पुलिस ने किया लूटकांड का खुलासा : हथियार के साथ 3 गिरफ्तार
नवादा : नगर थाना की पुलिस ने भारत फाइनेसियल इंक्लूजन लिमिटेड के मैनेजर से लूट मामले का खुलासा कर दिया है. वारदात को अंजाम देने वाले 3 अपराधियों को हथियार और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। मामला नगर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
बता दें गोंदापुर सूर्य मंदिर के निकट भारत फाइनेसियल इंक्लूजन लिमिटेड के मैनेजर से लगभग 1 लाख 69 हजार रूपये की लूट को कुछ हथियारबंद अपराधियों ने अंजाम दिया था। वारदात के बाद भारत फाइनेसियल इंक्लूजन लिमिटेड के मैनेजर सुधांशु रंजन ने घटना की लिखित शिकायत नगर थाना पुलिस को दी थी।
मामला संज्ञान में आते ही पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और वैज्ञानिक तकनीकी की सहायता से 3 अपराधियों को अरेस्ट कर लिया। गिरफ्त में आये अपराधियों में गोंदापुर निवासी मो सलीम का पुत्र गोल्डन कुमार, मो नेजाम का पुत्र मो सद्दम और हिसुआ थाना क्षेत्र निवासी जुमन मियां का पुत्र साहिल आलम उर्फ छोटू शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से 1 थरनट, 3 देशी कट्टा, 8 जिंदा कारतूस ,घटना में प्रयुक्त एक बाइक और लूटी गई रकम 49 हजार 720 रूपये बरामद किया। गिरफ्तार बदमाशों से पुलिस ने पूछताछ आरंभ की है।
विदेशी शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार, दूसरा फरार
नवादा : जिले की हिसुआ पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया है साथ ही एक तस्कर को भी अरेस्ट किया है। तस्कर का सहयोगी मौके का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया। मामला जिले के हिसुआ थाना क्षेत्र के रेपुरा ग्राम का बताया जा रहा है जहां भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।
हिसुआ थानाध्यक्ष मोहन कुमार ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना मिली कि मोटरसाइकिल पर सवार दो शराब कारोबारी शराब लेकर गया रोड से आ रहा है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रणनीति बनायी और मौके पर 26 बोतल विदेशी शराब के साथ शुभम कुमार पिता मनोज कुमार को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान तस्कर का साथी मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। गिरफ्तार युवक को उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।
अल्पसंख्यक ऋण के लिये प्रखंडवार तिथि निर्धारित
नवादा : उदिता सिंह जिला पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना को ससमय वितरित करने के लिए जिला स्तर पर प्रखंडवार तिथि निर्धारित की गई है। इसके आलोक में वित्तीय वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के लिए योग्य अल्पसंख्यकों में ऋण की राशि ससमय वितरित करने के उद्देश्य से आवेदकों का स्थल कार्य दिनांक 15.06.2022 तक विहित प्रपत्र में जमा करेंगे।
योग्य आवेदकों का जिला चयन समिति द्वारा दिनांक 30.06.2022 तक साक्षात्कार का कार्य पूर्ण किया जाना है। वित्तीय वर्ष 2020-21 एवं 2021-22 के लिए दिनांक 31.03.2022 तक कुल 205 आवेदन प्राप्त हुए हैं। आवेदकों के साक्षात्कार के लिए जिला स्तरीय चयन समिति, मुख्यमंत्री अल्पसंख्यक रोजगार ऋण योजना, के द्वारा अध्यक्ष, जिला स्तरीय चयन समिति-सह-निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण नवादा के अध्यक्षता में प्रखंडवार साक्षात्कार के लिए तिथि निर्धारित की गयी है।
