शराब के साथ चार गिरफ्तार
मधुबनी : जिले के खुटौना में 18वीं बटालियन अरनामा तथा अंधारबन एसएसबी के जवानों ने सीमावर्ती क्षेत्र के दो अलग-अलग जगहों से शराब के साथ चार तस्करों तथा दो बाइक पकड़ा है। संध्या गश्ती पर निकले एसएसबी के जवानों ने भारत नेपाल स्तंभ संख्या-242 के पास बलूवा बॉर्डर के नजदीक भारतीय क्षेत्र में नेपाल की ओर से आ रहे अपाचे बाइक पर सवार दो व्यक्तियों को रोका और तलाशी ली।
तलाशी के दौरान बाइक पर रखे बैग की तलाशी ली, जिसमें 58 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद हुआ इसी तरह स्तंभ संख्या-244 के पास लक्ष्मीपुर गांव में भी टीवीएस बाइक सवारों को रोका, तो उनके बाइक की डिक्की से 7 बोतल अंग्रेजी तथा 5 बोतल नेपाली निर्मित देसी शराब बरामद हुआ।
शराब बरामद होते ही कैंप में लाकर अलग-अलग पूछताछ की गई, जिसमें वे लोग अपना अपना नाम दिनेश कुमार यादव कथा प्रदीप पोद्दार बताया। जो थाना क्षेत्र के धर्मपुर गांव तथा तीसरा सरोज कुमार मंडल और अभिषेक कुमार मंडल जो ललमनिया थाना क्षेत्र के संतनगर गांव का रहने वाला बताया है, जिन्हें अग्रेतर करवाई हेतु लौकहा पुलिस को सुपुर्द कर दिया है। इधर लौकहा पुलिस से भी विभिन्न कांडों के तहत मामला दर्ज करते हुए उक्त चारों शराब तस्करों को जेल भेज दिया है।
मारपीट के मामले में दो वारंटी गिरफ्तार
मधुबनी : जिले के खुटौना के लौकहा थाना कांड संख्या-139 के मारपीट से संबंधित पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक के गिरफ्तार आरोपी का नाम रोशनी पासवान तथा विनोद पासवान दोनों थाना क्षेत्र के धत्ता टोल का रहने वाला बताया गया है।
बता दें कि दोनों आरोपी लौकहा उच्च विद्यालय के सामने घूम रहा था, तब तक किसी ने पुलिस को खबर कर दी तत्पश्चात त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया।
जिलाभर में एंटी मलेरिया माह के रूप में मनाया जा रहा है जून का महीना
मधुबनी : जिला भर में जून का महीना एंटी मलेरिया माह के रूप में मनाया जा रहा है। मालूम हो कि प्रत्येक वर्ष 1 से 30 जून तक मलेरिया रोगियों की खोज एवं इसके प्रसार को रोकने के उद्देश्य से एंटी मलेरिया माह मनाया जाता है डिस्ट्रिक्ट वेक्टर बोर्न डिजीज कंट्रोल ऑफिसर डॉ० विनोद कुमार झा ने बताया कि वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्य बिहार के अपर निदेशक सह राज्य कार्यक्रम पदाधिकारी के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष कि भांति इस वर्ष भी 1 से 30 जून तक पूरे जून महीना को एंटी मलेरिया माह के रूप में मनाने का निर्णय लिया गया है। इस वर्ष का थीम “हार्नेस इनोवेशन टू द मलेरिया डिजीज बर्डन एंड लाइव्स” है। एंटी मलेरिया माह के सफल आयोजन को ले जिला भर के सभी पीएचसी और सीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को पत्र जारी कर दी गई है।
मलेरिया के प्रति बचाव व जागरूक करना है उद्देश्य
डॉ० झा ने बताया कि एंटी मलेरिया माह के दौरान विशेष रूप से जनजातीय आबादी, घुमन्तु आबादी, बॉर्डर एरिया, अत्यधिक मलेरिया प्रभावित क्षेत्र, गर्भवती महिला और बच्चों को मलेरिया से बचाव के लिए जागरूक करना है। मलेरिया से बचाव के लिए प्राइवेट प्रैक्टिशनर्स को सम्मिलित किया जाएगा ताकि समय पर मलेरिया रोगियों की खोज, जांच एवं उपचार हो सके। इसके अलावा इस माह के दौरान स्वास्थ्य कर्मियों खासकर आशा कार्यकर्ता, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को एंटी मलेरिया माह के बारे में जानकारी दिया जाना है।
मलेरिया रोगियों की सक्रिय रूप से होगी खोज
