Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश

Udaipur Murder Case : लग रहे ‘कन्हैया अमर रहें’ के नारे, गृह मंत्रालय ने दिए NIA को अहम निर्देश

दिल्ली : आतंकवादियों द्वारा राजस्थान के उदयपुर में कन्हैयालाल साहू की निर्मम हत्या को लेकर गृह मंत्रालय ने महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। इस हत्याकांड को लेकर मंत्रालय ने मामले की जांच NIA को सौंपी है। मंत्रालय ने यह बताया कि इस मामले में आतंकी साजिश और विदेशी हाथ होने के एंगल से भी जांच की जाएगी।

बुधवार सुबह को कन्हैयालाल का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंच गया है। उनके घर के बाहर हजारों की संख्या में लोग जुटे हुए हैं और ‘कन्हैया अमर रहें’ के नारे लगा रहे हैं। साथ ही जुटे लोग पुलिस के खिलाफ भी नारेबाजी कर रहे हैं।

विदित हो कि मंगलवार को रियाज मोहम्मद और मोहम्मद गौस के नाम के व्यक्ति ने दिनदहाड़े कपड़ा सिलवाने के बहाने कन्हैयालाल साहू का कत्लेआम कर दिया था। कातिलों ने PM मोदी को भी धमकी दी थी।

बता दें कि इस जघन्य अपराध के बाद उदयपुर में धारा 144 लागू है और इंटरनेट सेवा बंद है। सोशल मीडिया से लेकर तमाम नेता आपस में शांति से बनाये रखने की अपील कर रहे हैं। इसके साथ ही अजमेर शरीफ दरगाह के प्रमुख ने कहा कि देश मे तालिबानी मानसिकता वाले लोग को जगह नहीं दी जा सकती है। दोषियों पर जल्द सख्त से सख्त कार्रवाई हो।