Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज शिक्षा

बिहार की बदहाल शिक्षा से दूर, एलन स्कूल कोटा में पढ़ेगा नालंदा का वायरल सोनू

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सामने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठानेवाला नीमाकोल निवासी रणविजय यादव का पुत्र सोनू कुमार एक बार फिर से चर्चा में है। इस बार उसका कोई इंटरव्यू नहीं लिया गया, बल्कि एक अच्छे अंग्रेजी स्कूल में उसका नामांकन करा दिया गया है। नालंदा के नीमाकोल के रहनेवाले 11 साल के सोनू कुमार का सपना था कि वो आईएएस बने, इसके लिए सोनू कुमार का एडमिशन एक अच्छे अंग्रेजी स्कूल में पढ़ने के लिए करा दिया गया है।

बता दें कि सोनू कुमार की पढाई को लेकर उसका एडमिशन एलन एकेडमी स्कूल, कोटा में करा दिया गया है। सोने ने एलन एकेडमी स्कूल में छठी कक्षा में एडमिशन लिया है। सोनू ने जिस तरह से सबके सामने मुख्यमंत्री के सामने सरकारी स्कूलों में बदहाल शिक्षा व्यवस्था की पोल खोलते हुए अपनी बात को राखी थी, उसने कईयों को प्रभावित किया और कई बड़े नेता मिलाने भी आये। जिसमें कोटा के एलन कोचिंग निदेशक बृजेश माहेश्वरी भी उनमें से एक रहे। जिन्हें सोनू की पढ़ाई को लेकर ललक, किसी भी परिस्थितियों से हार न मानने का जज्बा और कुछ कर दिखाने का आत्मविश्वास भा गया। इसलिए उन्होंने सोनू के लिए एलन कोचिंग संस्थान के दरवाजे खोल दिए। सोनू कोटा एलन में रहकर पढ़ाई करेगा इसकी जानकारी सोनू कुमार ने खुद एक वीडियो जारी कर। एडमिशन लेने और वहां रहकर पढाई करने की पुष्टि की।

जब 14 मई 2022 को मुख्यमंत्री कल्याण विगहा एक कार्यक्रम में शामिल होने गए थे, उसी दौरान सोनू कुमार ने मुख्यमंत्री के सामने आकर सरकारी स्कूलों की बदहाल शिक्षा व्यवस्था का पोल खोलते हुए अपने आगे की पढाई जारी रखने के लिए गुहार लगाई थी। मुख्यमंत्री के साथ वाला सोनू का वीडियो भी खूब वायरल हुआ और राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा में भी आ गया। जिसके बाद सोनू के घर में बहुत से नेता और अभिनेता के साथ पत्रकारों की भी भीड़ लगाने लगी थी।