इस माह के दौरान विशेष रूप से बुखार से पीड़ित व्यक्ति का खोज कर जांच एवं उपचार का काम किया जाएगा। इसके साथ ही मेडिकल टीम गठित कर मलेरिया रोगियों की सक्रिय खोज (एक्टिव सर्च) और पॉजिटिव रोगियों का उपचार किया जाएगा। जिला वेक्टर जनित रोग सलाहकार नीरज कुमार सिंह ने बताया कि एंटी मलेरिया माह के दौरान विभिन्न विद्यालयों में बच्चों और शिक्षकों को मलेरिया रोग के लक्षण, उससे बचाव एवं उपचार और सावधानियों के बारे में जानकारी दी जाएगी। अभी लगभग सभी विद्यालयों में गर्मी की छुट्टी चल रही है, इसलिए छुट्टियों के बाद विभिन्न विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि मलेरिया से बचाव के लिए मच्छरदानी का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से करने एवं घरों में डीडीटी का छिड़काव करवाने के बारे में भी मलेरिया प्रभावित स्वास्थ्य उपकेंद्र एवं ग्राम स्तर पर आशा, एएनएम और आंगनबाडी कार्यकर्ता और पंचायती राज प्रतिनिधि के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके साथ ही स्वास्थ्य उपकेंद्र स्तर पर आयोजित वीएचएसएनडी सत्र पर गोष्ठी एवं ग्राम स्तर पर मलेरिया के बारे में चर्चा के साथ ही लोगों को स्वच्छता एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए जागरूक करते हुए अपने घरों के आसपास जलजमाव को भी रोकने के लिए भी प्रेरित करना है।
एसडीपीओ ने किया साहरघाट थाना का औचक निरीक्षण
मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी के एसडीपीओ अरुण कुमार सिंह ने साहरघाट थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना में मौजूद विभिन्न रिकार्ड्स व पंजियों की सूक्ष्मता से जांच कर समीक्षा की। जांच के दौरान उन्होंने थानाध्यक्ष विजय पासवान व संबंधित आईओ से पूछताछ करते हुए उन्हें कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना क्षेत्र के विभिन्न हिंसात्मक अपराध, जटिल, लंबित मामलों की जानकारी लेते हुए इनके संधारण के तरीके बताए। साथ ही शराबबंदी को पूर्णतया सफल बनाने तथा सीमा के समीप हो रही गतिविधियों पर पैनी नजर रखते हुए असमाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
निरीक्षण के बाद मीडियाकर्मियों से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि मुख्यालय के आदेश पर यह औचक निरीक्षण किया गया है। जिसमें विभिन्न बिंदुओं पर समीक्षा की गई है इसके आधार पर जांच प्रतिवेदन वरीय अधिकारियों को समर्पित किया जाएगा। इस मौके पर रीडर रंजीत कुमार सिंह, प्रशिक्षु एसआई अभिषेक आनंद, जामुन प्रसाद, एएसआई विजय कुमार, कार्यपालक सहायक शैलेन्द्र झा, राजकिशोर पासवान, सुरेश पासवान, सुनील कुमार, मासूम अली सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे।
बेनीपट्टी थाना पुलिस ने एक फरार वारंटी को किया गिरफ्तार, भेजा गया जेल
मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के समदा गाँव से समकालीन अभियान के दौरान एक फरार वारंटी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार वयक्ति की पहचान समदा गाँव के प्रदीप राम के रूप में की गई है।
इस बाबत पूछे जाने पर पुलिस निरीक्षक सह थाना अध्यक्ष बेनीपट्टी सीता राम प्रसाद ने बताया कि अरेर थाना क्षेत्र के समदा गांव निवासी प्रदीप राम के खिलाफ न्यायालय में मामला चल रहा है, जिसमें वह काफी दिनों से फरार चल रहा था और न्यायालय द्वारा गैरजमानतीय वारंट भी जारी था, जिसे अभियान के तहत धर दबोचा गया। पकड़े गये वारंटी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
शादी के नियत से 15 वर्षीय लड़की की अपहरण, प्राथिमिकी दर्ज
