Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

MLC चुनाव : NDA के प्रत्याशियों ने किया नामांकन, भाजपा उम्मीदवार के देर से आने के कारण खड़े रहे माननीय

पटना : बिहार विधान परिषद के खाली 7 सीटों पर आज यानी गुरुवार को नामांकन का अंतिम दिन है। इस दिन बिहार की सत्ता में काबिज एनडीए के 4 उम्मीदवार अपना नामांकन पर्चा दाखिल करने बिहार विधानसभा पहुंचे।

भाजपा के तरफ से विधान परिषद चुनाव को लेकर प्रत्याशियों का ऐलान करने के उपरांत अंतिम दिन जदयू के दो और भाजपा के दो उम्मीदवार अपना नामांकन पर्चा दाखिल करने विधान सभा पहुंचे। लेकिन, इस नामांकन समय अवधि को लेकर बेहद ही रोचक खबर सामने आई। दरअसल, एनडीए के उम्मीदवारों के लिए नमांकन पर्चा दाखिल करने का समय 11:30 बजे तय किया गया था, लेकिन तय समय पर भाजपा के एक उम्मीदवार विधान सभा नहीं पहुंचे। वहीं, निर्धारित समय से देरी होने के कारण पहले आए भाजपा नेता और बिहार के उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद सदन के पोर्टिको में आ खड़े हुए। जिसके बाद उनका साथ देने के लिए राजेंद्र गुप्ता आ गए। हालांकि, इस दौरान राजेंद्र गुप्ता बार-बार उम्मीदवार को फोन मिलाते रहे। इसके बाद जब उम्मीदवार हरि सहनी को यह जानकारी मिली तो वो आनन-फानन में आए और जल्दी से नमांकन पर्चा दर्ज करने अंदर गए।

इधर, नामांकन दाखिल करने के लिए भाजपा के एक और उम्मीदवार अनिल शर्मा बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल के साथ पहले ही पहुंच चुके थे। वहीं, जदयू के दोनों उम्मीदवार आफाक अहमद और रविंद्र सिंह भी विधानसभा पहुंच चुके थे। लेकिन हरि सहनी समर्थकों के साथ ऐसे घुल गए कि उन्हें विधानसभा पहुंचने में देर हो गई। जिसके कारण मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर एनडीए के दूसरे बड़े नेता चौथे उम्मीदवार का इंतजार कर रहे थे। इसके उपरांत जब हरि सहनी जब अंदर गए तो नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई।

गौरतलब हो कि, बिहार विधान परिषद की 7 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में आज नामांकन का आखिरी दिन है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम दिन एनडीए के उम्मीदवार अपना पर्चा दाखिल किए। एनडीए के तरफ से आफाक अहमद, रविंद्र सिंह, हरि सहनी और अनिल शर्मा अपना नमांकन पर्चा दाखिल करेंगे। इससे पहले राजद के तरफ से तीन उम्मीदवार नामांकन पर्चा दाखिल कर दिए हैं। यदि शाम पांच बजे तक कोई अन्य उम्मीदवार नमांकन पर्चा दाखिल नहीं करते हैं तो अभी तक के निर्विरोध जीत जाएंगे।