स्वास्थ्य उपकेन्द्र भवन पथराही धता टोल को कराया अतिक्रमण मुक्त, पर नहीं हुए अन्य केन्द्र अतिक्रमण मुक्त
मधुबनी : जिले के लदनियां में सीओ निशिथ नन्दन ने बुधवार को पथराही धता टोला स्थित स्वास्थ्य उपकेन्द्र को अतिक्रमण मुक्त कराया है। सीओ के मुताबिक पथराही धता टोला स्थित स्वास्थ्य उपकेन्द्र को स्थानीय लोगों ने भूसा गोदाम के रूप में उपयोग कर रहे थे, जिससे स्वास्थ्य कर्मी एवं इलाज के लिए बाहर से आये रोगियों को भारी दिक्कत का सामना करने पड़ते थे।
उन्होंने बताया कि इससे पूर्व योगिया एवं पद्मा स्वस्थ्य केन्द्र को अतिक्रमण मुक्त कराये गये हैं। वहीं दस श्य्या वाले स्वस्थ्य केंद्र मिर्जापुर एवं छः श्य्या वाले अस्पताल पिपराही का भी हालात अच्छी नहीं है। जबकि कुमरखत पूर्वी पंचायत के पथलगाढ़ा मध्य विद्यालय के बगल में अवस्थित प्राथमिक स्वास्थ्य उपकेंद्र का वर्षों से अर्धनिर्मित ओपीडी में जलावन, एवं भूसा भर दिया गया है।
सरकार एवं विभागीय अधिकारियों के द्वारा अर्धनिर्मित ओपीडी पर आज तक सवाल या कार्रवाई नहीं कर सका है। पथलगाढ़ा स्वास्थ्य उपकेंद्र पर किसी चिकित्सक का प्रतिनियुक्ति नहीं हुआ है। मात्र एक एएनएम के सहारे लोगों के हित के विरुद्ध अस्पताल चलाने का खानापूरी कर रहा है। जबकि एएनएम का प्रतिनियुक्ति प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लदनियां में भी है। कारण टीकाकरण अभियान के अतिरिक्त कभी नहीं केंद्र पर नहीं आते है। इस बाबत पूर्व पंचायत समिति सदस्य राम कुमार यादव ने इन सभी समस्या को देखते हुए सरकार एवं विभागीय अधिकारियों से जांच की मांग किया है।
पुलिस ने एक फरार वारंटी को किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल
मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के शान्ति चौक सरिसव से दिब्या गस्ती के दौरान एक फरार वारंटी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान लदौत गाँव के उदगार मुखिया के रूप में की गई है।
इस बाबत पूछे जाने पर पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष बेनीपट्टी सीता राम प्रसाद ने बताया कि बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के लदौत गांव निवासी उदगार मुखिया के खिलाफ न्यायालय में मामला चल रहा है, जिसमें वह काफी दिनों से फरार चल रहा था। जिसपर न्यायालय द्वारा गैरजमानतीय वारंट भी जारी था, जिसे अभियान के तहत धर दबोचा गया। पकड़े गये वारंटी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
मेघवन पंचायत के वार्ड 9 में नहीं मिल रहा है लोगों को नल जल का पानी
मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी प्रखण्ड क्षेत्र के मेघवन पंचायत के वार्ड संख्या-9 में मुख्यमंत्री सात निश्चय पेयजल योजना महीनों से बन्द पड़ा है। लाभुकों को जलापूर्ति नहीं कि जा रही है, और सरकार पीठ थपथपा रही है कि बिहार भर में पेयजल योजना से लोग लाभान्वित हो रहे हैं। लेकिन धरातल पर स्थिति ठीक इसके विपरीत है। योजना के नाम पर बड़े पैमाने पर सरकारी राशि का लूट हो रहा है।
स्थानीय लोगों ने बताया कि सम्पूर्ण मेघवन पंचाय में शायद ही किसी वार्ड में नल जल योजना से पानी लोगों को दिया जा रहा है, बाकी सभी वार्डों में विभिन्न कारणों से पानी बन्द है।वार्ड संख्या-9 के वार्ड सदस्य जगदीश साफी ने बताया कि कई जगहों पर पाइप क्षतिग्रस्त है, जिस कारण पानी लगभग एक माह से इस वार्ड में बन्द है।
वहीं मेघवन पंचायत के वार्ड संख्या-11 के लोगों ने बताया कि पंचायत प्रतिनिधि केवल अपनी चांदी काटने में विलीन हैं, और जनता का कोई ख्याल नहीं है। इक्का-दुक्का वार्डों में नल-जल सुचारू रूप से चल रहा है, बाकी जगहों पर केवल स्ट्रेक्चर खड़ा कर के छोर दिया गया है। कई वार्डों में तो अब तक नलजल से पानी कैसे आता है, लोगों को पता भी नहीं है।
विगत दिनों आये तेज आंधी तूफान ने मेघवन पंचायत के दो वार्डों के टंकी को उड़ाकर अपने साथ ले जाने के कारण भी उक्त जगहों पर अब तक नई टंकी नहीं लग पाई है, जिस वजह से वहाँ भी लोगों के लिए आजतक जलापूर्ति ठप है। स्थानीय लोगों को इंतजार है कि कब पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की नींद खुलेगी और सरकार के सात निश्चय योजना से मेघवन पंचायत के लोगों को कब तक पानी मिल पायेगा?
पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम में जिले भर के जनप्रतिनिधि हुए शामिल
मधुबनी : जिले के खुटौना में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम में क्षेत्र संख्या 38 के जिला परिषद भूषण कुमार साह अपने क्षेत्र के समस्याओं को लेकर डीएम और डीडीसी औपचारिक मुलाकात किए। इस मौके पर श्री साह ने यह भी कहा कि मेरे क्षेत्र में सबसे पहले शिक्षा और स्वास्थ्य जोर देकर बेहतर करने की कोशिश की पहल की। साथ ही जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने आश्वासन दिए बहुत जल्द समस्याओं का समाधान करेंगे। वहीं, डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा की हमने खुटौना का निरीक्षण किया है और मैंने स्थानीय पदाधिकारी को निर्देश दिया सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान होगा।
पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम में जिले भर के जनप्रतिनिधि हुए उपस्थित
मधुबनी : जिले के खुटौना में नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम में क्षेत्र संख्या 38 के जिला परिषद भूषण कुमार साह अपने क्षेत्र के समस्याओं को लेकर डीएम और डीडीसी औपचारिक मुलाकात किए। इस मौके पर श्री साह ने यह भी कहा कि मेरे क्षेत्र में सबसे पहले शिक्षा और स्वास्थ्य जोर देकर बेहतर करने की कोशिश की पहल की। साथ ही जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने आश्वासन दिए बहुत जल्द समस्याओं का समाधान करेंगे। वहीं, डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने कहा की हमने खुटौना का निरीक्षण किया है और मैंने स्थानीय पदाधिकारी को निर्देश दिया सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान होगा।
सेना भर्ती परीक्षा को लेकर युवाओ का प्रदशर्न
मधुबनी : शहर के व्यस्तम थाना चौक पर सैकड़ों आक्रोशित युवाओ ने सेना भर्ती परीक्षा की मांग एवं अग्निपथ योजना के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। इस दौरान सरकार विरोधी नारे एवं मांगे पूरी करो, नहीं तो दे देंगे जान का युवाओ द्बारा नारा लगाया गया। बताते चले की प्रदर्शन के दौरान युवाओ ने आवागमन व्यवस्था को पूरी तरह बंद कर दिया। जगह-जगह टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया। आवागमन ठप होने से लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ा। युवाओं ने बताया की पिछले दो सालो मे कोरोना महामारी के चलते सेना भर्ती परीक्षा आयोजित नहीं हुई, जिसके चलते कई युवा अपनी निर्धारित उम्र सीमा को पार कर गये है। वहीं कई युवा जो सेना भर्ती की उम्मीद लिए बैठे है, उन्हें निराशा हाथ लग रही है।
आपको बता दे की देश भर में जगह जगह युवा कुछ समय से सेना में भर्ती को खोलने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। ये वही युवा हैं, जो पिछले दो साल से भर्ती खुलने का इंतज़ार कर रहे थे। इन प्रदर्शनों के पीछे की वजह उनकी बढ़ती हुई उम्र है।दरअसल पिछले दो सालों में ऐसे बहुत से युवा हैं, जो भर्ती की प्रतीक्षा करते-करते ओवर एज हो चुके हैं और कुछ इस साल तक ओवरएज हो जाएंगे। इसी बात को लेकर सभी युवा परेशान हैं। सेना भर्ती खोलने के लिए युवा प्रदर्शन कर रहे हैं। जगह जगह हो रहे इन आन्दोलनों में यही मांग की जा रही है की सेना में भर्ती खोली जाएँ।
युवाओं का मानना है की जब अन्य सभी परीक्षाएं आयोजित की जा रही हैं, तो सेना भर्ती में देरी क्यों हो रही है। इस बारे में अपनी आवाज़ सरकार तक पहुंचाने के लिए आंदोलन और प्रदर्शन जारी हैं। बता दें की वर्तमान में रक्षा बलों के तीनों सेना में सवा लाख से भी अधिक की रिक्तियां है, जो कि पिछले दो वर्षों से सेना भर्ती न होने से अभी भी रिक्त हैं। इस बीच हज़ारों की संख्या में इच्छुक अभ्यर्थी इन दो सालों में ओवर एज हो चुके हैं।
