Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending झारखण्ड देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

बनारस में फंसे बिहार आने वाले यात्री, पटना जनशताब्दी समेत 12 ट्रेनें रद्द

पटना/रांची : सेना में भर्ती की नयी योजना अग्निपथ स्कीम के विरोध में शुरू हुआ छात्रों का हिंसक उपद्रव आज शनिवार को भी रेलवे के लिए बहुत भारी पड़ रहा है। ट्रेनों, स्टेशनों और रेल संपत्तियों पर हमले बदस्तूर जारी हैं। इस कारण विभिन्न रूटों पर आने वाले स्टेशनों पर बड़ी संख्या में यात्री फंसे हुए हैं। बनारस में बिहार आने वाले हजारों यात्री वहां स्टेशन पर जमा हैं लेकिन उन्हें कोई ट्रेन नहीं मिल पा रही। उधर इंडियन रेलवे ने आज शनिवार को रांची मंडल की 12 ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है।

जानकारी के अनुसार रेलवे ने रांची रेल मंडल से संचालित पटना—रांची जनशताब्दी, पटना—हटिया एक्स., हटिया—इस्लामपुर एक्सप्रेस, हावड़ा—रांची शताब्दी, रांची—हावड़ा शताब्दी, गोरखपुर—हटिया मौर्य एक्स., आनंदविहार—रांची संपर्क क्रांति, पूर्णिया कोर्ट—हटिया एक्स., इस्लामपुर—हटिया एक्स., रांची—दुमका एक्स और रांची—गोड्डा एक्सप्रेस को आज 18 जून को रद्द कर दिया है।

इधर वाराणसी के कैंट स्टेशन से खबर मिली है कि वहां यात्रियों की भारी भीड़ मौजूद है। इनमें से अधिकतर को बिहार जाना है। ये सभी यात्री विरोध—प्रदर्शनों के चलते कैंसल हुए ट्रेनों से अमृतसर, दिल्ली से पहुंचे हैं। इन्हें बिहार जाने के लिए कोई गाड़ी नहीं मिल पा रही है। रेलवे अपनी तरफ से यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने की फिलहाल कोशिश कर रहा है।