Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज

बदलते दौर में है भारत को अग्निवीरों की ज़रुरत : अजीत डोभाल

नई दिल्ली : राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने “अग्निपथ योजना” को बेहद ही जरूरी बताते हुए कहा कि इस योजना वापस नहीं किया जाएगा। क्योंकि बेहतर कल के लिए आज यह बदलाव ज़रूरी है। अजीत डोभाल ने ANI को दिए इंटरव्यू में कहा कि जो हम कल कर रहे थे, अगर आगे भी भविष्य के लिए वही जारी रखते हैं तो हम सुरक्षित रहेंगे यह जरूरी नहीं है। यदि हमें कल की तैयारी करनी है, तो हमें बदलाब आवश्यक है। क्योंकि, भारत में और भारत के चारों तरफ का माहौल बदल रहा है।

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में बताया कि जब 2014 में सत्ता में आये प्रधानमंत्री बने तो उनकी प्राथमिकता थी कि भारत को कैसे सुरक्षित और मजबूत किया जा सके। इसको लेकर उन्होंने कई महत्वपूर्ण बदलाब भी किये आज के कल के सैनिक जिसकी कल्पना भी नहीं कर सकते थे वैसे बदलाब किये। “CDS” का मुद्दा लगभग 25 सालों से पड़ा हुआ था उसको हल किये। इसलिए कहते है कि आज अग्निपथ कोई स्कीम नहीं है आज भारत में और भारत के चारों तरफ के माहौल को देखते हुए देश को इसकी आवश्यकता है।

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने आगे कहा कि पिछले 8 सालों में बहुत सारे बदलाब और सुधार हुए हैं। जो CDS का मुद्दा 25 साल से पड़ा हुआ था उसको लागू किया गया। यह केवल राजनीतिक इच्छाशक्ति न होने के वजह से इसको अमल में नहीं लाया जा सका था। आज हमारे डिफेंस एजेंसी की अपनी स्पेस की स्वतंत्र एजेंसी है। भारत में बनी AK-203 के साथ नई असॉल्ट राइफल को भी आज सेना में शामिल किया जा रहा है। यह दुनिया की सबसे अच्छी असॉल्ट राइफल है और भी कई सैन्य उपकरणों में बहुतों प्रगति की जा रही है।

अग्निपथ भर्ती योजना पर अजीत डोभाल ने कहा कि अकेले अग्निवीर पूरी आर्मी कभी नहीं होंगे, अग्निवीर सिर्फ पहले 4 साल में भर्ती किए गए जवान होंगे। बाकी सेना का बड़ा हिस्सा अनुभवी लोगों का होगा, जो अग्निवीर नियमित होंगे उन्हें 4 साल बाद कठिन ट्रेनिंग दी जाएगी।