बताते चले की सेना में भर्ती होने के लिए कम से कम 18 वर्ष की आयु होना आवश्यक है, और इसके लिए अधिकतम आयु सीमा 23 वर्ष रखी गयी है। सेना भर्ती की प्रतीक्षा कर रहे कुछ युवाओं की भर्ती की उम्र निकल चुकी है।
पंचायत प्रतिनिधियों ने उन्मुखीकरण कार्यक्रम में लिया भाग
मधुबनी : जिले के अंधराठाढ़ी में पंचायत राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों ने गुरुवार को आयोजित उन्मुखीकरण संवाद कार्यक्रम में भाग लिया। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वेब लाइव कास्ट के जरिये नव निर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों और विभागीय कर्मियों के साथ संवाद किया और उनको अच्छे प्रतिनिधि बनने के लिए कुछ टिप्स भी दीं। यह कार्यक्रम प्रखण्ड मुख्यालय और ग्राम पंचायत कार्यालयों में आयोजित था।
प्रखण्ड मुख्यालय में अयोजित इस कार्यक्रम में प्रमुख,उप-प्रमुख, पं.स.स., प्रखंड विकास पदाधिकारी, पीआरओ और अन्य प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियो और कर्मियों ने हिस्सा लिया। वहीं, पंचायतों में हुए कार्यक्रमों मुखिया, उप-मुखिया, सरपंच, उप-सरपंच वार्ड सदस्य, पंच के अलाबे एकॉउंटेंट आदि ने भाग लिया था। कार्यक्रम के खत्म होने के बाद प्रमुख पूनम देवी ने बताया कि कार्यक्रम बहुत सफल रहा, मुख्यमंत्री की बात ज्ञानबर्धक थी। अनुसरण करने बाले पंचायत प्रतिनिधि बहुत सफल रहेंगे।
चार पियक्कड़ के साथ एक शराब धंधेबाज गिरफ्तार भेजा जेल
मधुबनी : जिले के खजौली थाना पुलिस ने संध्या गश्त के दौरान थाना क्षेत्र के खजौली बाजार स्थित सन्तु चौक पर करवाई करते हुए चार पियक्कड़ सहित एक कारोबारी को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वही गिरफ्तार पियक्कड़ की पहचान थाना क्षेत्र के मंगती गांव निवासी सोहन दास, चतरा निवासी विकास पासवान, मनियरवा गांव निवासी सुरेंद्र पासवान और उसी गांव के भोला सिंह के रूप में हुआ है।
वही गिरफ्तार पियक्कड़ के निशानदेही पर 3 सौ एमएल के 12 बोतल देशी नेपाली शराब के साथ एक कारोबारी को भी गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। गश्ती दल का नेतृत्व कर रहे एएसआई चरित्र राम ने बताया कि बुधवार की संध्या गस्त के दौरान संतु चौक पहुचने पर देखा कि चार लोग शराब की नशे में धुत होकर घूम रहा है। शक होने पर जब चारों को रोक कर पूछताछ किए, तो सभी ने बताया कि हां हम लोग शराब पिए है। पूछने पर उन चारों पियक्कड़ ने बताया कि स्टेट बैंक के सामने सड़क से पश्चिम गली में बिक रहा है।
पुलिस ने पियक्कड़ के निशानदेही पर स्टेट बैंक के पश्चिम गली में छापेमारी कर 12 बोतल शराब के साथ शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार शराब कारोबारी की पहचान खजौली गांव निवासी मो० समद के रूप में हुआ है। वही मो० समद के पास से पुलिस ने 48 सौ रुपया भी बरामद कर पुलिस ने जब्त कर लिया। वही थानाध्यक्ष अजीत प्रसाद सिंह ने बताया कि बुधवार की शाम संध्या गश्ती के दौरान गिरफ्तार चार पियक्कड़ और शराब कारोबारी को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
करंट की चपेट में आने से एसएसबी जवान की मौत
