Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

चम्पारण बिहार अपडेट

अगलगी में भैंस समेत दो घर जलकर राख

मोतिहारी। पूर्वी चंपारण अंतर्गत फेनहारा प्रखंड के कालूपाकड़ गांव में देर रात आग लगने से दो घर जलकर राख हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात करीब नौ बजे गांव के धूपा मुखिया के घर से आग की लपटें उठने लगीं और देखते—देखते बगल में स्थित उसके भाई चंदर मुखिया का घर भी आग की चपेट में आ गया। प्रत्यक्षदर्शी कुश कुमार ने बताया कि धूपा मुखिया के घर में भैंस बंधी थी। उसके लिए अलाव जलाकर सब सोने चले गए। थोड़ी देर बाद ही भैंस द्वारा अलाव में पैर मारने के कारण फूस की दीवार में आग लग गई और तेजी से पूरे घर को चपेट में ले लिया। इस क्रम में घर में बंधी भैंस बुरी तरह जल गई। दोनों घरों में रखे चावल और गेहूं के भंडार जल गए। इसके अलावा चारपाई, कपड़े व अन्य कई घरेलू सामान भी जलकर खाक हो गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, जिस घर में आग लगी, उसके ऊपर कदम पेड़ की शाखाएं फैली हैं, जिस कारण आग की चिंगारियां उड़कर फूस के अन्य घरों पर नहीं पड़ीं, अन्यथा दर्जनों घर जलकर राख हो जाते।
आग लगने की सूचना मिलते ही पकड़ीदयाल अनुमंडल से दमकल रवाना हुआ। लेकिन, दमकल दस्ते के पहुंचने के पहले ही आग पर काबू पा लिया गया था। रात में स्थानीय थाना से पुलिस बल मौके पर पहुंची।
अगले दिन यानी शुक्रवार को क्षेत्र के दौरे पर आए राज्य के सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने पीड़ित परिवारों से मुलाकात की और तत्काल राहत की व्यवस्था की। साथ ही मंत्री ने घर जलने की क्षतिपूर्ति कराने का आश्वासन भी दिया।