मधुबनी : जिले के मधवापुर प्रखंड के साहरघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में शादी की नियत से एक लड़की का अपहरण कर लिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। इसको लेकर लड़की की पिता ने साहरघाट थानाध्यक्ष को आवेदन देकर अपहरण करने का आरोप लगाते हुए 6 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें पखरौनी गाँव निवासी सुभाष सदा, नीतीश सदा, शिला देवी, रामचन्द्र सदा, सुमिता देवी, आरती देवी को नामजद किया है।
वादी ने दिए आवेदन में कहा है कि बीते 06 मई की सुबह साढ़े पांच बजे उसकी लड़की पढ़ने के लिए उ०म० विद्यालय पखरौनी में पढ़ने गई थी। लेकिन साढ़े 11 बजे तक घर वापस नही आई, तो उसकी खोजबीन की तो मालूम हुआ कि सुभाष सदा एवं नीतीश सदा रास्ते मे से ही मेरे लड़की को शादी की नियत से अपहरण कर लिया। तब हमलोगों ने सामाजिक स्तर पर पंचायत हुआ तो पंचायत में ही उक्त व्यक्ति सब गाली-गलौज करने लगा और धमकी देने लगा। साथ ही केस मुकदमा करोगी तो जान से पूरे परिवार को मार दूंगा की धमकी दिया। ऐसा हो सकता कि इनलोगों के द्वारा मेरी बेटी की हत्या भी कर सकता है। इस संबंध में साहरघाट थानाध्यक्ष विजय पासवान ने बताया कि मामले में वादी के द्वारा प्राप्त आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
जिला विकास समन्वय समिति की बैठक में डीएम ने दिए कई निर्देश
मधुबनी : जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में जिला विकास समन्वय समिति की बैठक आयोजित की गई।बैठक में एजेंडावर संबधित पदाधिकारियो से समीक्षा कर जिलाधिकारी द्वारा व्यापक निर्देश दिए गए। उन्होंने प्रत्येक सप्ताह के बुधवार एवं बृहस्पतिवार को होने वाले निरीक्षण के बारे में निर्देश देते हुए कहा कि इसका मकसद केवल निरीक्षण प्रतिवेदन भर तैयार करना नहीं है, बल्कि सरकारी तंत्र के सदुपयोग से आम जनता तक सरकारी योजनाओं के लाभ की पंहुच सुनिश्चित करना है।
उन्होंने कहा कि इस निरीक्षण के द्वारा जिले के लोगों में स्पष्ट संदेश जाना चाहिए, कि सभी लोक सेवक अपनी जिम्मेवारी भली भांति निभाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि पंचायतों में जाकर उपस्थित लोगों से जानकारी प्राप्त करें कि किस वार्ड में कार्य लंबित पड़े हैं। उन्हीं वार्डों में जाकर वस्तुस्थिति की समीक्षा की जानी चाहिए ताकि गड़बड़ी पर अंकुश लगाई जा सके। उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सप्ताह में एक दिन अलग अलग पंचायतों में जाकर वहां के विकास कार्यों का जायजा लें।
उन्होंने कहा कि सरकार की सात निश्चय योजना विशेष कर नल जल योजना में व्यापक स्तर पर कमियां देखी जा रही हैं। जिला प्रशासन, मधुबनी इन कमियों को दूर करने के लिए काफी गंभीर है। ऐसा देखा जा रहा है कि कुछ वार्डों में नल जल योजना विभिन्न कारणों से बाधित है। कुछ वार्डों में देखा जा रहा है कि सरकारी राशि का उठाव कर राशि गबन कर ली गई और कार्य लंबित रह गया है। ऐसे में संबंधित पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए नीलाम पत्र वाद दायर किया जाए।
जिलाधिकारी ने अपने खुटौना प्रखंड के अपने निरीक्षण की चर्चा करते हुए कहा कि जिले के ऐसे सभी प्रखंडों जिसमें पंचायत सरकार भवन का निर्माण नहीं हुआ है, उन पंचायतों के क्लस्टर की एक सूची तैयार की गई थी। उन्होंने कहा कि उस सूची में वरीयता क्रम को शिथिल करते हुए जिस किसी भी पंचायत से पंचायत सरकार भवन के निर्माण हेतु भूमि का चयन कर लिया गया हो, उस पंचायत को प्राथमिकता के आधार पर पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए राशि आवंटित कर दी जाए। उन्होंने कहा कि जिले के सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जाना है। ऐसे में जो पंचायत तत्पर है, वहां इसका निर्माण आरंभ करवा दिया जाए। उन्होंने कहा कि इसके निर्माण के लिए कोई भूमि दाता भूमि दान देना चाहते हैं, तो उसका निबंधन निःशुल्क किया जाएगा।