मधुबनी : जिला के हरलाखी थाना क्षेत्र के पिपरौन गांव स्थित भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 48वीं वाहिनी के एसएसबी कैम्प की एक जवान की गुरुवार की सुबह स्नान करने के दौरान करंट की चपेट में आने से एसएसबी जवान की मौत हो गई। वही मृत एसएसबी जवान की पहचान भोजपुर जिला अंतर्गत कोइबल थाना क्षेत्र के महादेव चक निवासी पच्चीस वर्षीय राहुल कुमार के रूप बताये गए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार की सुबह पिपरौन कैम्प में ही कपड़े सुखाने जा रहा था, जहां पैर फिसलने पर अपना संतुलन खो बैठा और बचाव में बिजली की कवरिंग तार को पकड़ लिया, इसी क्रम में तार टूट गया। आनन-फानन में एसएसबी जवानों ने उसे वाहन में लेकर उमगांव के सीएचसी में भर्ती कराया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही घटना की सूचना मिलते ही एसएसबी के वरीय अधिकारी पहुंच कर पुरी घटना की जानकारी ली। वही सुचना मिलते ही हरलाखी थानाध्यक्ष अनोज कुमार दल-बल के साथ सीएचसी उमगांव पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मधुबनी भेज दिया।
शराब कारोबारी हुआ गिरफ्तार, भेजा गया जेल
मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल की अरेर थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के धकजरी गांव से एक शराब कारोबारी को गिरफतार किया है। पकड़े गए शराब कारोबारी की पहचान थाना क्षेत्र के धकजरी निवासी प्रकाश महतो के रूप में की गई है। प्रकाश महतो पर पूर्व से भी शराब तस्करी मामले में केश दर्ज है।
इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए अरेर थाना प्रभारी राजकिशोर कुमार ने बताया कि 26 दिसम्बर 2021 को ब्रह्ममोत्रा गांव में शराब से भरा कंटेनर उतारा गया था, जिसमें से तीन धंधेबाज मिट्ठू यादव, गुरुदेव यादव और सुरेश मंडल जेल में बंद हैं। जिस केश में प्रकाश महतो भी आरोपी था, जो काफी समय से फरार चल रहा था। उन्होंने बताया कि आज पकड़े गए प्रकाश महतो को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ पूर्व पत्रकार स्व० कृष्णमोहन झा के किये संघर्ष को लोगों किया स्मरण
मधुबनी : जिले के कलुआही प्रखंड के कालिकापुर गांव स्थित कचहरी परिसर में गुरुवार को पूर्व पत्रकार एवं महान साम्यवादी नेता स्व० कृष्णमोहन झा की छठे पुण्यतिथि पर संकल्प सभा का आयोजन सीपीआई के अंचल मंत्री रामटहल पूर्वे की अध्यक्षता में मानाया गया। इस अवसर पर उपस्थित दर्जनों ग्रामीणों ने स्व कृष्णमोहन झा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। संकल्प सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने पूर्व पत्रकार के जीवन का स्मरण करते हुए कहा कि उन्होनें पत्रकारिता के क्षेत्र में मिथिलांचल में निर्भीकता एवं निष्पक्षता का मिशाल कायम किया।
अपने जीवन काल में कृष्णमोहन बाबू दरभंगा शहर से लेकर गांव तक शोषित, वंचित, किसी तरह के उत्प्रीरण से प्रभावित लोगों की आवाज बनकर कार्य किये। सामाजिक स्तर पर व्याप्त कुरीतियों यथा छूआछूत एवं मैला ढोने की प्रथा को समाप्त कराने में कुशलता से नेतृत्व किया। चार-पांच दशक पूर्व न्यूनतम मजदूरी को लेकर मजदूर आंदोलन का नेतृत्व कर मजदूरों को हक़ दिलाने में कामयाबी हासिल किया। वक्ताओं ने कहा कि वे हमेशा एक पिता की तरह अपने समर्थकों का ख्याल रखते थे। किसी भी स्थिति में अनुसान कायम रखने की सलाह देते थे।
वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता केवल झा ने कहा कि उनके द्वारा बताये गए मार्ग पर आगे चलकर हम लोग एक सुंदर, स्वच्छ एवं चरित्रवान समाज के निर्माण का संकल्प लेते हैं। संकल्प सभा को महेश्वर राम, काली मंदिर कमिटी के अध्यक्ष भोगेन्द्र झा, डीलर राम चलितर साहू, राज कुमार मुखिया, उत्तिम मुखिया सहित अन्य ने संबोधित किया।
