Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

नवादा बिहार अपडेट बिहारी समाज

07 जून : नवादा की मुख्य खबरें

डॉ.प्रहलाद ने किया कूल्हे का जटिल ऑपरेशन, बड़े शहरी क्षेत्र से काफी कम खर्च

नवादा : छोटे से शहर नवादा में अब चिकित्सा सेवा काफी सुदृढ़ होती जा रही है। शहर के पुरानी जेल रोड स्थित नवजीवन इमरजेंसी ऑर्थो केयर के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रहलाद कुमार ने इतिहास रच दिया है। अब तक कई चिकित्सकों से बुरी तरह से निराश मरीज हिसुआ निवासी 26 वर्षीय मुन्ना कुमार ने डॉ.प्रहलाद से सम्पर्क साधा।

मुन्ना की आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं थी कि वह किसी बड़े शहर के नामी-गिरामी अस्पताल में इलाज करा सके। मरीज की स्थिति इतनी गंभीर थी उनका कूल्हा मुड़ना बंद हो चुका था। चलने-फिरने में असमर्थ हो गए थे। मरीज की ऐसी स्थिति पर कोई भी चिकित्सक रिस्क लेने को तैयार नहीं हो रहे थे। तब ऑर्थो गोल्ड मेडलिस्ट डॉ. प्रहलाद कुमार ने सारी जांच कराने के बाद पाया कि मरीज एंकिलोजिंग स्पॉन्डिलाइटिस बीमारी से ग्रसित है। ऐसे में उन्होंने सम्पूर्ण कूल्हा प्रत्यारोपण का सुझाव दिया।

बड़े शहरों में ढाई लाख रुपये तक के खर्च वाले इस ऑपरेशन को काफी कम खर्च पर डॉ.प्रहलाद ने सफलतापूर्वक नवादा में ही कर दिखाया। पूरे चार घंटे तक यह जटिल ऑपरेशन चला। अब मरीज का कूल्हा सामान्य कूल्हे जैसा हो गया है। ऑपरेशन के दौरान डॉ. कुणाल कुमार, आजाद, दीपक, सोनू आदि ने सहयोग किया.

मरने से पहले बौरही मांझी का बयान पुलिस के लिए बना गले का फांस, हिरासत में पिटाई के लगाए थे आरोप

नवादा : पुलिस अभिरक्षा में बौरही मांझी की पिटाई हुई थी। मौत से पहले उसके बयान कोर्ट में दर्ज हुए थे। न्यायाधीश ने काराधीक्षक को उनका इलाज कराने का आदेश दिया था। अनुसंधानकर्ता और थानाध्यक्ष से कारण पृच्छा की गई थी। 24 घंटे के अंदर जवाब देने को कहा गया था। इलाज के पूर्व ही कोर्ट परिसर में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। मरने के पहले के उनके बयान शाहपुर ओपी पुलिस को कटघरे में खड़ा कर दिया है। एक्साइज कोर्ट में पेशी के दौरान उन्होंने न्यायाधीश को बताया था कि पुलिस अभिरक्षा में उसकी पिटाई हुई। शराब का सेवन कर हंगामा करने के आरोप में उनकी गिरफ्तारी हुई थी।

पुलिस की थ्योरी

शाहपुर ओपी की पुलिस को यह जानकारी मिली कि बोझवां गांव के सामुदायिक भवन के समीप कुछ लोगों के द्वारा हंगामा किया जा रहा है। तब पुलिस वहां पहुंचकर हंगामा कर रहे दो लोगों को पकड़ने सफल रही थी। जबकि दो आरोपित भाग निकला था। चारों आरोपितों को पकड़ने में पुलिस के साथ हाथपाई हुई थी। पुलिस ने बोझामा गॉव निवासी 40 वर्षीय विशंभर मांझी तथा उसके भाई बोरा उर्फ बौरही मांझाी को हिरासत में ली थी। ब्रेथ एनालाइजर से जांच में दोनों के शराब के नशे में होने की पुष्टि हुई। यह घटना 4 जून की रात लगभग 8 बजे की बताई गई है।

अगले दिन हुई पेशी, पुलिस पर पिटाई का आरोप

गिरफ्तारी के अगले दिन यानि 5 जून को पुलिस ने दोनों आरोपितों को विशेष उत्पाद न्यायाधीश, कोर्ट संख्या-2 सह अपर जिला एव सत्र न्यायाधीश-12 अमित कुमार पांडेय के समक्ष पेश किया। जहां बोरा मांझी ने न्यायाधीश को बताया कि पुलिस अभिरक्षा में उसके साथ मारपीट किया गया है। उसने अस्वस्थ्य होने की बात भी न्यायाधीश को बताई।

