Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

नीतीश सरकार में महा जंगलराज, अपराधी मचा रहे मौत का तांडव

पटना : बिहार में लगातार बढ़ रही आपराधिक घटनाओं को लेकर एक बार फिर से लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है।उन्होंने कहा कि सरकार चाहे सुशासन का लाख दावा कर ले लेकिन बिहार में महा जंगलराज है। उन्होंने कहा कि बिहार में हर रोज लूट हत्या और बलात्कार जैसी घटनाएं हो रही है।

अपराधियों में कानून और प्रशासन का डर खत्म

दरअसल,चिराग पासवान शनिवार को हाजीपुर में हत्या की घटना के बाद पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। इसी दौरान उन्होंने बिहार सरकार और नीतीश कुमार को अपने निशाने पर लिया।चिराग पासवान ने कहा कि बिहार में अपराधी मौत का तांडव मचा रहे हैं। अपराधियों में कानून और प्रशासन का डर खत्म हो गया है।

चिराग पासवान ने कहा कि यदि बिहार में अपराध रोकना है तो अपराधियों को गिरफ्तार कर फांसी पर लटकाना होगा तब जाकर अपराध पर नियंत्रण हो पाएगा। अभी अपराधियों को प्रशासन का कोई डर नहीं है। अपराधी बेहिचक अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि तमिलनाडु, केरला जैसे राज्य में 100 में से 90 अपराधियों पर करवाई होती है। बिहार में सिर्फ 6 या 7 अपराधियों पर करवाई की जाती है, और वह भी साक्ष्य के अभाव में छूट जाते हैं।

चिराग ने कहा कि बिहार में किसी भी एक हत्या में अपराधियों को सजा और फांसी पर नहीं लटकाया गया, इसलिए अपराध बढ़ा हुआ है। बिहार में जल्द से जल्द बड़ी कार्रवाई करने के लिए अपराधियों को पकड़ कर फांसी पर लटकाने की जरूरत है।

गाैरतलब हो कि, चिराग पासवान बिहार के हाजीपुर पहुंचे थे। जहां वो बीते 22 जून को अपराधियों द्वारा व्यवसाई की गोली मारकर हत्या के पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इसी दौरान उन्होंने राज्य सरकार पर हमला बोलते हुए अपील की अपराधी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर सलाखों के पिछे भेजा जाए।