Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending नवादा नालंदा बिहार अपडेट

गिरफ्तारी—जब्ती रोज, ‘दारू’ फिर भी बेलगाम

नवादा : बिहार में शराब तस्कर दारूबंदी कानून की जमकर परीक्षा ले रहे हैं। विभिन्न जिलों की छोड़ें, सिर्फ नवादा में ही जिस प्रकार रोजाना देशी—विदेशी शराब की बरामदगी हो रही है, उससे यही संकेत मिलता है कि इस कानून का यहां कोई डर नहीं है। जिले के विभिन्न थानों से फिर शराब की बड़ी बरामदगी और तस्करों की गिरफ्तारी की खबर है। शनिवार को उत्पाद विभाग की टीम ने रजौली स्थित चेकपोस्ट पर छापामारी कर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया है। मौके पर शराब तस्करी में लगे चार युवकों को भी गिरफ्तार किया गया। वाहनों की जांच के दौरान रांची से बिहारशरीफ जा रही यात्री बस से इन्हें पकड़ा गया। इनके पास से 180 एमएल के 148 पीस टेट्रा पैक, 750 एमएल रॉयल स्टेग कंपनी के 14 बोतल के साथ दो लीटर देशी शराब को बरामद किया गया। गिरफ्तार लोगों में पूर्वी चंपारण जिले के कुंडवा चैनपुर गांव निवासी हरेंद्र प्रसाद सिंह के पुत्र दिलीप कुमार सिंह, नालंदा जिले के कतरीसराय थाना अंतर्गत रसलपुर गांव निवासी कारू साव के पुत्र श्याम साव, पटना जिले के आलमगंज थाना अंतर्गत गुलजारबाग निवासी श्याम किशोर प्रसाद के पुत्र राजवीर कुमार एवं पटना जिले के गुलजारबाग के ही रवि भूषण प्रसाद श्रीवास्तव के पुत्र रौशन श्रीवास्तव शामिल हैं। उधर एक दूसरे मामले में नारदीगंज में गेहूं के भूसा के नीचे छुपा कर रखी 16 कार्टून विदेशी शराब पुलिस ने बरामद किया। मौक़े से एक तस्कर को भी धर दबोचा गया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि भदौर गांव के बच्चू सिंह के घर के बाहर दालान के कमरे में गेहूं के भूसे के नीचे छुपा कर विदेशी शराब रखी गई है। पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए कारोबारी को जेल भेज दिया।

सड़क पर उतरीं महिलाएं

शराबबंदी के बाद भी महुआ शराब निर्माण व बिक्री तथा झारखंड व अन्य स्थानों से दारू की खेप लगातार बिहार आ रही है। रजौली के भुसड़ी की महिलाओं को तो शनिवार को इसके विरोध में सड़क पर उतरना पड़ा। हालांकि किसी पदाधिकारी ने इसकी नोटिस तक नहीं ली। साफ है कि मुख्यमंत्री की शराबबंदी की रजौली में हवा निकल रही है। शिकायत के बावजूद कोई सुनने को तैयार नहीं।

दारू नहीं रुकी तो शौचालय निर्माण रोका

गांव—गांव में शराब निर्माण व बिक्री से परेशान होकर महिलाओं ने पहले तो प्रदर्शन किया, फिर जब उनकी किसी ने नहीं सुनी तो उन्होंने विरोधस्वरूप गांव में बनाये जा रहे शौचालय निर्माण को रोक दिया। गांव को ओडीएफ किया जाना है। महिलाओं का कहना है जबतक शराब पूरी तरह बंद नहीं होगी तबतक शौचालय निर्माण नहीं करने दिया जाएगा।

पांच स्थानों पर बन रही शराब, पुलिस बेपरवाह

महिलाओं का आरोप है कि गांव के बाहर पांच जगहों पर महुआ शराब का निर्माण कराया जा रहा है। चार दुकानों में शराब की बिक्री की जा रही है। मामले को लेकर पुलिस की उदासीनता का आलम देखिए कि बीडीओ प्रेम सागर मिश्र द्वारा बार—बार सूचना देने के बावजूद पुलिस मौके पर नहीं पहुंच सकी। इस बाबत पूछे जाने पर रजौली एसडीओ चन्द्रशेखर आजाद ने बताया कि पुलिस क्यों नहीं पहुंची, इसकी जांच के साथ ही वहां शराब निर्माण व बिक्री कैसे हो रही है, इसकी भी जांच करायी जाएगी।

(रवीन्द्र नाथ भैया)