Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

विप चुनाव के लिए BJP ने घोषित किया उम्मीदवारों का नाम,अनिल शर्मा और हरि सहनी को मिला टिकट

पटना : बिहार विधान परिषद के 7 सीटों पर होने वाले चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने भी अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है। भारतीय जनता पार्टी ने इस चुनाव में एक सवर्ण चेहरे को और एक पिछड़े तबके से आने वाले उम्मीदवार को एमएलसी का टिकट दी है।

भारतीय जनता पार्टी ने अनिल शर्मा को अपना पहला उम्मीदवार घोषित किया है। जबकि दूसरा चेहरा निषाद समाज से है। पार्टी के पुराने नेता और दरभंगा से आने वाले हरि सहनी को एमएलसी चुनाव में उम्मीदवार बनाया है। इन दोनों उम्मीदवारों के नाम की आधिकारिक घोषणा कर दी गई है।

एमएलसी चुनाव का प्रबल दावेदार माने जा रहे थे अनिल शर्मा

बता दें कि,अनिल शर्मा लंबे अरसे से पार्टी के लिए काम करते रहे हैं और उन्हें इस बार एमएलसी चुनाव का प्रबल दावेदार माना जा रहा था, साथ ही साथ मुकेश सहनी के एनडीए से बाहर होने के बाद निषाद वोटरों की नाराजगी दूर करने के लिए बीजेपी किसी ऐसे उम्मीदवार की तलाश में थी जो इसी तबके से आता हो। हरि सहनी भी पार्टी के पुराने नेता हैं और दरभंगा जिले से आते हैं। वह जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं। उनके उम्मीदवार बनने से ना केवल निषाद वोटरों की नाराजगी दूर होगी बल्कि भाजपा मुकेश सहनी के विकल्प के तौर पर एक चेहरे को खड़ा करने की कोशिश भी करते नजर आएगी।

गौरतलब हो कि,बिहार विधान परिषद की 7 सीटों के लिए चुनाव होनी है। जिसके लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है। राजद के तीन उम्मीदवार मुन्नी रजक, कारी सोहैब और अशोक कुमार पांडेय ने विधानसभा पहुंचकर लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव समेत कई बड़े नेता की मौजूदगी में अपना नामांकन पर्चा दाखिल भी करा लिया है। जदयू कोटे से भी कल दो उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी गई है। जदयू के तरफ से रविंद्र सिंह और अफाक अहमद विधान परिषद के उम्मीदवार बनाए गए। इसके बाद अब भाजपा ने अपने हिस्से के दो उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है।