भोजपुर में युवक का मिला अर्धनग्न शव
आरा : भोजपुर जिला के जगदीशपुर में एक युवक का अर्धनग्न शव नगर के मिशन स्कूल के समीप से मिला| पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसका पोस्टमोर्तेम आरा सदर अस्पताल में करवाया| खबर लिखे जाने तक शव की पहचान नही हो पायी थी|
स्थानीय लोगों का कहना है कि जब वेलोग टहलने आए थे तो यहां पर इस युवक का शव दिखा|। अभी तक युवक की पहचान नहीं वह पाई है| पुलिस यहां के लोगों से पूछताछ कर रही है और युवक का शव को पहचान कराने में लगी है, युवक की मौत किस कारणों से हुई है पुलिस पता लगाने में जुटी है।
भोजपुर जिले से एक मामले ने सबको हैरान कर रख दिया है
आरा : भोजपुर जिला के कृष्णागढ़ थानान्तर्गत बभंगावा की एक महिला ने अपने पडोसी पर थाने में नामज़द मुकदमा दायर किया है| महिला ने आरोप लगाया है कि उसका पडोसी हमेशा उसे छेड़ता रहता है और जब वो विरोध करती है तो उसे उसके बच्चों सहित जान से मारने की धमकी देता है| महिला ने थाने में लिखित आवेदन दिया है कि महिला का पति कई महीनों से प्रदेश में रहकर काम करता है और महिला के बगल के दो पड़ोसी महिला के साथ गंदा काम करना चाहते हैं|
आवेदन में महिला ने 2 लोगों पर आरोप लगाया है कि वे लोग पति के ना रहने का फायदा उठाना चाहते हैं| हर रोज कहते हैं कि मेरे पास आ जाओ नहीं तो अपने घर हमें आने दो , ना कहने पर रात्रि में दरवाजे को पीटना शुरू करते हैं और दरवाजा नहीं खुलने पर कहते हैं कि तुम्हारे बेटे को जान से मार देंगे नहीं तो मेरे साथ वे काम करो| वहीं पीड़ित महिला ने पड़ोसियों से तंग आकर कृष्णगढ़ थाने में लिखित आवेदन दिया है और आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़कर उन पर कार्रवाई करने की पुलिस से गुहार लगाई है|
देश में अराजकता फैलाने की कोशिश शर्मनाक : जनसंघ
आरा : अखिल भारतीय जनसंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य भारतभूषण पाण्डेय ने कल जुमे की नमाज के बाद देश भर में एकसाथ हुए प्रदर्शनों तथा देश के विभिन्न भागों में हुई तोड़फोड़ और हिंसा की घटनाओं पर कड़ी आपत्ति व्यक्त की है।उन्होंने कहा कि देश में लोकतन्त्र है। निर्वाचित जनप्रतिनिधि तथा स्वतंत्र न्यायपालिका अपने दायित्वों का बखूबी पालन कर रहे हैं। ऐसे में उग्र और हिंसक प्रदर्शन का औचित्य समझ से परे है।
जनसंघ अध्यक्ष ने कहा कि पूरे देश और पाकिस्तान, बांग्लादेश आदि में आए दिन हिन्दुओं पर हमले हो रहे हैं, उनके मंदिर तोड़े जा रहे हैं और उनकी बेटियाँ भगाई जा रही हैं। हिन्दुओं का जीवन नारकीय हो गया है। उनके आराध्य देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणियाँ की जा रही हैं किन्तु इस पर देश-विदेशों में कोई आवाज उठानेवाला नहीं है। उन्होंने सवाल किया कि क्या लोकतांत्रिक वैश्विक व्यवस्था में हिन्दुओं को अपने अस्तित्व, आदर्श की रक्षा करने का अधिकार नहीं है? क्या हिन्दुओं के इतिहास व उनकी संस्कृति सुरक्षित नहीं होनी चाहिए?
आचार्य भारतभूषण ने पश्चिम बंगाल में कल हिंसक प्रदर्शन में हिन्दू मंदिरों की तोड़फोड़ की कठोरतम शब्दों में भर्त्सना करते हुए ममता बनर्जी को राजधर्म को जानने तथा उसके पालन करने की नसीहत दी। उन्होंने बाहरी देशों और इस्लामिक सहयोग संगठन जैसे संगठनों के दोहरे मानदण्ड तथा भारत के प्रति उनके दुर्भाव की निंदा करते हुए भारत सरकार से इस समस्या के समाधान के लिए चीन के मॉडल को अपनाने की माँग की।
विश्व बाल श्रम निषेध दिवस की पूर्व संध्या पर परिचर्चा एवं रैली का आयोजन
आरा : विश्व बाल श्रम निषेध दिवस की पूर्व संध्या पर श्रम अधीक्षक भोजपुर द्वारा ‘चाइल्ड लाइन‘ एवं ‘नई आशा‘ के सहयोग से अनाइट महादलित टोला में बाल श्रम निषेध पर परिचर्चा एवं जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस क्रम में श्रम अधीक्षक प्रियंका ने बताया कि श्रम संसाधन बिहार सरकार द्वारा सूबे के विकास के लिए बाल श्रम उन्मूलन का प्रयास किया जा रहा है, ताकि बच्चों के बचपन को सुरक्षित बनाकर उन्हें शिक्षा से जोडा जा सके।
बाल श्रम उन्मूलन हेतु पूरे जिले में धावा दल के माध्यम से सतत् अभियान चलाकर बाल श्रमिको को विमुक्त कर उनके पुनर्वास का प्रयास किया जा रहा है। दोषी नियोजक, जिनके प्रतिष्ठान में बाल श्रमिक कार्यरत पाये जाते हैं, उनके विरूद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की जाती है। साथ ही उनसे 20 ये 50 हजार रूपए तक जुर्माना वसूला जाता है। दोषी नियोजक को जिला बाल श्रमिक पुनर्वास कोष में 20 हजार की राशि जमा करनी होती है।
विमुक्त बाल श्रमिक को मुख्यमंत्री राहत कोष से 25 हजार की सहायता राशि प्रदान की जाती है। यह राशि विमुक्त बाल श्रमिक के खाते में उसके 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने तक एफडी की जाती है। इसके अतिरिक्त विमुक्त बाल श्रमिक के परिवार को विभिन्न सरकारी योजनाओं की परिधि में लाने का कार्य किया जाता है। उन्होंने कहा कि बाल श्रम सभ्य समाज के माथे पर कलंक है, जिसकों मिटाने के लिए सभी स्तर पर प्रयास किये जाने की आवश्यकता है। मौके पर श्रम पवर्तन पदाधिकारी राणा कुमार, विरेन्द्र कुमार सिंह, पायल सिंह, रितेश कुमार, मानस कुमार, पचरत्नी देवी आदि थे।
सरकार गरीबों को कर्ज में ढकेल रही-माले
आरा : समस्तीपुर के मऊ में कर्ज की फांस से एक ही परिवार के 5 सदस्यों मृत्यु की उच्च स्तरीय जांच कराने,दोषियों पर कठोर कार्रवाई और परिजनों को उचित मुआवजा देने केसीसी,संस्थागत माइक्रो फाइनेंस व महाजनी कर्जो से मुक्त करने सभी गैरकरदाताओं को 7500 रू देने की मांग पर भाकपा-माले के राज्यव्यापी कर्जा मुक्ति दिवस पर आरा शहर में विरोधमार्च निकाला गया!यह विरोध मार्च भाकपा-माले जिला कार्यालय श्रीटोला आरा से निकलकर शिवगंज चौक पर सभा में तब्दील हो गया|
सभा को संबोधित करते हुए भाकपा-माले केंद्रीय कमेटी सदस्य राजू यादव ने कहा कि बिहार के गरीब लोग क़र्ज़ की भयावह स्थितियों में जी रहे हैं राज्य में लाखों गरीब परिवार उनको सभी तरह के कर्जों से मुक्त करना होगा!वर्ष 2014 में भाकपा-माले ने राज्य के विभिन्न जिलों में गरीबों के बीच एक सर्वेक्षण अभियान चलाते हुए राज्य में गरीब परिवारों पर महाजनी व सरकारी/ संस्थानिक कर्जे की स्थिति की भयावहता की शिनाख्त करते हुए राज्य सरकार से गरीबों को कर्ज से मुक्त कराने का अभियान चलाने की पुरजोर मांग की थी!
भाकपा-माले के राज्य स्थायी समिति सदस्य व तरारी विधायक सुदामा प्रसाद ने कहा कि कोविड महामारी के दौरान और उसके बाद जब राज्य में माइक्रो फायनांस संस्थाओं द्वारा खस्ताहाल आर्थिक स्थिति में पहुंच चुके गरीब परिवारों से कर्ज वसूली का दबाव बनाया जा रहा था,इसके खिलाफ भाकपा (माले) और ऐपवा ने लगातार विरोध प्रदर्शनों के जरिए सरकार से इस पर रोक लगाने और गरीबों पर सभी तरह के कर्जों को माफ करने की मांग की थी और सरकार को भयावह होती जा रही इस स्थिति के प्रति आगाह कराया था। आज नतीजा हमारे सामने है।
मऊ की घटना पर लोगों को इस बात पर भी संदेह है कि यह आत्महत्या की घटना है या हत्या, इसलिए इसकी गहराई से जांच होनी चाहिए और इस मामले में मुख्य दोषियों और साथ ही मृतक परिवार द्वारा बार-बार शिकायत करने के बावजूद ऐसी स्थिति रोकने के लिए कोई कदम न उठानेवालों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए!भाजपा-जदयू राज में सरकारी/सांस्थानिक और महाजनी कर्ज की भयावह फांस के बीच रोजगार के भारी संकट और कमरतोड़ महंगाई ने राज्य के लाखों गरीब परिवारों को मौत के मुहाने पर ला खड़ा किया है! गरीबों की कर्ज माफी का व्यापक अभियान नहीं चलाया गया तो आगे इसके और भी भयावह दुष्परिणाम सामने आयेंगे!
हम मार्च के माध्यम से मृतक परिवार को 20 लाख रू का तत्काल मुआवजा देने तथा बच रहे परिजनों की दबंग सूदखोरों से पूरी सुरक्षा देने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने की मांग करते हैं! विरोध मार्च में भाकपा-माले राज्य कमेटी सदस्य क्यामुद्दीन अंसारी,आइसा राज्य सचिव शब्बीर कुमार,नगर सचिव दिलराज प्रीतम,जिला कमेटी सदस्य गोपाल प्रसाद,बालमुकुंद चौधरी,रामानुज जी,अजय गांधी, राजेन्द्र यादव,सुरेश पासवान,सत्यदेव कुमार,ऐपवा नेत्री कलावती देवी,आइसा ज़िला सचिव विकास कुमार,आइसा नेता रौशन कुशवाहा,पप्पू गुप्ता,बब्लू गुप्ता,संतविलास राम,मु ०राजन, कृष्णा कुमार,सागर पासवान,रणधीर कुमार राणा,जगजीवन राम,सहित लोगों शामिल थे!
देसी सिक्सर और दो जिंदा कारतूस के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
आरा : भोजपुर जिला के संदेश थानान्तर्गत तीर्थ कॉल गांव के, मिथिलेश सिंह का पुत्र, अमित कुमार को संदेश पुलिस ने क्लस्टर नंबर 28 बालू घाट के समीप से एक देसी सिक्सर और दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया वही दूसरा आरोपी सिरकी चक गांव के सुभाष चौधरी का पुत्र, विक्की कुमार को साथ में पुलिस ने दबोचा|
मिली जानकारी के अनुसार पूर्व में भी तीर्थ कॉल एक ट्रक ड्राइवर के गोली कांड जिसका कांड संख्या 119 22 बताया जा रहा है इसमें दोनों संलिप्त था जिसमें उक्त विषय पर पुलिस की काफी दिनों से तलाश थी| गुप्त सूचना के आधार पर संदेश थानाध्यक्ष दीपक कुमार झा ने एक टीम गठित कर दोनों आरोपी को बालू घाट के समक्ष गिरफ्तार कर लिया, वही अमित कुमार के पास एक सिक्सर और दो जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ, है ।उसमे पुलिस कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया|
राजीव एन अग्रवाल की रिपोर्ट