कोर्ट ने दिए इलाज के आदेश, थानेदार से जवाब-तलब

अदालत ने अभियुक्त बोरा मांझी के द्वारा कही गई बातों को ऑन रिकार्ड लेते हुए काराधीक्षक को समुचित ईलाज करने का निर्देश दिया। शाहपुर ओपी प्रभारी को 24 घंटे के अन्दर कारण पृच्छा समर्पित करते हुए यह स्पष्ट करने को कहा कि किस परिस्थिति में बोरा मॅाझी के साथ पुलिस अभिरक्षा में मारपीट की गई है। अदालत ने अनुसांधनकर्ता को 24 घंटा के अन्दर कारण पृच्छा समर्पित करते हुए यह स्पष्ट करने को कहा कि उपस्थापन के समय अनुसंधनकर्ता स्वंय उपसि्थत नहीं थे।

पेशी के दौरान तबीयत हुई ज्यादा खराब

पेशी के दौरान ही बोरा मांझी की तबीयत अधिक खराब हो गई। अदालत में उपस्थापित होने के तुरंत बाद ही उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शी की मानें तो मौत से पहले उसने उलटी की।

ओपी प्रभारी ने कोर्ट को दी जवाब

अभियुक्त बाेरा मांझी की मौत की जानकारी मिलते ही शाहपुर ओपी प्रभारी बिभा कुमारी अदालत पहुंची और लिखित सूचना दिया कि अनुसंधानकर्ता की तबीयत खराब होने के कारण पेशी के समय वे स्वयं उपसिथत नहीं रहे। अदालत को यह भी बताया कि मौत उपस्थापन के बाद हो गई। मामला चाहे जो भी हो, मरने के पूर्व अदालत को दिए बयान ने पुलिस की मुश्किलें बढ़ा दी है।

पत्नी व परिजनों के आरोप ज्यादा गंभीर

पुलिस जहां एक ओर कह रही है कि सामुदायिक भवन के पास से गिरफ्तारी की . सोमवार को मौत के खिलाफ वारिसलीगंज-बरबीघा सड़क को बोझवां गांव के समीप जाम कर रहे परिजनों व ग्रामीणों ने जो कुछ बताया पुलिस की थ्योरी से भिन्न है। पत्नी शर्मीला देवी ने बताया कि शनिवार को चौकीदार के निशान देही पर कई घरों में पुलिस छापेमारी करते हुए मेरे घर पहुंची। जहां हम सभी परिवार के सदस्य खाना खा रहे थे।

इसी क्रम में गोरे मांझी ने चौकीदार को गाली देते हुए कहा कि तुम बराबर हमारे घर में पुलिस ले आते हो, खोज लो कहां दारु है। जिसके बाद पुलिस मारपीट करते हुए बोरा मांझी व विश्वंभर मांझी को शाहपुर थाना ले गई। सुबह में थाना मिलने गई तो पति ने अपना चोट दिखाते हुए कहा कि हमें मारपीट के कारण रात से पेशाब करने में परेशानी हो रही है।

जब शर्मिला ने थानाध्यक्ष से इलाज कराने को कहीं तो डांट कर भगा दिया गया। उन्होंने कहा कि रविवार को भी हमारे पति के साथ थाने में मारपीट किया गया। इसके कारण कोर्ट में ही पेशी के दौरान मृत्यु हो गई। बता दें कि इस मार्ग पर कई घंटे तक जाम रहा। एसडीएम उमेश कुमार भारती, एसडीपीओ पकरीबरावां मुकेश कुमार साहा को जाम हटवाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।

पूर्व में वारिसलीगंज पुलिस पर भी लगे थे आरोप

इसके पूर्व जिले के वारिसलीगंज थाना की पुलिस पर भी ऐसे ही गंभीर आरोप लगे थे। कानून को ताख पर रखते हुए चोरी के मामले में गिरफ्तार व्यक्ति व बच्चे को अवैध रूप से पांच दिनों तक हाजत में बंद रखकर पिटाई किया गया था। बंद सभी व्यक्ति व बच्चे खाना के लिये मुहताज रहे। पुलिस ने गया जिला अंतर्गत वजीरगंज थाना क्षेत्र के ममराचक गॉव निवासी सूरज गुलगुलिया, जहानाबाद जिला अंतर्गत हुलासगंज थाना क्षेत्र के हुलासगंज निवासी सुरजदेव गुलगुलिया, काको थाना क्षेत्र के बीबीपुर निवासी लंगड़ा गुलगुलिया, बादल गुलगुलिया को वारिसलीगंज थानाक्षेत्र से 6 अप्रैल को गिरफ्तार की।