दिनांक 27.06.2022 को अकबरपुर, गोविन्दपुर, रजौली, 28.06़.2022 को नवादा 29.06.2022 को कौआकोल, रोह, पकरीबरावां, नरहट, वारिसलीगंज एवं हिसुआ, 30.06.2022 को नवादा जिला अन्तर्गत सभी छुटे हुए आवेदक समाहरणालय परिसर के डीआरडीए सभागार में साक्षात्कार कार्यक्रम आयोजित होगा। उक्त तिथि को 10ः30 बजे पूर्वा0 में साक्षात्कार कार्यक्रम में आवेदक का आवेदन में संलग्न कर सभी प्रमाण पत्रों आदि की मूल प्रति, बैंक पासबुक के साथ भाग लेना होगा। सभी आवेदकों की सूची संलग्न कर स्थल जांच हेतु प्रखंडवार एवं पंचायतवार जाॅच दल का गठन किया गया है।
जांच दल को आदेश दिया गया है कि अपने-अपने आवंटित क्षेत्रान्तर्गत सभी आवेदकों का स्थल जांच का पावती रसीद की प्रति आवेदकों को एवं प्रखंडवार समेकित जाॅच प्रतिवेदन तथा स्थल जाॅच का पावती रसीद की कार्यालय प्रति दिनांक 15.06.2022 तक जिला अल्पसंख्यक कार्यालय, नवादा में अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिष्चित करेंगे। साथ ही स्थल निरीक्षण के दौरान साक्षात्कार की उक्त निर्धारित तिथि को सूचना संबंधित आवेदकों को देना सुनिश्चित करेंगे।
डीएम ने किया ककोलत के साथ कोल महादेव व पुरैनी जलाशय का निरीक्षण, दिया निर्देश
नवादा : उदिता सिंह जिला पदाधिकारी ने गोविन्दपुर प्रखंड अन्तर्गत बिहार का कश्मीर कहे जाने वाले ककोलत जलप्रपात, पिपरा/पुरैनी डैम और कोल महादेव डैम का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि समेकित विकास करने के लिए योजना बनायें और तीनों स्थलों को पर्यटक के रूप में विकसित करें।
उन्होंने ककोलत जलप्रपात का सौन्दर्यीकरण के लिए डीएफओ, कार्यपालक अभिंयता भवन, ग्रामीण कार्य विभाग को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। ककोलत जलप्रपात में सुव्यवस्थित पार्किंग का निर्माण, चेंजिंग रूम, शौचालय, बेंडिंग जोन एवं पर्यटकों के लिए सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा एवं व्यापक सुरक्षा व्यवस्था प्रबंध करने के लिए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।
कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग को निर्देश दिया कि थाली से लेकर ककोलत के प्रवेश द्वार तक 07 मीटर रोड चैड़ीकरण करना सुनिश्चित करें। उल्लेखनीय है कि फतेहपुर मोड़ से थाली तक आरसीडी के द्वारा रोड का चैड़ीकरण के लिए टेंडर हो गया है। कुछ ही दिनों में इस पर कार्य शुभारम्भ हो जायेगा। इससे पर्यटकों को आने-जाने में किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी। रोड के दोनों तरफ पौधा रोपन का भी निर्देश दिया गया। वन विभाग के डीएफओ को निर्देश दिया गया कि इसका डीपीआर बनाकर यथाशीघ्र कार्य करना शुभारम्भ कर दें। ककोलत जलप्रपात के पास आने वाले पर्यटकों को किसी प्रकार के असुविधा न हो इसके लिए अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया।
कोल महादेव और पिपरा/पुरैनी डैम को भी पर्यटकों के सुविधा के ख्याल से डीपीआर बनाने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि दोनों डैम का पूर्ण साफ-सफाई करना सुनिश्चित करें। पर्यटकों के सुविधा और मनोरंजन के लिए पैर से चालित वोट का प्रबंध करना सुनिश्चित करें। पर्यटकों के व्यापक सुरक्षा व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिए अधिकारियों को निर्देऊउष दिया गया। दोनों डैम के सौन्दर्यीकरण के लिए भी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया।
