Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

30 जून : नवादा की मुख्य खबरें

50 प्रतिशत बच्चों को लगाये गये कोविड के टीके

नवादा : डीआईओ डाॅ0 अशोक कुमार ने बताया कि बिहार राज्य में कोविड के संक्रमण में तेजी आने से जिले में वांछित व्यक्तियों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। 12 से 14 साल के बच्चों को टीकाकरण सभी विद्यालय, संस्थानों भ्रमण टीम के द्वारा दिया जा रहा है। जिले में 01 लाख 20 हजार बच्चों को टीका देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. अबतक 50 प्रतिशत बच्चों को टीकाकृत कर दिया गया है।

डाॅ0 कुमार ने बताया कि लक्ष्य के अनुरूप शेष सभी बच्चों को टीकाकरण किया जाएगा। पिछले दिनाें वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों को 12 से 14 साल के सभी बच्चों को टीकाकरण करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया है। जिलाधिकारी श्रीमती उदिता सिंह के द्वारा सभी वंचित बच्चों को यथाशीघ्र शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने के लिए डीआईओ एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को कई निर्देश दिया गया है।

112 डायल करने पर, 20 मिनट में पहुंचेगी पुलिस, मुसिबत में फंसे लोगों को मिलेगा लाभ

नवादा : जिले के लोगों के लिए खुशखबरी है. अब नगर में चलेंगे इआरएसएस व जीपीएस से लैश 6 पुलिस वैन इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम के तर्ज पर 18 टीमें आप नवादा शहर में हैं और कोई मुसीबत में फंसे हैं तो दिल्ली मुंबई की तर्ज पर सिर्फ 112 डायल करें और अगले 15 से 20 मिनट में पुलिस आपके पास हाजिर रहेगी।

पुलिस जीपीएस और आपके मोबाइल लोकेशन से आपको खोज कर आप तक पहुंचेगी। इमरजेंसी रिस्पांस सपोर्ट सिस्टम के तहत काम करने वाली ये पुलिस टीमें विशेष इमरजेंसी रिस्पांस वाहन से लैस होगी। नवादा पुलिस को आधुनिक फीचर वाले 6 नए इमरजेंसी रिस्पांस वाहन हस्तगत हो गए है। जल्द ही यह पुलिस वैन शहर की सड़कों पर दौड़ती नजर आएगी।

फिलहाल इसका ट्रायल हो रहा है और वाहन चालकों को इस वाहन में दिये गये तकनीक के इस्तेमाल के लिए ट्रैनिंग दिया जा रहा है। बताया जाता है कि इन वाहनों के फंक्शनल हो जाने से पुलिस को तुरंत रिस्पांस लेने में मदद मिलेगी। इससे घटना के बाद पुलिस के विलंब से पहुंचने की शिकवा व शिकायत अब लोगों को नहीं रहेगी। पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव मंगला ने बताया कि इमरजेंसी रिस्पांस सिस्टम (इआएसएस) प्रोजेक्ट के तहत डायल 112 के लिए 6 वाहन और चालक जिला पुलिस को मिली है।

नगर थाना में होगा कंट्रोल रूम

एसपी डॉ गौरव मंगला ने बताया कि पुलिस मुख्यालय से यह सिस्टम ऑपरेट होगा। जबकि नगर थाना में जिला कंट्रोल रूम बनाया गया है। जिसका नोडल अधिकारी हेड क्वार्टर डीएसपी को बनाया गया है। डायल 112 नंबर वाले पुलिस क्विक रिस्पांस टीम के वाहन पर तीन शिफ्ट में पुलिसकर्मियों की ड‍्यूटी रहेगी। इसमें एक पुलिस पदाधिकारी, दो से चार की संख्या में पुलिस के जवान बारी-बारी से ड‍्यूटी करेंगे। इस वाहन पर जिन पुलिसकर्मियों की ड‍्यूटी लगाई जायेगी। वैसे पुलिसकर्मियों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है। इस वाहन पर वैसे पुलिसकर्मियों को तैनात किया जायेगा जो तकनीकी मामले में दक्ष होंगे।

ऐसे काम करेगी पुलिस क्विक रिस्पांस टीम

अगर कोई भी व्यक्ति 112 डॉयल करता है तो वह सीधे पटना में बने कंट्रोल यूनिट में अटेंड होगा। जहां से तत्काल नाम, पता, मोबाइल नंबर के साथ जिला मुख्यालय में बने कंट्रोल रूम को उपलब्ध कराया जायेगा। जहां से इमरजेंसी रिस्पांस वाहन में बैठे पुलिसकर्मियों को पूरा नाम-पता के साथ लोकेशन मिल जायेगा। जो तत्काल पीडित के मदद को पहुंचेगी।