वहीं नालन्दा जिला अंतर्गत एकगरसराय निवासी अखलेश मालाकार व उसके पुत्र पंकज कुमार को 7 अप्रैल को एकंगरसराय से गिरफ्तार की। गिरफ्तारी के बाद सभी अभियुक्तों को हाजत में बंद रखा तथा 10 अप्रैल को रात के अंधेरे में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया। जहां सभी अभियुक्तों ने पुलिस के द्वारा बर्बरतापूर्ण पिटाई की बात कही थी। यह मामला वारिसलीगंज थाना कांड संख्या- 140/22 से जुड़ा था। उस वक्त भी अनुसंधानकर्ता से जवाब-तलब हुआ था।

तकनीकी की समीक्षा बैठक में जिला योजना पदाधिकारी को लगी फटकार

नवादा : उदिता सिंह जिलाधिकारी ने समाहरणालय सभागार में तकनीकी अधिकारियों के साथ विस्तृत समीक्षात्मक बैठक की। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम सभी कार्यपालक अभियंता से परिचय प्राप्त करते हुए उनके द्वारा किए जा रहे विभिन्न प्रकार के कार्यों के संबंध में फीडबैक प्राप्त किया। कार्यपालक अभियंता आरसीडी को निर्देश दिया गया कि जो भी सड़क बनाने का कार्य अपूर्ण है उसको एक माह के अंदर पूर्ण करना सुनिश्चित करें।

जिले का कोई भी आरसीडी का रोड ठीक नहीं है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिले में किसी भी रोड पर बिना अनुमति के स्पीड ब्रेकर नहीं लगेगा, विशेषकर मंदिरों के पास स्थित स्पीड ब्रेकर को यथाशीघ्र हटाने का निर्देश दिया। कार्यपालक अभियंता भवन ने बताया कि आईटीआई रजौली मार्च 2022 बनकर तैयार है। आईटीआई निर्माण के लिए श्रम विभाग के द्वारा आवंटन प्राप्त नहीं हुआ है। सहकारिता भवन नवादा में निर्माण कार्य शुरू हो गया है जो अक्टूबर 22 तक पूर्ण हो जाएगा। प्रखंड कार्यालय अंचल कार्यालय के भवनों की विस्तृत समीक्षा की गई।

कार्यपालक अभियंता भवन ने बताया कि इंजीनियरिंग कॉलेज नवादा में फर्नीचर का कार्य जुलाई से अगस्त तक पूर्ण हो जाएगा। जेल के पास ड्राइविंग टेस्ट का भवन बनकर तैयार है। जिलाधिकारी ने पांच आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच टीम गठित करने का निर्देश दिया था। आंगनवाड़ी केंद्रों की जांच का कार्य पूर्ण नहीं होने पर जिला योजना अधिकारी को फटकार लगी।

अधिकारी ने सभी कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि कनीय अभियंता ,सहायक अभियंता, बेहतर समन्वय करते। उन्होंने सभी कार्यपालक अभियंता को स्पष्ट निर्देश दिया कि कोई भी मुख्यालय बिना अनुमति नहीं छोड़ेंगे, बैठक में सभी स्वयं कार्यपालक अभियंता उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना की विस्तृत समीक्षा की गई ।जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके लिए सभी कार्यपालक अभियंता को अपने कार्यकलापों में अपेक्षित सुधार लाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया।

कार्यपालक अभियंता पीएचईडी को निर्देश दिया गया कि 66 अपूर्ण योजनाओं को 1 माह के अंदर पूर्ण करना सुनिश्चित करें। मेसकौर प्रखंड के लिए पानी प्राप्त करने के लिए विस्तृत समीक्षा की ।उन्होंने कार्यपालक अभियंता को फुलवरिया जलाशय से पानी लाने के लिए डीपीआर तैयार करने का निर्देश दिया। लघु सिंचाई योजना के तहत जिले में सिंचाई के लिए 193 ट्यूबेल है जिसमें से मात्र 78 चालू है इस पर जिलाधिकारी ने आश्चर्य व्यक्त किया। किसानों को सिंचाई के लिए आपूर्ति करना सुनिश्चित करें। कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई ने बताया कि डेढ़ करोड़ प्राप्त आवंटन को वापस कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कार्यपालक अभियंता के द्वारा डेढ़ करोड़ की राशि वापस कर घोर लापरवाही बरती गई है।

