Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured बिहारी समाज राजपाट

जातीय जनगणना पर JDU का आभार यात्रा, पूरे देश में कराने की उठी मांग

पटना : जाति आधारित जनगणना पर बिहार सरकार के फैसले को लेकर जनता दल यूनाइटेड ने शनिवार को प्रदेश भर में आभार यात्रा निकाली। यह आभार यात्रा में जदयू नेता उपेंद्र कुशवाहा, बिहार सरकार भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, लेसी सिंह के नेतृत्व में जेपी गोलंबर से कारगिल चौराहे तक निकाली गई।

वहीं,इस यात्रा को लेकर उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार में जातीय जनगणना सबसे ज्यादा जरूरी है। जातीय जनगणना को लेकर किया गया फैसला एतिहासिक है, इससे समाज के सभी वर्गों के जरूरतमंदों के लिए योजनाएं बनाई जा सकेंगी। यात्रा निकाली है।उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना पूरे देश में होनी चहिए।

केंद्रीय मंत्री रहते हुए नीतीश कुमार ने उठाई थी मांग

वहीं, मंत्री अशोक चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का धन्यवाद जताते हुए कहा कि नीतीश कुमार केंद्र में जब मंत्री थे तभी से इसकी मांग करते रहे हैं। अब जब यह फैसला हुआ है तो जेडीयू के तमाम कार्यकर्ता बिहार भर में आभार जता रहे हैं। जातीय जनगणना को लेकर निकाली गई आभार यात्रा में जेडीयू कार्यकर्ताओं ने ढोल नगाड़े बजा कर और मिठाइयां बांट कर खुशियां मनाई। उपेंद्र कुशवाहा ने पार्टी कार्यकताओं के साथ कारगिल चौराहे पर केक काट कर जश्न मनाया और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का आभार जताया।

गौरतलब हो कि, जातीय जनगणना को लेकर जदयू और राष्ट्रीय राजद के बीच श्रेय लेने की होड़ लगी है। राजद इसे तेजस्वी यादव के प्रयासों का नतीजा बता रही है। पार्टी का कहना है कि तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे पर लगातार केंद्र और बिहार सरकार पर दबाव बनाया जिसके कारण यह फैसला हो पाया। तेजस्वी यादव के कारण ही सीएम नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने दिल्ली गए।

बहरहाल, देखना यह है कि जब-जब द्वारा निकाले गए आभार यात्रा के बाद तेजस्वी यादव की क्या प्रतिक्रिया होती है और वह जाति आधारित जनगणना को लेकर जो अब तक बढ़त बनाए हुए थे उस पर वापस से बढ़त किस तरह बनाते हैं।