अग्निपथ योजना को लेकर विरोध, बाल-बाल बची BJP की विधायक
पटना : सेना बहाली को लेकर मोदी सरकार ने जो नई योजना की शुरुआत की है उसको लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है। मोदी सरकार की अग्निपथ योजना का सबसे अधिक विरोध बिहार में हो रहा है। बिहार के लगभग हर जिले में सरकार की नीति खिलाफ युवा प्रदर्शन कर रहे हैं।
बिहार के बक्सर, आरा, जहानाबाद, छपरा, मुंगेर, कैमूर, नवादा और सहरसा जैसे तमाम जिलों में युवा रेलवे ट्रैक पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं इस दौरान ट्रेनों को भी निशाना बना रहे हैं। इसी कड़ी में नवादा के वारसलीगंज की भाजपा विधायीका अरुणा देवी पर भी उग्र छात्रों ने हमला किया है। इस मामले में भाजपा विधायक की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है और किसी तरह से अपनी जान को बचाकर वहां से निकलने में सफल रही है।
इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार यह घटना नवादा रेलवे क्रॉसिंग के पास की है जहां भाजपा विधायीका अरुणा देवी जन समस्या को लेकर नवादा मुख्यालय आ रही थी इसी दौरान वे सेना भर्ती के नए नियमावली को लेकर प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों के हमले की शिकार हो गई। इस हमले में विधायक के ड्राइवर को हल्की चोट आई है।
युवाओं को नहीं पसंद आ रहा योजना
दरअसल, केंद्र सरकार ने सेना बहाली को लेकर एक नई योजना की शुरुआत की है जिसे अग्नीपथ का नाम दिया गया है लेकिन युवाओं को सरकार का यह फैसला पसंद नहीं आ रहा है यही वजह है कि युवा अब सेना बहाली की पुरानी नीति बरकरार रखने की मांग कर रहे है। इसको लेकर सुबह से ही बिहार के ज्यादातर जिलों में प्रदर्शन देखा जा रहा है युवाओं द्वारा सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। इसके साथ ही इन युवाओं द्वारा ट्रेन को भी निशाना बनाया जा रहा है। कैमूर के एक ट्रेन की कुछ डिब्बों में युवाओं ने आग लगा दी है। वहीं, बक्सर, चौसा, डुमराव रघुनाथपुर जैसे स्टेशनों पर कई गाड़ियां खड़ी है क्योंकि रेलवे ट्रैक पर युवा उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
इधर, आरा में युवाओं और पुलिस के जवानों के बीच हल्की झड़प की भी सूचना मिल रही है। वहीं, जहानाबाद स्टेशन परिसर को छात्रों ने पूरी तरह से अपने कब्जे में ले लिया है भभुआ रोड स्टेशन पर भी ट्रेनों में तोड़फोड़ की गई है इंटरसिटी एक्सप्रेस में छात्रों ने आग लगाई है। मुंगेर में अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए युवाओं ने जमकर बवाल काटा है मुंगेर और बांका के इलाकों में भारी प्रदर्शन देखने को मिल रहा छात्रों ने nh80 को भी जाम कर दिया है।