Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट

राजीव नगर अतिक्रमण पर रविशंकर, 2010 के क़ानून और 2014 के बनाए नियम के आलोक में अपना काम करे प्रशासन

पटना : राजधानी पटना के राजीव नगर स्थित नेपाली नगर में आवास बोर्ड की 21 एकड़ जमीन पर स्थानीय लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है। इसे मुक्त कराने गई पुलिस प्रशासन और अतिक्रमणकारियों के बीच हिंसक झड़प थमने का नाम नहीं ले रही है।

इस बीच इस घटना को लेकर पटना साहिब के सांसद रविशंकर प्रसाद ने सोशल मीडिया के जरिये कहा कि मैं पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के लिए विगत दो दिन से हैदराबाद में हूँ। मुझे पटना के नेपाली नगर और आसपास प्रशासन द्वारा की जा रही कारवाई के बारे में बताया गया है।

रविशंकर ने कहा कि ये काम संवेदनशीलता के साथ होना चाहिए था और अगर लोगों के पूरी तरह से बने हुए मकानों से उन्हें निकाल कर कारवाई हो रही है, तो ये पीड़ादायी है। लोगों की ये शिकायत कि उन्हें अपील का अवसर नहीं मिला तो ये गम्भीर मामला है। मेरी अपेक्षा होगी कि प्रशासन माननीय पटना हाई कोर्ट के 1995 के आदेश के आलोक में बनाए गए 2010 के क़ानून और 2014 के बनाए नियम के आलोक में अपना काम करे। मैंने प्रशासन को स्वयं इन तथ्यों के बारे में बोला है।

मालूम हो कि आवास बोर्ड की लगभग 21 एकड़ जमीन पर अवैध निर्माण किया गया है, जिसे खाली करवाकर हाईकोर्ट के जजों के लिए आवास का निर्माण होना है। नेपाली नगर में लगभग दर्जनों मकान ऐसे हैं, जो अवैध रूप से बनाए गए हैं। जिन्हें खाली कराने के लिए 45 दिन पहले नोटिस दिया गया था।

अपना आशियाना तोड़ने का विरोध करते हुए स्थानीय लोगों का कहना है कि हम लोग यहां 10 साल से रह रहे हैं और मकान बनाने के लिए जो भी जरूरी कागजी कार्रवाई थी, उसे हम लोगों ने पूरा करवाया था। बावजूद, इसके अब यह तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है। हालांकि, पटना डीएम ने जरूरी कागजात नहीं होने की बात कही है।