अभी पुलिस के लिए 100, एम्बुलेंस के लिए 108 और आग लगने पर फायरबिग्रेड की मदद के लिए 101 नम्बर डायल करना पड़ता है। लेकिन अब इन आपातकालीन सेवाओं के लिए सिर्फ 112 नम्बर ही डॉयल करना होगा। यह व्यवस्था काफी हाईटेक है। ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) से इसे जोड़ा गया है। इससे फोन करनेवाले का लोकेशन भी उसके कॉल के साथ कमांड सेंटर को मिल जायेगा इससे रिस्पांस टाइम कम लगेगा।

बहन के साथ छेड़खानी का विरोध करने पर घर में घुसकर वार्ड सदस्य की पिटाई

नवादा : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़हीबिगहा गांव में घर में घुसकर कर लड़की के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर भाई की जमकर पिटाई कर दी। जख्मी को चिंताजनक हालत में सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। भाई श्रवण ने बताया कि घर में बहन और भाई थे 5 की संख्या में रहे मनचले घर में घुस बहन के साथ छेड़खानी करने लगे। विरोध करने पर भाई प्रदीप कुमार के साथ मारपीट किया।

जख्मी प्रदीप कुमार वार्ड सदस्य के सभी परिवार नानी घर गए थे। भाई और बहन दोनों घर में थे। परिजनों ने बताया कि इलाज करवाने के बाद थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाएंगे। गांव में मनचलों के द्वारा इस प्रकार की हरकत से गांव का नाम बदनाम किया जा रहा है।

डीएम ने किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण, सीएस समेत प्रबंधक को लगायी फटकार

नवादा : डीएम उदिता सिंह ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में अस्पताल में भर्ती मरीजों से अस्पताल के तरफ उपलब्ध करायी जाने वाली सुविधा से संबंधित पूछताछ की।मरीजों व उनके परिजनों ने अस्पताल की कुव्यवस्था की जानकारी डीएम को दी।

उन्होंने मरीजों व उनके परिजनों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन को व्यवस्था में अविलंब सुधार लाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही स्वास्थ्य प्रबंधक व अस्पताल अधीक्षक को कड़ी फटकार लगाते हुए व्यवस्था में सुधार नहीं होने पर दंडात्मक कार्रवाई की चेतावनी दी। मौके पर सदर एसडीएम समेत कई अधिकारी व कर्मी मौजूद थे।

डीएम ने किया सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण, स्टोर कीपर से मांगा स्पष्टीकरण

नवादा : श्रीमती उदिता सिंह जिला पदाधिकारी नवादा ने आज सदर अस्पताल के कई वार्डाें का औचक निरीक्षण किये और उपस्थित अधिकारियों को बेहतर ढ़ंग से समन्वय करते हुए कार्य करने का निर्दश दिया। श्रीमती सिंह ने इमर्जेंसी वार्ड, पैथोलाॅजी, महिला वार्ड, एसएनसीयू, रैन वसेरा, ऑक्सीजन प्लांट, ओपीडी, सेंट्रल मेडिकल स्टोर आदि का औचक निरीक्षण किया। मेडिकल स्टोर में सभी रजिस्टर का अवलोकन किये लेकिन अद्यतन रिपोर्ट नहीं पाया गया।

स्टोरकीपर कमलेश कुमार को अद्यतन रिपोर्ट नहीं दिखाने पर लगी फटकार। उन्होंने एक सप्ताह के अन्दर सभी आगत और निर्गत दवाओं का डेट के साथ अद्यतन प्रतिवेदन बनाने का सख्त निर्देश दिया। ओपीडी में निरीक्षण किया गया जिसमें रोगियों को बैठने और सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं थी। डाॅक्टरों और कर्मियों के कार्य कलाप पर असंतोष जताये। सिविल सर्जन डाॅ0 श्रीमती निर्मला कुमारी को सभी वार्डाें का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया।

स्टोरकीपर कमलेश से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सदर हाॅस्पीटल की स्थिति संतोषजनक नहीं है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि त्रिस्तरीय कमिटी बनाकर स्टोरकीपर में सभी दवाओं का जाॅच करायें। सदर अस्पताल के मेन काउन्टर के पास काफी गंदगी पायी गयी, जिसको यथाशीघ्र स्वास्थ्य प्रबंधक को हटाने का निर्देश दिया गया। सदर हाॅस्पीटल में कहीं पर भी साईनेज नहीं लगा हुआ था, जिससे आने वाले रोगियों को कठिनाई हो रही है। उन्होंने शौचालय, पेय जल एवं सभी वार्डाें को दिशा के साथ आकर्षक साईनेज लगाने का निर्देश दिया।

