Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

राज्य में तेजी से बढ़ रहा कोरोना, सरकार के मंत्री विजय और संजय हुए संक्रमित

पटना : बिहार में एक बार फिर से कोराेना का संक्रमण रफ्तार पकड़े हुए है। एक बार फिर से आम लोगों के साथ-साथ राजनेता भी कोरोना की चपेट में आने लगे हैं। इसी बीच अब बिहार कैबिनेट के दो मंत्रियों को कोरोना संक्रमित हो गए हैं।

दरअसल, राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी और जल संसाधन मंत्री संजय कुमार झा कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इनकी रिपोर्ट रविवार को ही आ गई थी, जिसके बाद यह दोनों मंत्री को आइसोलेशन में चले गए हैं। जानकारी हो कि ये दोनों मंत्री पिछले दिनों मानसून सत्र से लेकर विभागीय बैठकों में मौजूद रहे थे।

इसके अलावा जब खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जल संसाधन विभाग से जुड़ी योजनाओं का निरीक्षण कर रहे थे तो मंत्री संजय झा उनके साथ रहे थे। अब जब इन दोनों नेताओं की तबीयत थोड़ी खराब हुई और इसके बाद जब जांच कराई गई तो कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

गौरतलब हो कि, इससे पहले जदयू के ही विधान पार्षद नीरज कुमार भी कोरोना संक्रमित पाए गए थे। बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले एक बार फिर चिंता बढ़ा रहे हैं। पिछले कई दिनों से राज्‍य में हर रोज 200 के करीब या इससे अधिक नए मरीज मिल रहे हैं। इनमें सर्वाध‍िक मामले पटना के होते हैं, हालांक‍ि दूसरे जिलों में भी अब नए मरीज तेजी से बढ़ने लगे हैं।