दोनों डैम तक 07 मीटर रोड चैड़ीकरण करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता आरडब्लूडी को दिये। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि पर्यटकों के सुविधा को देखते हुए सभी प्रकार की मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के समय श्री उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता नवादा, श्री संजीव रंजन डीएफओ, श्री आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, श्री योगेन्द्र नाथ दूबे कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, अंचलाधिकारी, श्रीमती वर्षा रानी, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री नीरज कुमारआदि उपस्थित थे।
गोविन्दपुर में डीएम ने किया जन प्रतिनिधियों से संवाद
नवादा : उदिता सिंह जिला पदाधिकारी ने गोविन्दपुर प्रखंड, अंचल आदि का निरीक्षण किये एवं जन प्रतिनिधियों से प्रखंड में चलाये जा रहे विभिन्न प्रकार के योजनाओं के संबंध में फिडबैक प्राप्त किया। अंचल का निरीक्षण के समय निर्देश दिये कि पूर्ण रूप से साफ-सफाई करना सुनिष्चित करें। पुराने पत्रों और संचिकाओं को सुरक्षित अभिलेखाकार में स्थानांतरित करें। ससमय एलपीसी लाभुकों को उपलब्ध कराना सुनिष्चित करें। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
जिलाधिकारी के द्वारा आरटीपीएस केन्द्र का भी औचक निरीक्षण किया । उन्होंने कहा कि म्यूटेशन और एलपीसी को काउन्टर से ही वितरित करायें। प्रमुख, मुखिया, पंचायत समिति, सरपंच, वार्ड मेंबर एवं स्थानीय नागरिकों से जिलाधिकारी ने प्रखंडों और पंचायतों में चलाये जा रहे विभिन्न प्रकार के कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में फिडबैक प्राप्त किया।
प्रतिनिधियों ने कहा कि नल जल योजना का कार्य सभी वार्डाें में सुचारू ढ़ंग से नहीं चल रहा है। जन वितरण प्रणाली की दुकानों से प्रतिमाह निर्धारित मात्रा में अनाज भी नहीं दिया जा रहा है। आंगनबाड़ी केन्द्र आधा खोलता हैं और आधा बंद रखते हैं। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में महिला डाॅक्टर की प्रतिनियुक्ति करने की मांग जन प्रतिनिधियों ने रखी।
अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में डाॅक्टर की प्रतिनियुक्ति है लेकिन यदा कदा ही आते हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना से सभी वांछित परिवारों को आच्छादित नहीं किया गया है। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी नीरज कुमार को निर्देश दिया कि विशेष अभियान चलाकर वांछित व्यक्तियों को आवास योजना से जोड़ना सुनिश्चित करें।
सभी संबंधित अधिकारियों को जन प्रतिनिधियों द्वारा किये गए शिकायतों का निवारण एक सप्ताह के अन्दर करने का निर्देश दिया गया। सभी जन प्रतिनिधि अपने बीच जिलाधिकारी को पाकर काफी खुश हुए और गोविन्दपुर प्रखंड को बेहतर ढ़ंग से विकास करने के लिए विभिन्न प्रकार की मांग जिलाधिकारी के समक्ष रखे।
जिलाधिकारी ने भी आश्वस्त किया कि सरकार के सभी प्रकार की योजनाओं को सफलीभूत ढ़ंग से प्रखंड में क्रियान्वित किया जायेगा। सभी योजनाओं का लाभ समाज में अंतिम पंक्ति में बैठने वाले लोगों तक अवश्य पहुंचेगा। निरीक्षण के समय श्री उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता नवादा, श्री आदित्य कुमार पियूष अनुमंडल पदाधिकारी रजौली, प्रखंड प्रमुख, विभिन्न पंचायतों के मुखिया/सरपंच, पंचायत समिति के सम्मानित सदस्य, अंचलाधिकारी, श्रीमती वर्षा रानी, प्रखंड विकास पदाधिकारी श्री नीरज कुमार आदि उपस्थित थे।
बीएड की परीक्षा देने जा रहे युवक को पिकअप ने कुचला, मौके पर मौत