जिलाधिकारी ने जिले में सेवांत लाभ के लंबित मामलों पर गहरी चिंता जताई। उन्होंने कहा कि यदि किसी कर्मी पर एक तय राशि बकाया है, तो उतनी राशि को होल्ड करते हुए उन्हें अन्य लाभ दिए जाएं। यदि प्रभार न दिए जाने संबंधी मामला हो तो उनपर विभागीय कार्रवाई की जाए। परंतु सेवांत लाभ हर हाल में ससमय दिए जाएं। समीक्षा के क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि जिन पंचायतों का विलय नगर निगम, मधुबनी में अथवा नगर पंचायत में किया गया है, वहां के आरटीपीएस संबंधी सभी कार्य संबंधित कार्यालय से ही निपटाए जायेंगे।
उन्होंने कहा कि आने वाले मानसून को देखते हुए जिले में होने वाले वर्षा पात की सांख्यिकी रिपोर्ट का संकलन अति महत्वपूर्ण है। जिले में ओ आर जी पद्धति से अभी तक वर्षापात का रिकॉर्ड रखा जा रहा था। जिसे ओआरजी ऑटोमैटिक वेदर सिस्टम में परिवर्तित किया जाना है। ऐसे में वर्षापात का ब्योरा एकत्रित करने वाले यंत्र को समुचित स्थल पर रखा जाए, ताकि प्राप्त आंकड़ों के आधार पर जिले में आपदा प्रबंधन संबंधी कार्य योजना पर काम किया जा सके।
जिलाधिकारी ने कहा कि यदि जिले में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होती है, तो बाढ़ आश्रय स्थल पर ही आंगनवाड़ी केंद्रों का संचालन कर छोटे छोटे बच्चों के पोषण संबंधी आवश्यकताओं की पूर्ति की जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि वे अपने कार्यालय अधीन सभी कर्मियों के कर्म पुस्तिका का नियमित संधारण किया करें। यदि किसी कर्मी द्वारा लापरवाही अथवा असहयोग किया जाता है, तो उसके विरुद्ध जिला को प्रतिवेदित किया जाए, ताकि उन पर विधि सम्मत कार्रवाई की जा सके।
उन्होंने जिले में आवास योजना और नल जल योजना में गुणवत्ता की कमी पर गहरी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी इन योजनाओं में उपयोग में आने वाली वस्तुओं की गुणवत्ता की पड़ताल अवश्य करें। उन्होंने पंचायतों में सूखे एवं गीले कचड़े के समुचित निस्तारण पर भी बल दिया। उन्होंने कहा कि ये आज की आवश्यकता है। यदि हमें अपने परिवेश को साफ सुथरा रखना है और अपने अगली पीढ़ी को बेहतर जिंदगी देनी है, तो समय रहते कूड़े का समुचित निस्तारण आवश्यक है।
जिलाधिकारी ने कहा कि बैठक का उद्देश्य लोक कल्याणकारी योजनाओं में गति प्रदान करना है। इसके दौरान दिए गए निर्देशों के अनुपालन में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उक्त बैठक में उप विकास आयुक्त विशाल राज, विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा, सुरेंद्र राय, प्रभारी पदाधिकारी जिला विकास शाखा, विकास कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, शिवकुमार पंडित, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सह प्रभारी आपदा प्रबंधन शाखा, परिमल कुमार सहित जिले के सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी व सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित थे।
जिला पार्षद ने डिजिटल लैब व जांच सेंटर का किया उदघाटन
मधुबनी : अब एक ही जगह कई प्रकार के जांच को लेकर मेट्रो पैथ लैब ने नया सेंटर खोला गया है। जिले के सकरी मुख्य बाज़ार स्थित मेट्रो अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी सेंटर का भव्य शुभारंभ किया। उक्त कार्यक्रम में पहुंचे क्षेत्रीय जिला पार्षद सईदा बानो ने फीता काटकर अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी व डिजिटल सेंटर का उद्घाटन किया।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रुप में पहुंची जिप सदस्या को फूल माला पहनाते हुए जोरदार स्वागत किया। उद्घाटन समारोह के दौरान संचालक अबू सिद्दिक के कार्य की सरहाना करते हुए बधाई दी। मौके पर जिप सईदा बानो ने कहा कि सकरी इलाके का बहूत बड़ा बाज़ार है।
जहां आधुनिक अल्ट्रासाउंड, डिजिटल एक्स-रे और पैथोलॉजी एक ही जगह खुलने से दूर-दूर से आए मरीजों को लाभ मिलेगा। वही एक्स-रे और पैथोलॉजी के क्षेत्र में अपनी सभी जांच मरीज आसानी से करा सकेंगे। इस संबंध मे संचालक ने बताया की जल्द ही एक ही सेंटर मे और भी बहुत से ज़रूरी जांच केंद लग जाएंगे, जिसके बाद यहां के लोगों को पटना या दरभंगा जाना नहीं पड़ेगा। इस मौके पर खालिद हुसैन, कारण विश्वास सिकंदर, मो० मदनी, मुफ़्ती महताब साहब आदि उपस्थित थे।
जानकी फिल्म प्रोडक्शन मैथिली फिल्म ‘फेर हेतइ भोर’ जल्द करेगी रिलीज
– मैथिली फ़िल्म ‘फेर हेतइ भोर’ अलग तरह व्यंग्यात्मक फ़िल्म
मधुबनी : बताते चले की ऐसी फिल्म पहले कभी मैथिली भाषा में नहीं बनी है। यह एक मक्कार, भ्रस्ट, व्यभिचारी नेता और एक शिक्षिका का उसके विरुद्ध संघर्ष और आंदोलन की कहानी है।फिल्म आगे चलकर फेंटेसी के माध्यम से एक दिलचस्प मोड़ ले लेती है। फ़िल्म के लेखक-निर्देशक हैं, श्याम भास्कर, जो साहित्य और नाट्य जगत के महत्वपूर्ण हस्ताक्षर हैं। उन्होंने नेपाल टेलीविजन के लिए 1993 में ‘राजा सलहेस’ टेलीफिल्म बनाई थी। उस समय जब बिहार में फ़िल्म निर्माण का कोई संसाधन उपलब्ध नहीं था।
कई म्यूजिक एलबम के बाद डिज़िटल फॉर्मेट में उन्होंने ‘पिरितिया’ फ़ीचर फ़िल्म मैथिली में ही बनाई, जो कई बर्षों से यू-ट्यूब पर लोकप्रिय है। जानकी फ़िल्म प्रोडकशन कंपनी के निर्माता व निर्देशक मधुबनी निवासी सुनील कुमार झा ने बताया की मैथिली फिल्म ‘फेर हेतइ भोर’ को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जल्द ही अपने चैनल पर रिलीज करने जा रही है, जिसके लिए सुनील झा को बधाई मिल रही है।
इस फ़िल्म के मुख्य पात्र भूमिका मे नवीन कुमार चौधरी, ज्योति झा, डॉक्टर सत्येंद्र कुमार झा, प्रवीण कुमार झा, रीना यादव, महेंद्र नारायण चौधरी, रवि खंडेलवाल, राजेश कुमार टिंकू, मोहन मुरारी, दिवाकर झा आदि है। फिल्म का संपादन रोशन जमाल का है। फ़िल्म के निर्माता बलराम चौधरी है। इस फ़िल्म में एक गम्भीर मुद्दा हास्य-व्यंग्य के माध्यम से उठाया गया है। एक घन्टे बीस मिनट की यह फ़िल्म दर्शकों की उम्मीद पर जरूर खड़ी उतरेगी।
विधायक समीर महासेठ ने डेढ़ करोड़ की लागत से बनी तीन सड़क का उद्घाटन कर जनता को दिया बड़ी सौगात
मधुबनी : विधानसभा के आरजेडी विधायक सह प्रवक्ता समीर महासेठ के द्बारा इन दिनों लगातार सड़क का उद्घाटन किया जा रहा है। इसी क्रम मे उन्होंने डेढ़ करोड़ की राशि से बनी तीन सड़क का उद्घाटन कर जनता को बड़ी सौगात दिया है। इसे लेकर जनताओं मे खासा उत्साह देखा जा रहा है। सबसे पहले आरजेडी विधायक समीर महासेठ ने रहिका प्रखंड मे ग्रामीण कार्य विभाग,बिहार सरकार,अनुरक्षण नीति 2018योजना के अन्तर्गत निधि चौक से वाया हवाई अड्डा होते हूए मच्छटा चौक तक जिसकी कुल लागत राशि 46लाख 68हजार रुपैये है उद्घाटन किया।
उसके बाद रहिका प्रखंड मे बिहार ग्रामीण पथ अनुरक्षण नीति 2018 योजना के अन्तर्गत पी एम जी एस वाई रोड से कैटोला दुर्गा स्थान पथ जिसकी कुल लागत 68लाख 926रुपैये है उद्घाटन किया। अंत मे रहिका प्रखंड मे ग्रामीण कार्य विभाग,बिहार सरकार,न्यू अनुरक्षण नीति 2018के अन्तर्गत पथ का नाम सहुआ से महादलित टोल तक जिसकी कुल लागत राशि 27लाख 70हजार है, उद्घाटन किया। तीनो सड़क के उद्घाटन के मौके पर स्थानीय पंचायत जनप्रतिनिधि, कई गणमान्य लोग के साथ भारी संख्या मे ग्रामीण मौजूद थे!
