षकों को सिर्फ मानसिक और आर्थिक रुप से कमजोर और दोहन किया जाता रहा है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा जिला स्थानांतरण /प्रोन्नति समिति नियमावली को दरकिनार कर एक शिक्षक का स्थानांतरण शुभ लाभ के चक्कर में किया गया। जिले में सैकडो शिक्षकों का स्थानान्तरण हेतु आवेदन प्राप्त है, जिसे दरकिनार कर दिया गया। जबकि अपर मुख्य सचिव शिक्षा विभाग पटना द्वारा आदेश दिया गया है कि सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी शिक्षकों का ऐच्छिक स्थानान्तरण करें। इसके बाबजूद भी नवादा में शिक्षकों का स्थानान्तरण नहीं कर पाये।
जिले के सभी प्रखंडों से पहुंचे शिक्षकों में काफी आक्रोश देखा गया। शिक्षकों ने कहा कि किन्हीं के बच्चे जो बाहर पढ़ते हैं जिन्हें राशि उपलब्ध करानी है अब कैसे किया जायेगा। मुस्लिम वर्ग के शिक्षकों का निकट भविष्य में बकरीद का त्यौहार है और पर्व के पूर्व वेतन भुगतान संभव नहीं हो सकेगा। नये पदाधिकारी आने पर भी वेतन भुगतान होने में काफी विलंब होगा। जिले में सैंकड़ों नियमित/नियोजित शिक्षकों का बकाया वेतन है जिसे भुगतान करना चाहिए था।
विरोध प्रदर्शन में जिला उपाध्यक्ष अनिल कुमार, जिला कार्यालय सचिव सुरेश प्रसाद सिंह, नवादा प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार, सचिव राजेश कुमार, हिसुआ प्रखंड अध्यक्ष नंदलाल कुमार,सचिव सनोज कुमार, नरहट प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी कुमार वर्मा, सचिव वीरेंद्र वीर, देव कुमार, डॉ योगेंद्र पासवान, रोह प्रखंड अध्यक्ष मिथलेश कुमार, गोविंदपुर प्रखंड अध्यक्ष सुरेश सुमन, सुनीता कुमारी, नीलम कुमारी, रितु कुमारी, स्नेहलता कुमारी, राधा कुमारी, रेनू कुमारी, किरण कुमारी, सुलेखा कुमारी, सीमा कुमारी, सविता कुमारी, कांति कुमारी, सोनी कुमारी के साथ-साथ वारिसलीगंज प्रखंड अध्यक्ष संतोष कुमार, सचिव प्रेम कुमार भारती, सुनील कुमार पासवान, कौआकोल प्रखंड अध्यक्ष रणधीर कुमार आदि शामिल थे।
बता दें कि नवादा के जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार चौधरी का तबादला डिप्टी डायरेक्टर, प्राथमिक शिक्षा के पद पर हुआ है।वहीं जहानाबाद के dpo स्थापना रहे वीरेंद्र कुमार का नवादा में जिला शिक्षा पदाधिकारी के पद पर पदस्थापन हुआ है। नए deo ने मंगलवार को ही अपना योगदान दिया है।