छपरा : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ की सारण इकाई ने आज छपरा नगर निगम परिसर में एक प्रेसवार्ता कर जानकारी दी कि आगामी 30 दिसंबर को नगर निगम सभागार में शिक्षक संवाद कार्यक्रम का आयोजन कर जिला संघ का गठन किया जाएगा। जिला संघ संयोजक रामानुज सिंह, संतोष सुधाकर, संजीव कुमार, रविंद्र जी ने बताया कि इसके उद्घाटनकर्ता जिलाधिकारी होंगे। इस अवसर पर सारण प्रमंडलीय ओपेन शिक्षा के निर्देशक, जिला शिक्षा पदाधिकारी मुख्य अतिथि होंगे व जिला अध्यक्ष नगर परिषद, संघ के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र राय, महासचिव अजय कुमार कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। प्रेस वार्ता के दौरान बताया गया कि प्रदेश के चार लाख नियोजित शिक्षकों की समान काम, समान वेतन को लेकर सुप्रीम कोर्ट में जो मामला चल रहा है तथा जिसको लेकर बिहार सरकार टालमटोल कर रही है, उसको लेकर नियोजित शिक्षक आंदोलन करेंगे। इसमें बिहार के लगभग 4 लाख शिक्षक हिस्सा लेंगे। इस प्रेस वार्ता के दौरान शिक्षक नेता व सहयोगी के रूप में रविंद्र कुमार सिंह, हरि बाबा, सुमन सिंह, राजन मांझी, उपेंद्र राय, सुनील कुमार सिंह, अशोक सिंह, अरविंद सिंह, राजवर्धन सिंह, नीरज जी, सच्चिदानंद राय, हरेंद्र सिंह, धर्मेंद्र कुमार, ओम प्रकाश, राजशेखर चंद्रकांत, सकलदीप आदि उपस्थित रहे।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity