Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

अग्निपथ स्कीम को लेकर बुलाई गई बंद को ‘हम’ का समर्थन

पटना : देशभर में अनिपथ योजना को लेकर उठे विवाद के बाद बिहार में इस स्कीम को वापस लेने की मांग उठनी शुरू हो गई है। छात्रों द्वारा कई जिलों में इसको लेकर उग्र प्रदर्शन किया जा रहा है। वहीं, अब इस प्रदर्शन को राजनीतिक समर्थन भी मिलना शुरू हो गया है। जहां राजद, वामदल, कांग्रेस, जदयू और हम द्वारा इस स्कीम को वापस लेने की मांग उठाई जा रही है। तो वहीं, अब छात्रों द्वारा बुलाई गई भारत बंद को भी राजद और वामदलों का समर्थन के साथ ही साथ हम का भी समर्थन मिल गया है।

मालुम हो कि,अग्निपथ स्कीम के खिलाफ विभिन्न छात्र संगठनों ने 18 जून को बिहार बंद बुलाया है। राजद और वामदलों के बिहार बंद को समर्थन दिए जाने के बाद सरकार की सहयोगी हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा ने भी बिहार बंद को अपना सैद्धांतिक समर्थन दे दिया है।

दरअसल, बिहार एनडीए के सहयोगी दल हम के सुप्रीमो जीतनराम मांझी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है।मांझी ने कहा है कि अग्निपथ योजना को लेकर हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा देश के युवाओं के साथ है। उन्होंने कहा कि हम पार्टी 18 जून को बुलाए गए बंद का सैद्धांतिक समर्थन करती है। उन्होंने युवाओं से अपील की है कि वे शांति बनाए रखे।

गौरतलब हो कि,सेना में भर्ती की अग्नीपथ स्कीम के विरोध में बिहार में बबाल लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस बबाल का आज तीसरा दिन है। इसके तहत प्रदेश प्रदर्शनकारियों द्वारा ट्रेनों को निशाना बनाया जा रहा है। वहीं, इस आंदोलन की आड़ में कुछ लोगों द्वारा पुलिस,भाजपा नेता और भाजपा कार्यालय को भी निशाना बना रहे हैं।