कलुआही के नरार में पंजाब नैशनल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र का हुआ शुभारंभ
मधुबनी : जिले के कलुआही थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय उच्च पथ 527बी के किनारे नरार ट्रेनिंग चौक के समीप पंजाब नैशनल बैंक ग्राहक सेवा केंद्र का शुभारंभ जोनल कार्यालय पटना के मुख्य प्रबंधक आनंद कुमार ओझा एवं पंजाब नैशनल बैंक चचराहा शाखा के शाखा प्रबंधक बिकाश कुमार राही व नरार ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक कंचन कुमारी एवं गणेश यादव, आनंद मोहन सिंह उर्फ कन्हैया ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।
इस ग्राहक सेवा केंद्र में सभी बैंकों का जमा एवं निकासी एवं खाता खोलने का भी काम किया जाएगा। बैंक के बढ़ रहे भीड़ भाड़ से बचने के लिए आप यहां पर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा चलाये गए अटल पेंसन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना संबंधित जानकारी दी जाएगी।
सदर एसडीपीओ ने किया कलुआही थाना का निरीक्षण
सदर एसडीपीओ मधुबनी राजीव कुमार ने गुरुवार को कलुआही थाना का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना के कई संचिकाओं का निरीक्षण किया उन्होंने थानाध्यक्ष को लंबित कांड शीघ्र निष्पादन, रात्रि गस्ती, संध्या गस्ती एवं दिवा गस्ती में तेजी लाने एवं बैंकों पर पैनी नजर नजर रखने का निर्देश दिया। तथा शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने के लिए नियमित छापामारी करने का निर्देश दिया। इसके बाद उन्होंने कलुआही थाना क्षेत्र के हरिपुर डीहटोल में गृह अग्निकांड का पर्यवेक्षण किया तथा इस संबंध में अनुसंधानकर्ता को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
नवजात शिशु के लिए वरदान है सदर अस्पताल स्थित एसएनसीयू
मधुबनी : जिला अस्पताल में स्थित शिशु गहन चिकित्सा इकाई (एसएनसीयू) नवजात से लेकर एक माह तक के बच्चों के लिए वरदान साबित हो रहा है। इसकी एक झलक गुरुवार को देखने को मिला, जब 13 जून को सदर अस्पताल में लहरियागंज निवासी शिवानी चौधरी को सिजेरियन प्रसव से एक बच्चे का जन्म हुआ। बच्चा ने जन्म से पूर्व अपनी मां के गर्भ में शौच कर दिया था, साथ ही बच्चे में धड़कन काफी कम थी।
बच्चे जन्म के बाद सांस भी नहीं ले पा रहा था। ऐसी अवस्था में सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ० डी.के. झा ने बच्चे को बैग एंड मास्क वेल्टीनेशन (बाहर से सांस देने की पद्धति) के द्वारा बच्चे को सांस दी और बच्चे को ऑक्सीजन देते हुए एसएनसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों एवं कर्मियों की निगरानी में बच्चे को रखा गया। गुरुवार को बच्चे का ऑक्सीजन हटा दिया गया। बच्चा सामान्य तरीके से सांस ले पा रहा है, तथा अब खतरे से बाहर है। शिशु को नया जीवन मिलने से उसके माता-पिता और पूरा परिवार बहुत खुश है।
चार दिनों में ही बच्चे में हुआ सुधार
एसएनसीयू में मौजूद चिकित्सक और विशेषज्ञों की देखरेख में महज चार दिनों के अंदर ही बच्चे में सुधार आ गया। चिकित्सकों की ओर से मां को केएमसी (कंगारू मदर केयर) प्रक्रिया के बारे में संपूर्ण जानकारी दी गई, जिससे वह घर पर भी आसानी से कर सके। साथ ही यह भी बताया गया कि छह माह तक बच्चे को सिर्फ स्तनपान कराना है, पानी भी नहीं देना है।
सदर अस्पताल में 2016 में स्थापित हुआ था एसएनसीयू