नवादा : जिले के काशीचक थाना क्षेत्र के चंडीनावां गांव निवासी हरेराम सिंह के 27 वर्षीय पुत्र विकास कुमार की गुरुवार को सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। दुर्घटना गिरियक के समीप शिवम पेट्रोल पंप के पास हुई। बताया जाता है कि वह यूनिवर्सिटी बीएड का परीक्षा देने के लिए बाइक से जा रहा था। इसी दौरान अनियंत्रित पिकअप ने पीछे से रौंद दिया। इससे उसकी मौके पर मौत हो गयी।
विकास, यूनिवर्सिटी में बीएड का छात्र था। बीएड का फाइनल परीक्षा देने के लिए मोटरसाइकिल से घर से यूनिवर्सिटी जा रहा था। इसी क्रम में गिरियक मोड़ से आगे शिवम पेट्रोल पंप के समीप पीछे से आ रहे एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने पहले टक्कर मार दी और सड़क पर गिरने के बाद विकास को कुचल डाला, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गयी। घटना बाद चालक वैन छोड़कर भाग निकला। वैन में बिचाली लदा था। घटना की सूचना पाकर विकास के परिजन एवं ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और शव की शिनाख्त की। शाम में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया।
पुलिस ने उक्त दुर्घटना ग्रस्त पिकअप वैन को जब्त कर लिया है। देर शाम मृतक का शव पैतृक गांव पहुंचते ही पूरे गांव में मातमी सन्नाटा छा गया। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। लोग परिवारीजनों को ढांढस बंधा रहे थे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष मनटन सिंह, पैक्स अध्यक्ष सकलदेव सिंह, ज्योतिंद्र किशोर समेत सैकड़ों गणमान्य लोगों और ग्रामीणों ने मृतक विकास को नम आंखों से विदाई दी। देर रात गंगा घाट पर पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दे अंतिम संस्कार किया गया।
ककोलत जलप्रपात के पास से बाईक की चोरी
नवादा : जिले के गोविंदपुर प्रखंड स्थित बिहार का कश्मीर कहा जाने वाला ककोलत जलप्रपात घूमने आए गोविंदपुर ऊपर बाजार निवासी अजय कुमार पिता रामवातार यादव का हीरो ग्लैमर बाइक BR 27L 8663 चोर बेखौफ लेकर चंपत हो गए। पीड़ित अजय ने बताया कि अपने मित्रो के साथ ककोलत जल प्रपात घूमने आया था.बाइक नीचे पार्किंग जोन में लगा कर ऊपर कुंड में नहाने चला गया। जब कुंड से नहा कर नीचे आया तो वहां बाइक खड़ी नहीं पाया , काफी खोज बीन के बाद बाइक नहीं मिलने पर स्थानीय पुलिस का दरवाजा खटखटाया है।
बता दें ककोलत विकास परिषद सदस्य यमुना पासवान की गिरफ्तारी के बाद ककोलत जलप्रपात आने वाले सैलानियों को सुरक्षा की चिंता सताने लगी है। वर्षों बाद यह पहली घटना है जब यहां आने वाले की बाईक चोरी हुई है।
घर-घर बनी रंगोली, मां काली की उतारी गई आरती, डेढ़ करोड़ खर्च कर मंदिर का किया गया पुनरद्धार
– नौ दिवसीय सहस्त्र चंडी महायज्ञ में दुर्गा सप्तशती के पाठ से गुंजित हो रहा गांव
नवादा : जिले के वारिसलीगंज प्रखंड के कुटरी गांव में इन दिनों धर्म-अध्यात्म की रसधार बह रही है। गांव में मां काली पुनः प्रतिष्ठा व नौ दिवसीय सहस्त्र चंडी महायज्ञ आयोजित है। धार्मिक अनुष्छान के सातवें दिन गुरुवार को मां काली की भव्य रथ यात्रा निकाली गई। ढोल-बाजे-गाजे के साथ सैकड़ों महिला-पुरुष, बच्चे, युवक-युवतियां जय माता दी, जय मां काली कुटरी वाली, जय दुर्गे, हर हर महादेव आदि का उद्घोष करते हुए रथ यात्रा में शामिल हुए। इससे पूर्व मां काली की कलश व नव दुर्गा की प्रतिमा को आकर्षक रूप से सजाकर पालकी में रख नगर भ्रमण कराया गया।
करीब आठ घंटे तक लगातार चलती रही रथ यात्रा के क्रम में गांव के सभी घरों की साफ सफाई के साथ दरवाजे के आगे रंगोली बना कर मां की आरती उतारी गई। मां काली रथ यात्रा को लेकर ग्रामीणों में गजब का उत्साह देखा गया। भीषण गर्मी की परवाह किए बिना भक्तजन मां की डोली को कंधा देने में जुटे थे। आयोजित नौ दिवसीय सहस्त्र चंडी महायज्ञ को लेकर विद्यान पंडित अश्वनी पाठक के नेतृत्व में 45 ब्राह्मणों द्वारा सामूहिक रूप से दुर्गा सप्तशती पाठ के मंत्रोच्चारण से पूरा माहौल भक्तिमय बना है।
