Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

ललन और RCP के बीच आए कुशवाहा, कहा – नहीं बर्दाश्त होगी अमर्यादित टिप्पणी

पटना : जदयू के अंदर पावर पॉल्टिकस का खेल बढ़ता ही जा रहा है। जहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह खुद को पार्टी के अंदर सबसे महत्वपूर्ण मान रहे हैं, तो वहीं दूसरी तरफ इस बार राज्यसभा टिकट से बेदखल हुए आरसीपी सिंह भी हार मानने को तैयार नहीं है। वहीं, इस पावर गेम में दोनों के समर्थक भी आपस में बंट गए हैं।

दरअसल,इस बार जदयू ने आरसीपी सिंह को राज्यसभा नहीं भेजा है,जिससे उनका टर्म खत्म होने पर उनका केंद्र में मंत्री पद जाना लगभग तय माना जा रहा है। इसके बाद जदयू नेतृत्व को लेकर आरसीपी के समर्थक लगातार सोशल मीडिया के जरिए कटाक्ष कर रहे हैं। इसके बाद अब इन आपसी विवाद के बीच पार्टी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सामने आए हैं और उन्होंने इसको लेकर सभी को निर्देश दिया है।

पत्र जारी कर कार्यकर्ताओं को कड़ी हिदायत

जदयू के बिहार प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने एक पत्र जारी करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं को कड़ी हिदायत दी है। इस पत्र के जरिए उमेश कुशवाहा ने कहा है कि कुछ लोग सोशल मीडिया के जरिए पार्टी की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं, उनको हिदायत है कि ऐसा न करें वरना उनसे पूरी कड़ाई के साथ निपटा जाएगा। उन्होंने कहा है कि पार्टी में रहते हुए अमर्यादित बयान देने वाले या पार्टी के विरोध में पोस्ट करने वाले कभी भी पार्टी के हितेषी नहीं हो सकते।जदयू के संस्कारित पार्टी है यह लोहिया,जयप्रकाश और कर्पूरी के विचार को मानने वाली पार्टी है।

कुशवाहा ने आगे लिखा है कि सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम या यूट्यूब पर पार्टी विरोधी वक्तव्य देने या पार्टी विरोधी टिप्पणी करने वालों के प्रति पार्टी पूरी सख्ती बरतेगी। वैसे लोगों के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सोशल मीडिया एक बेहतरीन प्लेटफार्म है। सोशल मीडिया का उपयोग सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक या विकासात्मक कार्यो के प्रचार-प्रसार में किया जाना चाहिए। इसके उपयोग से समाजवादी गुणों का विकास, देश की एकता, अखंडता, धर्मनिरपेक्षता को पुष्ट किया जा सकता है।

जानकारी हो कि, इससे पहले पार्टी के कई कार्यकर्ता इसकी मांग कर रहे हैं कि आरसीपी सिंह को त्वरित राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाए। कार्यकर्ता आरसीपी सिंह से मुलाकात कर टिप्पणी के साथ फोटो पोस्ट कर रहे हैं। पार्टी नेतृत्व पर घुमा-फिरा कर सवाल उठाया जा रहा है। ललन सिंह अभी जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं। ऐसे में आरसीपी सिंह और ललन सिंह के समर्थकों के बीच सोशल मीडिया पर बतकही भी दिख रही है। जिसके बाद अब इस विवाद को कम करने के लिए यह पत्र जारी किया गया है।