अस्पताल प्रबंधक अब्दुल मजीद ने बताया नवजात शिशुओं को एसएनसीयू के माध्यम से बचाया जा रहा है। यह प्रक्रिया मृत्यु दर को कम करने में कारगर साबित हो रहा है। जिला अस्पताल में एसएनसीयू की स्थापना 2016 में हुई थी। अप्रैल 2021 से मार्च 2022 तक लगभग 948 बच्चों का इलाज किया गया है।
नि:शुल्क होता है इलाज
मधुबनी जिला सिविल सर्जन डॉ० सुनील कुमार झा ने बताया कि यह वार्ड एक माह तक के उन नवजात शिशुओं के लिए बनाया गया है, जो समय से पहले पैदा हुए हो, कम वजन हो और शिशु को सांस लेने में समस्या होती हो। इसके अलावा, एक माह तक के शिशुओं को निमोनिया जैसी बीमारियां होने पर उनका नि:शुल्क एवं बेहतर इलाज किया जाता है। यहां शिशुओं के लिए 24 घंटे ऑक्सीजन की व्यवस्था उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि इकाई में रेडिएंट वार्मर (बच्चों को गर्म रखने के लिए), फोटो थैरेपी (पीलिया पीड़ित बच्चों के लिए) एक्यूवेटर (कम वजन वाले बच्चों के लिए), एसी और हीटर भी लगे हुए हैं।
थाने से महज ढाई सौ मीटर की दूरी पर हुई डकैती की घटना अति शर्मनाक : कृपानाथ पाठक
मधुबनी : जिले के लदनियां बाजार स्थित गुंजेश चौधरी के लक्ष्मी आभूषणालय सह आवास में 7 जून की रात हुई भीषण डकैती कांड का उद्भेदन नहीं हो सका है, जिस पर गुरुवार को प्रभावित के घर पहुंचे पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक व कांग्रेस के जिला महासचिव नवल किशोर झा ने कड़ी प्रतिक्रिया प्रकट की। अध्यक्ष शकील अख्तर, पूर्व अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार झा ने भी कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
इन नेताओं ने कहा कि थाना से महज ढाई सौ मीटर की दूरी पर हुई भीषण डकैती की घटना के 11 दिनों के बाद भी घटना का उद्भेदन नहीं होना, पुलिस प्रशासन की विफलता को दर्शाता है। इन्होंने कहा कि 15 दिनों के अंदर इस घटना का उद्भेदन नहीं हुआ, तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन किया जाएगा। इन सभी ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार में सिर्फ अपराधियों का मनोबल बढ़ा है। यही कारण है कि आपराधिक घटनाओं में लगातार वृद्धि हुई है।
पुलिस प्रशासन हाथ पर हाथ रख खानापूर्ति करने में समय बीता रहा है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि जिले में आए नए पुलिस कप्तान से अभी भी लोगों को उम्मीद है। पुलिस थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने कहा पुलिस इस दिशा में इमानदारी से काम कर रही है। अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी जारी है।
प्रतिनिधियों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम के शुभारंभ का हुआ लाईव प्रसारण, मुख्यमंत्री ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ
मधुबनी : जिले के खजौली पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित प्रतिनिधियों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम का बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा किए गए शुभारंभ कार्यक्रम का प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को लाईव प्रसारण किया गया। विभागीय निदेश के आलोक में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रखंड स्तर के पदाधिकारी सहित पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचित मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच शामिल हुए।