देर शाम में मां काली मूर्ति विधिवत नव निर्मित भव्य मंदिर में पुनः स्थापित कर कर दिया गया। पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला पार्षद अंजनी कुमार, रामलखन शर्मा, पूर्व मुखिया सुनील, पप्पू सिंह, सिंह, विकास कुमार, रूपेश कुमार, नुनुलाल सिंह, रामबालक सिंह, पिट्टू कुमार, पुटूष कुमार, वार्ड सदस्य मुरारी कुमार, उमाशंकर पाठक, पंकज पाठक, रिशु, शशिकांत शर्मा, प्रभा शंकर, गोलू, प्रिंस कुमार, राज गौरव समेत दर्जनों लोग जुटे हुए है। कार्यक्रम का समापन 11 जून को भंडारा के साथ होगा।
रथ यात्रा में दिखा गजब का उत्साह, घर घर बनी रंगोली
नव निर्मित मंदिर में मां काली प्रतिमा की पुनः प्रतिष्ठा के तहत आयोजित सहस्त्र चंडी महायज्ञ के दौरान निकाली गई रथ यात्रा में पूरे ग्रामीणों में गजब का उत्साह देखा गया। इससे पहले कि मां काली की डोली गांव स्थित सभी के घरों तक पहुंचे लोग अपने अपने दरवाजे के आगे विभिन्न प्रकार के रंगोली स्वस्तिक आदि बनाया। साथ ही साथ मां की पहुंची डोली की महिलाओं ने फूल माला अर्पित कर आरती उतारी। सुबह से ही लोग लोग अपने अपने घरों तक मां की डोली पहुंचने का वेसब्री से इंतजार करते देखे गए।
कार्यक्रमों की लगी है झडी
नौ दिवसीय सहस्त्र चंडी महायज्ञ के दौरान कई प्रकार के धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। सुबह से शाम तक दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जा रहा है है। शाम ढ़लने के साथ ही अयोध्या के संत प्रभंजनानंद शरण जी महाराज के कथा में श्रद्धालु भक्त गोता लगा रहे है। देर शाम से वृंदावन की रास मंडली के कलाकारों द्वारा राधा-कृष्ण की रासलीला देख लोग भाव विभोर हो रहे है। कार्यक्रम में लगे विभिन्न प्रकार के झूले का आंनद बच्चे युवा युवतियां जमकर उठा रही है। मेला में कई प्रकार की दुकानें सजी है।
डेढ़ करोड़ रुपये की लागत बना है मंदिर
सैकड़ों वर्ष पूर्व बनी पुरानी मां दक्षिणी काली मंदिर को भव्य व आकर्षक रूप ग्रामीणों द्वारा दिया गया है। जिसपर डेढ़ करोड़ रुपये खर्च किया गया है। तीन साल में मदिर को भव्य रूप दिया गया है। मंदिर बनकर तैयार हुआ तो मां काली की पुनः प्रतिष्ठा की गइ्र है। गांव की दक्षिणी काली मंदिर का इतिहास काफी पुराना है।
ग्रामीण कहते हैं कि करीब पांच सौ वर्ष पूर्व गांव के दक्षिणी क्षोर पर काले पत्थर की करीब डेढ़ फीट ऊंची मां काली की मूर्ति स्वतः प्रकट हुई थी। जिसे ग्रामीण दक्षिणी काली के रूप में स्थापित कर पूजा अर्चना करने लगे जो आज भी कायम है। ग्रामीण बताते है कि गांव का कोई भी शुभ कार्य मां के चौखट पर माथा टेकने के बाद ही शुरू किया जाता है। कुटरी की काली मैया की तुलना कोलकाता की दक्षणेश्वरी काली माता से की जाती है।
डीएम के जनता दरबार में आये 179 मामले
नवादा : उदिता सिंह जिलाधिकारी ने आज कार्यालय प्रकोष्ठ में जनता दरवार का आयोजन किया। जनता दरबार में लगभग 179 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से आधे से अधिक आवेदनों को आन स्पाॅट निष्पादन कर दिया गया। मुख्य रूप से भूमि विवाद, प्रधानमंत्री आवास योजना, आपसी विवाद, मनरेगा, हर घर नल का जल, पेंशन, राशन-किरासन, सेवा संबंधित शिकायत, म्यूटेशन, लोन आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त हुए।
