पटना : जनतांत्रिक विकास पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कुमार ने आज महागठबंधन और गठबंधन को जनता के लिए धोखा बताते हुए 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव में सभी 40 सीटों पर अपनी पार्टी का उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है। जनतांत्रिक विकास पार्टी को उसका चुनाव चिन्ह सिलाई मशीन एलॉट हुआ है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से सिलाई मशीन कपड़ों को जोड़ने का काम करती है, उसी प्रकार उनकी पार्टी समाज को जोड़ने का काम करेगी। उन्होंने पटना में पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा कि चुनाव नजदीक आते ही जो महागठबंधन और गठबंधन का खेल शुरू हुआ है, वो जनता के साथ सरासर धोखा है। और इसमें शामिल लोग हमेशा से जनता को झांसा देते आये हैं। इन दोनों पक्षों के नेताओं को बिहार की जनता की मूल समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है। प्रदेश में व्यापारी से लेकर आम आदमी तक अपराधियों के निशाने पर है, मगर प्रदेश के नेताओं के बीच महागठबंधन और गठबंधन खेल चल रहा है।
Swatva Samachar
Information, Intellect & Integrity