उन्होंने स्वास्थ्य प्रबंधक डीपीएम और अस्पताल प्रबंधक अनिल कुमार को कार्य कलाप में अपेक्षित सुधार लाने का निर्देश दिया। दोनों के कार्य कलाप पर असंतोष व्यक्त किया और ठीक से काम करने का नसीहत दिय। ओपीडी का निरीक्षण किया गया जहां डाॅक्टर नीरज कुमार को रोगियों को सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा उपलब्ध कराने का सख्त निर्देश दिया। निरीक्षण के समय तक 104 रोगियों की जाॅच की गयी थी। उन्होंने डाॅक्टर अशोक कुमार को प्रतिदिन भर्ती रोगियों का रजिस्टर जाॅच करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने सदर हाॅस्पीटल परिसर का निरीक्षण किये और गंदगी को साफ-सुथरा कर स्वच्छ बनाने के लिए सिविल सर्जन को कई निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने डाइलेसिस शाखा का औचक निरीक्षण किया जहां सफाई व्यवस्था से संतुष्ट हुए। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि स्क्रैप समान को यथाशीघ्र हटाएं। निरीक्षण के समय श्री उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर, एसीएमओ डाॅ0 बीपी सिंहा, डीआईओ डाॅ0 अशोक कुमार, श्री सत्येन्द्र प्रसाद जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी के साथ-साथ कई डाॅक्टर आदि उपस्थित थे।

डीएम समेत अधिकारियों ने किया 48 पंचायतों में योजनाओं की जांच

नवादा : मुख्य सचिव, बिहार, पटना के आदेश के आलोक में प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ एवं संवेदनशील बनाने के लिए पंचायतों में सरकार के विभिन्न प्रकार के कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की जाॅच की गयी। जिला स्तर, अनुमंडल स्तर एवं प्रखंड/अंचल स्तर के अधिकारियों के द्वारा जिले के 48 पंचायतों में विभिन्न प्रकार की योजनाओं का स्थलीय भ्रमण कर निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण कार्य के लिए सभी संबंधित अधिकारियों की एक-एक पंचायत आवंटित किया गया था। इसके तहत सभी संबंधित अधिकारी अपने निर्धारित पंचायतों में जाकर संबंधित योजनावार 15 विषयों पर जाॅचोपरान्त विहित प्रपत्र में संधारित करते हुए जाॅच प्रतिवेदन को आनलाईन के माध्यम से अपलोड किया गया। आगनबाड़ी केन्द्र, मनरेगा, पीडीएस, जल जीवन हरियाली, नल जल योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, आरटीपीएस काउन्टर एवं स्थानीय लोगों से विभिन्न योजनाओं के संबंध में फिडबैक प्राप्त किया गया।

मो0 नैय्यर एकबाल उप विकास आयुक्त नवादा के द्वारा नारदीगंज पंचायत, श्री उज्जवल कुमार सिंह अपर समाहर्ता कौआकोल-मंझला, डाॅ0 कारी प्रसाद महतो अपर समाहर्ता पकरीबरावां प्रखंड के पकरीबरावां उत्तरी, श्री उमेश कुमार भारती अनुमंडल पदाधिकारी नवादा सदर हिसुआ-चितरघट्टी, श्री आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली रोह-भट्टा पंचायत का जाॅच किया।

जाॅच दल के वरीय पदाधिकारी के रूप में मो0 नैय्यर एकबाल उप विकास आयुक्त को प्रतिनियुक्त किया गया था। जिलाधिकारी के द्वारा निर्देश के आलोक में उप विकास आयुक्त के द्वारा सभी 48 पंचायतों के योजनाओं के जाॅच का निरीक्षण और समन्वय किया।

वज्रपात से 42 वर्षीय महिला की मौत

नवादा : जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के परमा चौहान टोला निवासी लीला देवी उम्र 42 साल पति कृष्ण चौहान की वज्रपात से मौत हो गई। ग्रामीणों के अनुसार भैस चराने बघार गयी थी इसी क्रम में ठनका गिरने से हादसा हो गया।

पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बता दें जिले में वज्रपात से प्रतिदिन कहीं न कहीं पशु समेत पुरुष व महिला की मौत हो रही है।