आपको बता दे विधायक समीर महासेठ द्बारा इस फेज मे रहिका और पंडौल प्रखंड मिलाकर कुल 17बनी सड़क जिसकी लागत राशि लगभग 35करोड़ है, उद्घाटन किया जाना है। जिसमें विधायक समीर महासेठ ने 15सड़क का उद्घाटन कर लिया है। जानकारी के अनुसार शेष बची 2सड़क का उद्घाटन भी जल्द होगा।
विधायक समीर महासेठ ने बताया की पंडौल से मधुबनी आने वाली स्टेट हाईवे से जुड़ने वाली अति आवश्यक तीन सड़क का उद्घाटन हुआ है। इसे लेकर जनताओं ने खुशी देखी जा रही है। यह जितनी भी सड़कें है पांच साल का मेंटेन करने का प्रावधान है। जनता की समस्या एवं क्षेत्र के विकास के लिए मै दृढ़संकल्पित हूँ, इसके लिए मेरा प्रयास लगातार जारी रहेगा।
प्रेम प्रसंग में विफल होने पर हत्या आरोपी छपराधी ने दिया था घटना को अंजाम
मधुबनी : जिले के जयनगर में लगभग एक महीना पूर्व हुई व्यवसायी श्रवण कपड़ी चर्चित हत्याकांड का पुलिस प्रशासन के द्वारा सूझबूझ से हत्याकांड मामले का उद्भेदन कर लिया गया। गुरुवार को जयनगर थाना परिसर में आयोजित प्रेस कर डीएसपी विप्लव कुमार के द्वारा प्रेसवार्ता कर हत्याकांड के उद्भेदन को लेकर जानकारी देते हुए बताया गया कि हत्याकांड के उद्भेदन को लेकर गठित एसआईटी पुलिस टीम के द्वारा सूझबूझ वैज्ञानिक अनुसंधान एवं अन्य स्रोतों से और साक्ष्य संकलन से इस हत्याकांड का पर्दाफाश करने और हत्याकांड के आरोपी अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली है।
गिरफ्तार आरोपी देवधा थाना क्षेत्र के उसराही गाँव निवासी मो० इलियास का पुत्र मो० सहजाद बातया जाता है। मो० सहजाद द्वारा ही बस्ती पंचयात निवासी किराना व्यवसायी चैम्बर के सचिव श्रवण कपड़ी की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी। एसआईटी पुलिस के विशेष टीम को हत्याकांड के अनुसंधान के आधार के आलोक में हत्या का कारण आरोपी सहजाद प्रेम प्रसंग में विफल होने पर श्रवण कपड़ी की हत्या गोली मारकर कर दी थी। आरोपी सहजाद जयनगर थाना क्षेत्र के एक गाँव की एक लड़की से प्रेम कर रहा था।
आरोपी जिस लड़की से प्रेम करता था, उस लड़की की शादी जयनगर के एक लड़का से तय कराने में श्रवण कपड़ी मध्यस्थ की भूमिका निभाई थी। लड़की की शादी के तय होने की जानकारी सहजाद को मिली यह बात उसे यह नागवार गुजरी। जिस कारण से आरोपी हत्यारा श्रवण कपड़ी को अपना दुश्मन समझने लगा। सहजाद राजहाट किराना गली में ही एक कपड़े की दुकान में काम करता था। उसी गली के बगल में उस लड़की के पिता का भी दुकान करता है। लड़की का अपने पिता के दुकान पर आना-जाना लगा रहता था और लड़की भी अपने पिता के दुकान पर बैठती थी।
सहजाद उसी मुहल्ले में कपड़ा दुकान में कार्य करता था, इसलिए उस लड़की के पिता से जान पहचान थी इसी क्रम में सहजाद का भी लड़की से जान-पहचान हो गया और लड़का लड़की दोनों में प्रेम होने की बात सामने आ रही है। इसी बीच श्रवण कपड़ी द्वारा लड़की की शादी तय कराने में अहम भूमिका अदा की गई।श्रवण कपड़ी वर-वधु दोनों पक्ष से शादी तय कराने में मुख्य भूमिका निभाने वाले थे। मो० शहजाद को जब उसकी शादी तय होने की जानकारी मिली, तो वह लड़की अपने साथ भाग जाने को कहा, लेकिन लड़की तैयार नहीं हुई।
