Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending बिहार अपडेट संस्कृति सारण

चिरांद में गंगा महाआरती की तैयारियां पूरी, सारण-गाथा समेत होंगे कई कार्यक्रम

डोरीगंज : ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन कल मंगलवार को चिरांद विकास परिषद द्वारा गंगा, सरयू और सोन नदियों के संगम तीर्थ चिरांद में होने वाली वार्षिक गंगा महाआरती की तैयारियां पूरी कर ली गईं हैंं। इस मौके पर कई कार्यक्रम होंगे जिसमें पटना, गोरखपुर और सारण से आई कलाकारों की टीम ने आज रिहर्सल को अंतिम रूप दिया। गंगा महाआरती के साथ शुरू होने वाले गंगा गरिमा रक्षा संकल्प व चिरांद चेतना महोत्सव में कल 14 जून को केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार चौबे मुख्य अतिथि और बिहार के कला एवं लोक संस्कृति मं​त्री आलोक रंजन झा और राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल होंगे।

कलाकारों की टीम ने किया रिहर्सल

कार्यक्रम में अशोक शेरपुरी द्वारा रचित ‘सारण गाथा’ की प्रस्तुति पर सबकी निगाह रहेगी। प्रदीप सौरभ द्वारा निर्देशित ‘सारण गाथा’ को 40—50 कलाकारों की दक्ष टीम अंजाम देगी। इसका संगीत निर्देशन अमलेन्दु मिश्र एवं नृत्य निर्देशन नारायण जी एवं राहुल जी करेंगे। सारे कार्यक्रम के संयोजन को चिरांद विकास परिषद के सांस्कृतिक अध्यक्ष पं. धनंजय कुमार मिश्र आंजाम देंगे।

इन कार्यक्रमों का होगा आयोजन

इस अवसर पर कई अन्य कार्यक्रम भी होंगे जिनमें मढ़ौरा की कुमारी रूपा द्वारा अपने गुरू बख्शि विकास एवं रिना कुमारी के सहयोग से कत्थक नृत्य पेश किया जाएगा। जबकि अमिषा मिश्रा एवं ममता कुमारी शास्त्रीय नृत्य पेश करेंगी। इस मौके पर दर्शकों को चंदन श्रीवास्तव की अगुवाई में पटना की टीम पूरी रात देवी जागरण में सराबोर करेगी।

इसके साथ ही गोरखपुर से पधारे श्याम तिलकधारी और उनकी टीम मनमोहक झांकियों की प्रस्तुति करेगी। गंगा समग्र के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेन्द्र प्रसाद सिंह उपाख्या लालू बाबू की अध्यक्षता में आयोजित इस गंगा महाआरती समारोह में पूर्व मंत्री महाचन्द्र प्रसाद सिंह भी शामिल होंगे। चिरांद विकास परिषद के सचिव श्रीराम तिवारी की देखरेख में सारी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया।