Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज स्वास्थ्य

राजधानी में फिर से कोरोना विस्फोट,एक साथ मिलें 30 नए मरीज

पटना : देश में मंकी पॉक्स और नोरा वायरस के बीच एक बार फिर से राजधानी पटना में कोरोना विस्फोट हुआ है। पटना में एक साथ 30 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। वहीं, एक साथ इतने मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग एक्शन में आ गई है। स्वास्थ विभाग की टीम जांच करने में जुटी है कि अचानक से इतने मरीज कहां से आए, फिलहाल यह पता लगाया जा रहा है कि संक्रमित होने वाले मरीज किस के लायक हैं।

बता दें कि,इस साल अभी तक ऐसा कोई भी मामला नहीं आया था जिसमें 30 लोग कोरोना संक्रमित हो। अब तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमण को लेकर बताया जा रहा था कि सब कुछ सामान चल रहा है और अब राज्य में संक्रमण का मामला नहीं बढ़ रहा है। लेकीन, पिछले 24 घंटे के अंदर एक साथ 30 नए संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ विभाग पर सवाल खड़ा हो गया है। वहीं, इसके बाद स्वास्थ विभाग द्वारा यह कहा जा रहा है कि लोगों को फिर से सतर्कता बरतना चाहिए नहीं तो मामले में बढ़ोतरी हो सकती है।

वहीं,स्वास्थ विभाग से जुड़े अधिकारियों के अनुसार शनिवार को 30 नए मामले दर्ज किए गए हैं। इसके बाद अब इसका पता लगाया जा रहा है कि मामला कहां से आया और यह लोग कौन है जो कोरोना पॉजिटिव हुए हैं। क्योंकि, इससे पहले राज्य में संक्रमण नियंत्रित था। इससे पहले हर दिन 10 या उससे भी कम मामले राज्य में आ रहे थे। इससे पहले राज्य में 24घंटे के अंदर मात्र 10 पॉजिटिव मरीज पाए गए थे। जबकि शुक्रवार को 72607 सैंपल की जांच हुई थी। राज्य में अब तक कुल 830809 लोग संक्रमित हुए हैं।