Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

AK 47 मामले में विधायक अनंत सिंह दोषी करार,21 जून को होगा सजा का ऐलान

पटना : राजद के बाहुबली विधायक अनंत सिंह को एके-47 मामले में कोर्ट ने दोषी करार दिया है। मोकामा विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित विधायक अनंत सिंह की सजा का ऐलान 21 जून को होगा।

दरअसल, बाढ़ की तात्‍कालीन एएसपी लि‍पि सिंह के नेतृत्‍व में 16 अगस्‍त को छापेमारी के दौरान पु‍लिस ने विधायक के पैतृक घर से अवैध हथियार बरामद करने का दावा किया था। मोकामा विधायक के बाढ़ विधानसभा क्षेत्र स्थित उनके पैतृक आवास नदवा से पुलिस ने वर्ष 2019 में छापेमारी की थी और एके-47 राइफल, हैंड ग्रेनेड और कारतूस बरामद होने का दावा किया था। अब इसी मामले में आज कोर्ट में सुनवाई करते हुए विधायक अनंत सिंह को दोषी करार दिया है।

बता दें कि, मोकामा विधायक के आवास से हथियार मिलने के मामले में कोर्ट में दो लोगों के खिलाफ सुनवाई की गई। वहीं,अभियोजन ने अपना आरोप साबित करने के लिए अदालत में 13 गवाह पेश किया। जबकि बचाव पक्ष की ओर से 34 गवाहों का बयान कलमबंद करवाया गया है।

जानकारी हो कि, इससे पहले भी 2015 में मोकामा विधायक के पास इंसास राइफल की मैगजीन और विदेशी बुलेटप्रूूूफ जैकेट बरामद किए जाने का मामला भी दर्ज किया जा चुका है। दोनों ही मामलों की सुनवाई अं‍त‍िम दौर में है। गौरतलब हो कि,अनंत सिंह वर्ष 2005 से ही मोकामा विधानसभा क्षेत्र से विधायक है।