वहीं प्रखंड के विभिन्न पंचायत के पंचायत कार्यालयों में भी पंचायत के कार्यपालक सहायक की देखरेख में लाइव प्रसारण की व्यवस्था की गई थी। जिसमें पंचायत के वार्ड सदस्य, वार्ड पंच आदि शामिल हुए। प्रखंड कार्यालय के सभागार में आयोजित लाइव प्रसारण के मौके पर बीडीओ मनीष कुमार, प्रमुख कुमारी उषा, बीपीआरओ सह कार्यपालक पदाधिकारी भारत भूषण गुप्ता, बीसी राजीव कुमार, तकनीकी सहायक अविनाश कुमार, सुजाता कुमारी, पंसस श्रीनाथ नागमणि, रघुवीर गरेड़ी, ललन कुमार सिंह, मनोज कुमार झा, सहित अन्य जन प्रतिनिधि मौजूद थे।
मुख्यमंत्री ने त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के नव निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम का किया शुभारंभ
मधुबनी : जिले में भी कार्यक्रम का जिला, प्रखंड एवं ग्राम स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में सीधा प्रसारण किया गया। मिथिला चित्रकला संस्थान में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में जिलाधिकारी, जिला परिषद अध्यक्ष सहित स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। मुख्यमंत्री बिहार नीतीश कुमार ने त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों के उन्मुखीकरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया, जिसका प्रसारण जिले के जिला स्तरीय, प्रखंड एवं ग्राम पंचायत में आयोजित कार्यक्रम में वेबकास्टिंग के माध्यम की गई।
मधुबनी जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा, जीप अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव, जिला परिषद सदस्य आदि मिथिला चित्रकला संस्थान मधुबनी में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में वेबकास्टिंग के माध्यम जुड़ें। वही प्रमुख, उप प्रमुख, पंचायत समिति के सदस्य एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी, कर्मी प्रखंड मुख्यालय से कार्यक्रम में वेबकास्टिंग से जुड़ें, साथ ही ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत मुखिया, उप-मुखिया, सरपंच, पंच ग्राम पंचायत सदस्य, वार्ड सदस्य एवं पंचायत स्तरीय कर्मी अपने पंचायत के पंचायत सरकार भवन, सामुदायिक भवन अथवा अन्य सरकारी भवनों में कार्यक्रम में वेबकास्टिंग के माध्यम से जुड़ें एवं मुख्यमंत्री के संबोधन को भी सुना।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि उन्मुखीकरण कार्यक्रम में त्रिस्तरीय पंचायतीराज जनप्रतिनिधियों के उनके दायित्व, कर्तव्य एवं अधिकार के साथ-साथ योजनाओं की भी जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायतीराज प्रतिनिधियों को शराबबंदी को प्रभावकारी रूप से लागू करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिये। उन्होंने कहा कि गाँधी जी ने भी हमेशा शराब का विरोध किया। गाँधी जी का कहना था कि शराब आदमियों से ना सिर्फ उसका पैसा छीन लेती है, बल्कि उसकी बुद्धि भी हर लेती है। शराब पीने वाला इंसान हैवान हो जाता है।
विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार शराब लगभग 200 बीमारियों को बढ़ाती है। शराब का सेवन कैंसर एड्स हेपिटाइटिस, टीवी लीवर एवं दिल की बीमारियों, मानसिक बीमारी, माता शिशु से संबंधित बीमारियों के साथ-साथ हिंसक प्रवृत्ति को भी बढ़ाता है, साथ ही महिलाओं के साथ हिंसा में इसकी अहम भूमिका है।उन्होंने त्रिस्तरीय जनप्रतिनिधियों को सामाजिक बुराइयां यथा बाल विवाह उन्मूलन दहेज प्रथा उन्मूलन अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का भी अपील किया। इसके पूर्व जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा, जिला परिषद अध्यक्षा बिंदु गुलाब यादव, उपाध्यक्ष आदि ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर जिला स्तरीय कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन किया।