लड़की के छेका, सगाई के दिन भी वह हथियार के साथ कार्यक्रम स्थल के आसपास गया था और लड़की को भगा ले जाने के लिए पहुंचा था। लड़की को भाग जाने का दवाब भी दिया था, लेकिन लड़की के परिजन एवं श्रवण कपड़ी समेत अन्य लोग कार्यक्रम स्थल पर थे। लड़की के परीजनो और श्रवण कपड़ी को देखकर सहजाद कार्यक्रम स्थल पर जाने हिम्मत नहीं जुटा सका। छेका (सगाई) के बाद जयनगर के एक लड़का से दो मई को लड़की की शादी हो गई। सहजाद लड़की की शादी तय हो जाने के तनाव में रहने लगा। इसके बाद मो० सहजाद श्रवण कपड़ी को अपना दुश्मन मानने लगा और उसकी हत्या करने की योजना बनाने लगा।
किराना गली मुहल्ला कपड़ा दुकान में काम करने के कारण उसकी जान पहचान श्रवण कपड़ी से भी था। चार मई की रात श्रवण कपड़ी को अपने विश्वास में लेकर उसकी बाईक पर बैठ गया। श्रवण कपड़ी बाईक को ड्राइव कर रहा था और सहजाद उसके बाईक पर बैठकर जा रहा था, इसी क्रम में शहीद चौक स्थित यू-टाइप सड़क पर एचपी गैस एजेंसी के समीप सहजाद ने श्रवण कपड़ी को सिर में गोली मारकर कर रेलवे लाईन क्रॉस कर अपने घर उसराही चला गया। पकड़े जाने के डर से पिस्टल सामने स्थित पोखरा में फेंक दिया।
हत्या के बाद सहजाद गिरफ्तारी के भय से बिना टिकट ही वह सात मई को मुंबई भाग गया, लेकिन वहां भी उसे लड़की की याद सताने लड़की पर ध्यान नहीं हटा। वह एक बार फिर लड़की से मिलने के लिए तीन-चार दिन पहले नेपाल आया। लड़की से मिलने जाने के क्रम में ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम को वैज्ञानिक अनुसंधान के आधार पर पकड़ में हत्यारा आ गया।
श्रवण कापड़ी हत्याकांड का उद्भेदन करने हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा डीएसपी विप्लव कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था।विशेष टीम द्वारा वैज्ञानिक अनुसंधान और अन्य स्रोतों साक्ष्य संकलन कर हत्यारे को गिरफ्तार किया गया। विशेष टीम में जयनगर थाना अध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में लदनियां थाना अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, जयनगर थाना के विपिन कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी और जवान शामिल थे।
बता दें चार मई की रात लगभग नौ बजे श्रवण कपड़ी जाते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या के बाद से ही हत्याकांड का उद्भेदन हत्यारे की गिरफ्तार करने को लेकर व्यवसायी संस्थाओं, विभिन्न राजनीतिक दलों चरण बद्ध आंदोलन भी किया गया था। वही पुलिस के द्वारा पोखर से हथियार बरामदगी को लेकर खोजबीन लगातार कर रही है। हत्याकांड के उद्भेदन होने पर चर्चा का विषय बना हुआ है। प्रेस वार्ता के दौरान एसआईटी टीम के थाना अध्यक्ष संजय कुमार, लदनिया थाना अध्यक्ष सन्तोष कुमार, जयनगर थाना के पुलिस पदाधिकारी वीपीन कुमार सिंह, देवधा थाना अध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा अन्य पुलिस बल मौजूद थे।
जाँच शिविर में उमड़ी गर्भवती महिलाओं की भीड़, निःशुल्क इलाज के साथ दवा का हुआ वितरण
मधुबनी : राज्य सरकार के निर्देश पर मधुबनी जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, बेनीपट्टी में प्रधानमंत्री मातृत सुरक्षा योजना के तहत गुरुवार को बड़ी संख्या में गर्वभवती महिलाओं का स्वास्थ्य जाँच कर दवा मुहैया कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन माह से नौ माह की अवधि वाले सभी गर्भवती महिलाओं का महीने में एक बार एएनसी जाँच प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी बेनीपट्टी डॉ० एस.एन. झा की निगरानी में डॉक्टरों की टीम द्वारा किया जाता है, और जाँच के बाद उचित परामर्श देते हुए दवा मुहैया करा दिया जाता है।
