BJP अध्यक्ष जायसवाल के घर सिलेंडर बम फेंका, डिप्टी CM के घर भारी तोड़फोड़

0

पटना : सेना भर्ती की अग्निपथ स्कीम पर बिहार के युवा बुरी तरह भड़के हुए हैं। आज शुक्रवार को भी पूरे बिहार में ट्रेनों के अलावा भाजपा नेताओं को निशाना बनाया गया। बेतिया से खबर मिली है कि वहां आक्रोशित छात्रों ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल और बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी के घरों पर हमला कर दिया। भड़के युवाओं ने जहां डॉ. जायसवाल के घर को धमाके से उड़ाने और उसमें आग लागाने के लिए जलता हुआ सिलेंडर फेंका, वहीं डिप्टी सीएम रेणु देवे के घर पर जबर्दस्त तोड़फोड़ की।

भाजपा नेताओं के घरों को जलाने की कोशिश

जानकारी के अनुसार छात्रों ने दोनों भाजपा नेताओं के घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में भारी तोड़फ़ोड़ की। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष जायसवाल के घर पर सिलेंडर से हमला किया गया है। उपद्रवियों ने उनके घर पर गैस सिलेंडर फेंका। हालांकि सुरक्षाकर्मियों ने शीघ्र सिलेंडर की आग को बुझाकर वहां विस्फोट से बचा लिया। डॉ संजय जायसवाल ने कहा कि मेरे घर पर हमला करने वालों को मैं पहचानता हूं। सीसीटीवी में सभी उपद्रवी कैद हैं। मेरे घर को किरोसिन तेल और मोबिल से जलाने की कोशिस की गई है। सिलेंडर बम से घर उड़ाने की कोशिश की गई। पूरी साजिश के तहत मेरे घर पर हमला हुआ है।

swatva

अग्निपथ से खफा युवाओं का बेतिया में हंगामा

अग्निपथ योजना से गुस्साये छात्रों के एक दूसरे गुट ने बेतिया में ही बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी के पैतृक आवास पर हमला कर दिया। जानकारी के अनुसार उनके आवास को भारी नुकसान पहुंचा है। युवाओं ने डिप्‍टी सीएम के घर को जलाने की भी कोशिश की। घर के बाहर खड़ी गाड़ि‍यों मेंं जबरदस्त तोड़फोड़ की गई हैै। रेणु देवी इस समय पटना में हैं लेकिन उनके कई परिजना अभी बेतिया वाले घर में ही हैं। रेणु देवी ने कहा कि छात्रों को उकसाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here