जिला पदाधिकारी ने अपने संबोधन में पंचायती राज व्यवस्था लागू होने के बाद ग्रामीण परिवेश में हुए बदलाव पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला। उन्होंने पंचायतो में चल रही विभिन्न योजनाओं की भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मधुबनी जिले में जलजमाव की समस्या एवम नल जल योजना का सुव्यवस्थित क्रियान्वयन एक महत्वपूर्ण चुनौती है, जिसे हम सभी को मिलकर समाधान करना है। उन्होंने कहा कि सभी बीडीओ को निर्देश दिया गया है कि मुखिया एवं अन्य संबधित स्थानीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर नल जल योजना से नियमित जलापूर्ति सुनिश्चित करवाये।
वहीं, अपने संबोधन में जिला परिषद अध्यक्षा बिंदु गुलाब यादव ने कहा कि हम त्रिस्तरीय पंचायतीराज प्रतिनिधि मिलकर ग्राम स्वराज्य के सपने को साकार कर सकते है। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधियों को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा नशा मुक्ति, दहेज प्रथा उन्मूलन एवं बाल विवाह उन्मूलन हेतु समाज सुधार अभियान से संबंधित लीफलेट फोल्डर भी वितरण किया गया।
उक्त कार्यक्रम में जिला परिषद अध्यक्षा बिंदु गुलाब यादव, जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय कुमार, उप विकास आयुक्त विशाल राज, जिला पंचायतीराज पदाधिकारी शिव कुमार पंडित, डीपीआरओ परिमल कुमार, एसडीसी बालेन्दु पांडेय सहित सभी जिला परिषद सदस्य आदि उपस्थित थे।
बेनीपट्टी प्रखण्ड के मत्स्यजीवी सहयोग समिति सदस्य पद के लिए कुल 14 लोगों ने भरा पर्चा
मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी में मत्स्यजीवी सहयोग समिति सदस्य पद के लिए गुरुवार को अंतिम दिन बेनीपट्टी प्रखण्ड में नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया शांतिपूर्ण माहौल में पूर्ण हो गई। नामांकन के अंतिम दिन कुल 14 लोगों ने 13 सदस्यों वाले कैबिनेट के तीन पदों के लिए अपने अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है,जिसमे मंत्री पद के लिए दो प्रत्याशियों और बाकी पदों के लिए एक-एक प्रत्याशी ने सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखण्ड सांख्यकी पर्यवेक्षक बेनीपट्टी, देव नारायण महतो के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया है।
मंत्री पद के लिए सुधीर सहनी और पीताम्बर मुखिया ने नामांकन पत्र दाखिल किया है, वहीं अध्यक्ष पद हेतु फिरनी देवी ने नामांकन दर्ज कराया है।महिलाओं के लिए आरक्षित प्रबन्ध समिति सदस्य पदों के लिए कुमरी देवी, गीता देवी, बुधनी देवी, देवकी देवी, उषा देवी, वहीं प्रबन्ध समिति सदस्य के अन्य पदों पर महेन्द्र सहनी, विष्णुदेव मुखिया, जोखन सहनी, विनोद सहनी, डोमा सहनी और अनुराग सहनी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है।
इस सम्बंध में जानकारी देते हुए निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी बेनीपट्टी डॉ० रवि रंजन ने बताया कि मत्स्यजीवी सहयोग समिति के मंत्री पद पर दूसरे प्रत्याशी द्वारा किया गया नामंकन पत्र यदि किसी भी कारण से रद्द या वापस किया जाता है, तो सभी पदों के लिए सभी प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिये जायेंगे। ज्ञात हो कि आगामी 28 जून को बेनीपट्टी प्रखण्ड के मत्स्यजीवी सहयोग समिति सदस्य पद हेतु चुनाव होना है, जिसमें कुल 1906 मतदाता अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकते हैं, जिसके लिए अलग-अलग कुल तीन काउन्टर बनाया गया है।
सुमित कुमार की रिपोर्ट