लालू के बड़े लाल के घर चोरी,लाखों का समान ले फरार हुआ चोर
पटना : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव से जुड़ी एक बड़ी खबर निकल कर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि राजद सुप्रीमो के बड़े बेटे को उनके ही नौकर ने चुना लगा दिया है। नौकर तेजप्रताप यादव के घर से लाखों की चोरी कर फरार हो गया। नौकर चंदन कुमार 2 एम स्ट्रेंड रोड स्थित आवास से लाखों रुपये के समान की चोरी हो गई।
तेजप्रताप यादव के आवास पर ही रह रहा था चंदन
मालुम हो कि, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव इन दिनों अपने पुराने आवास को छोड़कर राबड़ी आवास शिफ्ट हो गए थे। वहीं, तेजप्रताप यादव के आवास पर उनका नौकर चंदन कुमार रह रहा था और इसी दौरान तेज प्रताप यादव की गैरहाजिरी में चंदन ने 27 मई को ही लाखों के समान और कुछ अन्य सामान भी लेकर फरार हो गया।
वहीं, इसके बाद अब पूरे मामले को लेकर तेजप्रताप यादव ने सचिवालय थाना में लिखित शिकायत दर्ज किया है। इसके साथ ही इस पूरे मामले पर 2 एम स्ट्रेंड रोड स्थित सुरक्षा कर्मियों को लापरवाही के लिए पुलिस मुख्यालय में शिकायत की गई है। तेजप्रताप यादव द्वारा जो आवेदन दिया गया है उसमें कहा गया है कि 27 मई 2022 को मेरे आवास 2 एम स्ट्रैंड रोड पटना से चंदन कुमार, पिता वीरेंद्र प्रताप, निवासी पीएनटी कॉलोनी, किदवईपुरी, पटना ने मेरा आई-फोन और तीन बैग चोरी कर भाग गया है। मेरी गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है। 10 सर्कुलर रोड पटना में आकर भी गाली-गलौज किया।’ जिसके बाद तेजप्रताप ने तत्काल कार्रवाई करके सामान बरामद करने का आग्रह किया है।
इस आवेदन के मुताबिक सचिवालय थाने को दिए तेजप्रताप के सरकारी आवास से आईफोन समेत तीन बैग की चोरी हुई है। तेजप्रताप यादव ने पुलिस को दिए गए आवेदन में अपनी गाड़ी क्षतिग्रस्त करने का भी आरोप लगाया है। चोरी की इस घटना के बाद तेजप्रताप यादव के सुरक्षाकर्मियों पर भी सवाल उठाया जा रहा है।