6 जुलाई को होगी रद हुई बिहार B.ED प्रवेश परीक्षा, समय में कोई परिवर्तन नहीं

0

पटना : बिहार के शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालयों (बीएड कालेजों) में नामांकन के लिए प्रत‍ियोगिता परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा कर दी गई है। अब यह परीक्षा जुलाई माह के पहले सप्ताह यानी 6 जुलाई को आयोजित होगी। इस परीक्षा के लिए पहले से जारी एडमिट कार्ड ही सर्वमान्य होगा।

एक लाख 91 हजार आवेदन

बता दें कि, राज्‍य के 3500 संस्‍थानों में 34 हजार से अधिक सीटों पर नामांकन के लिए एक लाख 91 हजार आवेदन आए हैं। इसके लिए राज्य के बीएड कालेजों में नामांकन के लिए 23 जून को संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीईटी बीएड -2022) परीक्षा होनी थी। लेकिन, उससे पहले बिहार में अग्निपथ योजना को लेकर छात्रों द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाने लगा और कई मार्ग में ट्रेन को भी स्थगित कर दिया गया था जिसके बाद यह निर्णय लिया गया था कि यह परीक्षा 23 तारीख को रद्द की जाती है। जब तलक समान हो चुका है सभी कुछ पटरी पर आ चुका है तब यह निर्णय लिया गया है कि अब यह परीक्षा 6 जुलाई को आयोजित करवाई जाएगी।

swatva

सबसे अधिक परीक्षा केंद्र पटना शहर में

गौरतलब हो कि, बीएड इंट्रेंस टेस्ट में शामिल होने के लिए अभ्यर्थियों से सबसे अधिक पटना शहर को परीक्षा केंद्र के लिए चयन किया है। राज्य भर से एक लाख 89 हजार 181 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इसमें पटना में 53,833, मुजफ्फरपुर 27,236, दरभंगा में 24,134, पूर्णिया 11,358, मधेपुरा 11,337, मुंगेर 6,941, आरा 9,973, भागलपुर 13,100, छपरा 6,946, गया 16,476, हाजीपुर 7,847 एवं मधेपुरा शहर में परीक्षा केंद्र के लिए 11,337 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है।

समय में परिवर्तन नहीं

सीईटी बीएड 2022 परीक्षा 6 जुलाई को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच आयोजित होगी। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट- biharcetbed-lnmu.in पर सीईटी-बीएड के संबंध में आधिकारिक नोटिस देख सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here