Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट राजपाट

विस के बाद विप में भी राबड़ी देवी के नेतृत्व में हंगामा, ‘ कहां है मेरा रोज़गार’ का उठा सवाल

पटना : बिहार विधानसभा के साथ ही साथ विधानमंडल मानसून सत्र के तीसरे दिन यानी मंगलवार को विधान परिषद में भी एक बार फिर से हंगामा देखने को मिला।

दरअसल, मानसून सत्र के तीसरे दिन विपक्ष के तेवर अग्नीपथ योजना को लेकर काफी कड़क नजर आ रहे हैं। विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होने के पहले राजद के सदस्यों ने विधान परिषद पोर्टिको में प्रदर्शन किया है। विधान परिषद की कार्यवाही शुरू होने के बाद सदन में भी राजद के विधान पार्षद अग्नीपथ योजना को लेकर विरोध जताते नजर आए।

बिहार राजद नेत्री और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी खुद अग्निपथ योजना का विरोध का नेतृत्व करती नजर आई। इस दौरान राबड़ी देवी हाथों में पोस्टर लिए विरोध कर रही थी। इस पोस्टर पर लिखा था, कहां है मेरा रोज़गार? साथ ही उसपर छोटी अक्षरों में यह भी लिखा हुआ था कि बेरोज़गारी से देश का नौजवान कब तक जूझता रहेगा? दर दर युहीं कब तक भटकता रहेगा।

वहीं, इस विरोध के बारे में सवाल करने पर राबड़ी देवी ने कहा कि जिन छात्रों को विरोध करने के लिए जेल में बंद कर दिया गया है, उन्हें जल्द से जल्द रिहा किया जाए। मुझे यह मालूम है कि यह सरकार अग्निपथ योजना को वापस नहीं लेने वाली है, लेकिन इस योजना का विरोध कर रहे जिन युवाओं को गिरफ्तार किया गया है उन्हें तुरंत रिहा किया जाए।साथ ही कई ऐसे छात्र हैं, जिनके खिलाफ बेवजह FIR दर्ज कराई गई है, उसे भी वापस लिया जाए।