इस जाँच शिविर के माध्यम से मुख्य रूप से हाई रिक्स प्रैग्नेंसी यानी ऐसी गर्वभवती महिलाएं जिनको गर्भकालीन अवधि में कई प्रकार की बिमारी होती है। जैसे खून की कमी, चक्कर आना, आइरन की कमी, कमजोरी, हाई बीपी, लॉ बीपी, पैरों में सूजन, एनीमिया आदि से ग्रसित गर्भवती महिलाओं को जाँच कर दवा दिया जाता है। साथ ही उन्हें हमेशा सम्बंधित क्षेत्र की आशा के माध्यम से ट्रैक करते हुए उनके स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखा जाता है।
इस मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी बेनीपट्टी डॉ० एस.एन. झा, डॉ० पी.एन. झा, डॉ० नवीन कुमार, जीएनएम भारती कुमारी, स्वास्थ्य प्रबन्धक बेनीपट्टी राजेश रंजन, इंद्रदेव प्रसाद कण्ठ, उदय प्रकाश गुप्ता, बीसीएम सत्येन्द्र कुमार सहित डॉक्टरों की टीम ने जाँच शिविर में आये सभी महिलाओं का जाँच कर दवा मुहैया कराया। इस शिविर में आये हुए सभी गर्भवती महिलाओं को फल, बिस्किट आदि भी दिया गया।
मारपीट मामले पिता ने दर्ज करायी प्राथमिकी, पुत्र गिरफ्तार
मधुबनी : जिले के अंधराठाढ़ी में शराब के नशे में अपने परिवारों के साथ मारपीट मामले को लेकर पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक मरुकिया गांव के कमलेश राय बताया गया है। मामले में उनके पिता नथुनी राय ने प्राथमिकी दर्ज करायी है।
अंधराठाढ़ी थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सहनी के कहा कि बीती रात कमलेश राय शराब के नशे में अपने पिता सहित परिवार के लोगों से मारपीट किया। पुलिस ने उक्त युवक को गिरफ्तार कर लिया, जिसे न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है।
आवास योजना की लंबित राशि के भुगतान को पंचायतों में होगा कैम्प का आयोजन
मधुबनी : जिले के खजौली प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत आवास प्लस के लाभुकों को लक्ष्य के विरुद्ध लंबित स्वीकृत प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्त की सहायता राशि के भुगतान हेतु पंचायत स्तर पर कैम्प का आयोजन होगा। कैम्प के आयोजन को लेकर बीडीओ मनीष कुमार द्वारा पंचायत वार तिथि व स्थान निर्धारित कर दिया गया है।
इस बाबत जारी पत्र में उन्होंने जून माह के आने वाले प्रत्येक गुरुवार को पंचायतों में कैम्प का आयोजन कर, सहायता राशि बांटने का निर्देश दिया है। उन्होंने जारी पत्र में 9 जून 22 को सरावे पंचायत भवन परिसर में, 16 जून 22 को दतुआर पंचायत सरकार भवन में, 23 जून 22 को चतरा गोबरौरा उत्तर पंचायत सरकार भवन में तथा 30 जून 22 को रसीदपुर पंचायत भवन परिसर में कैम्प का आयोजन कर सहायता राशि बांटने का निर्देश दिया है।
वहीं कैम्प के लिए निर्धारित स्थान के नजदीक के पंचायत के आवास सहायकों को भी अपने-अपने पंचायत के आवास योजना के लाभुकों को कैम्प की सूचना देने तथा उनके लंबित राशि का भुगतान सुनिश्चित करवाने का निदेश दिया है। उन्होंने आयोजित कैम्प में आवास पर्यवेक्षक, लेखा सहायक तथा कार्यपालक सहायक को भी उपस्थित रहने का निदेश दिया है।
सुमित कुमार की रिपोर्ट