जिलाधिकारी ने जनता दरबार में आये आवेदकों को अपने चैम्बर में बैठाकर बारी-बारी से उनकी समस्याओं को सुना और आधे से अधिक आवेदनों को आन स्पाॅट निष्पादन कर दिया ,शेष आवेदनों को समाधान के लिए तत्काल मोबाइल के माध्यम से वरीय पदाधिकारी को आदेश दिया। प्रधानमंत्री आवास से संबंधित सभी आवेदनों को एक सप्ताह के अन्दर निष्पादन करने के लिए मो0 नैय्यर एकबाल उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया।
जनता दरबार में आवास सहायकों से संबंधित शिकायत प्राप्त हुआ है। जिलाधिकारी ने तत्काल संबंधित आवास सहायकों के शिकायतों को जांच करने का निर्देश दिया और अनियमितता पाये जाने पर तत्काल निलंबित भी करें। इसी प्रकार जमीन से संबंधित सभी विवादों को समाधान करने के लिए श्री उज्ज्वल कुमार अपर समाहर्ता को यथाशीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया। जनता दरबार में लोन से संबंधित कई आवेदन पत्र प्राप्त हुए। आवेदकों ने बताया कि पीएनबी बैंक के द्वारा समय पर लोन उपलब्ध नहीं कराया जाता है।
उन्होंने प्रभारी बैंक पदाधिकारी को मोबाईल पर निर्देश दिया कि बैंकों से संबंधित प्राप्त सभी शिकायतों को एक बैठक बुलाकर समाधान करायें। पीएमजीएपी योजना को ससमय लागू करने के लिए एलडीएम के साथ बैठक करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी बैंक प्रबंधक अपने लक्ष्य के अनुरूप कार्य करना सुनिश्चित करें। जनता दरबार में श्रीमती अमु अमला एसडीसी, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
छूटे उपभोक्ता 30 जून तक राशन कार्ड में जुड़वायें आधार कार्ड
नवादा : राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत छुटे हुए आच्छादित लाभुकों के आधार इनरौलमेंट/आधार सिडिंग हेतु आवेदन के लिए निर्धारित अवधि को अधिसूचना के द्वारा 30 जून 2022 तक विस्तारित किया गया है।
राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत छुटे हुए सभी लाभुकों का आधार सिडिंग और सत्यापन कराने के लए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है तथा आम जनों में इसको विभिन्न माध्यमों से व्यापक प्रचार-प्रसार करने का भी निर्देश दिया गया है।
ओढ़नपुर के छात्राओं के बीच उपलब्ध करायी पाठ्य सामग्री
नवादा : श्री राज कृष्णा एजुकेशनल एंड सोशल वेलफेयर ट्रस्ट के शिक्षा जागरूकता अभियान के तहत पाठ्य सामग्री वितरण दल दूसरे दिन मध्य विद्यालय ओढ़नपुर पहुंचा जहाँ शिक्षकों और बच्चों द्वारा दल में शामिल सभी अधिकारियों का भव्य स्वागत किया गया।
पाठ्य सामग्री का वितरण समारोह पूर्वक किया गया जिसका उद्घाटन एमएलसी अशोक कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। समारोह का संचालन विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजू रंजन कुमार ने की जबकि शिक्षिका संध्या आर्या के संयोजन में छात्राओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इन छात्राओं ने सभी अतिथियों का स्वागत रोली चन्दन तिलक और आरती के साथ किया।
प्रधानाध्यापक ने विद्यालय में कुछ जरुरी संसाधन उपलब्ध कराने की मांग एमएलसी से की। एमएलसी ने अपने भाषण में विद्यालय के अनुशासन और शिक्षकों की कर्तव्यनिष्ठा की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस विद्यालय में हम सभी जरूरी संसाधन उपलब्ध कराएँगे। उन्होंने विद्यालय में उपस्थित दो सौ से अधिक बच्चों को पाठ्य सामग्री देते हुए इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
मौके पर संजय सिंह यादव उर्फ़ मारुती जी, अनिल प्रसाद सिंह, नंदकिशोर बाजपेयी, शशिभूषण शर्मा, शम्भु विश्वकर्मा, पंकज यादव, सुंदर यादव समेत पंचायत के दर्जनों जनप्रतिनिधि और समाज सेवी शामिल थे।