कार्यपालक अभियंता पीएचइडी ने बताया कि जिले में 1008 वार्ड पीएचईडी के माध्यम से जल सुलभ कराया जा रहा है। 48 वार्ड में कार्य बाकी है जिसको 1 माह के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि 10 दिनों के अंदर सभी 1008 वार्ड का सर्वे करना सुनिश्चित करें। कहां-कहां नल जल नहीं पहुंच रहा है। कार्यपालक अभियंता को सभी निर्धारित योजना को ससमय गुणवत्ता के साथ पूर्ण करने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इस में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।उन्होंने कहा कि गलती स्वीकार करते हुए उसको सुधार लाएं अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।

कार्यपालक अभियंता विद्युत को निर्देश दिया गया कि बिजली काट कर जल संकट उत्पन्न नहीं करें, अन्यथा कार्रवाई सुनिश्चित है। जिले का 44 डिग्री तापमान रहा है जहां पानी की सख्त आवश्यकता है ।बिजली काटने से पानी की समस्या बढ़ सकती है। पब्लिक सेवा में किसी प्रकार की त्रुटि नहीं होनी चाहिए ।सभी अधिकारी आम जनता के लिए कार्य करते हैं और उनका कर्तव्य भी है कि उनकी समस्याओं को समाधान करे। किसी भी स्थिति में बिजली संकट पैदा नहीं करें। डुडा के कार्यपालक अभियंता बैठक में बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए जिन से स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया।

नगर परिषद नवादा की सभी सड़कों को अविलंब मरम्मत कर यातायात को सुचारू व्यवस्था बनाने के लिए महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया। नगर परिषद वारसलीगंज और हिसुआ की विभिन्न सड़कों के संबंध में कार्यपालक अधिकारी के साथ समीक्षा की गई। डीडीसी को निर्देश दिया कि हिसुआ के सभी सड़कों की जांच करें। सहायक निदेशक भूमि संरक्षण अधिकारी ने बताया कि जिले में सिंचाई व्यवस्था और जल स्तर को बढ़ाने के लिए अट्ठारह चयनित स्थलों पर चेक डैम का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है।

जिला योजना अधिकारी ने बताया कि जिले में कुल 168 कब्रिस्तान की घेराबंदी की गई है ।शेष कार्य को 1 माह के अंदर पूर्ण करने का निर्देश दिया ।सभी कब्रिस्तान की घेराबंदी को उप विकास आयुक्त को जांच करने का निर्देश दिया। मंदिर की घेराबंदी के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गई। मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना की भी समीक्षा हुई। सांसद योजना के संबंध में बताया गया कि पूर्व सांसद के द्वारा 383 योजना ली गई थी जिसमें से 377 पुरी हो गई है ।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि पुरानी योजनाओं को यथाशीघ्र पूरा करना सुनिश्चित करें।

माननीय विधायक योजना की समीक्षा की गई। वित्तीय वर्ष 16-17 में 283, वित्तीय वर्ष 17-18 में 260,वित्तीय वर्ष 18_19 में 1435 योजना में 1363 पूर्ण और वित्तीय वर्ष 19 _20 में 806 योजना में से 757 योजना पूर्ण कर ली गई है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा कि अपूर्ण योजना को 1 माह के अंदर पूर्ण करना सुनिश्चित करें। बैठक में उप विकास आयुक्त ,विकास प्रभारी पदाधिकारी जिला सूचना जनसंपर्क अधिकारी के साथ-साथ कार्यपालक अभियंता और सहायक अभियंता आदि उपस्थित थे।

एसपी ने सअनि को किया निलंबित

नवादा : जिले के अकबरपुर थाना में पदस्थापित एएसआइ सिकंदर राय को निलंबित कर दिया गया है। एसपी गौरव मंगला ने यह कार्रवाई की है। बताया जाता है कि एक कांड के आरोपित को जमानत पर रहने के बावजूद परेशान किया जा रहा था।

एएसआई द्वारा परेशान किये जाने पर उस शख्स ने अकबरपुर थानाध्यक्ष से शिकायत की थी। इसके बाद थानाध्यक्ष ने एसपी को जानकारी दी थी। एसपी गौरव मंगला ने इसे गंभीरता से लेते हुए निलंबित कर दिया ।

बहन की डोली उठने से पहले उठी भाई की अर्थी

नवादा : नगर थाना क्षेत्र के बुधौल बेलदारी गांव में सोमवार को करंट से युवक की मौत हो गई, जबकि उसका ममेरा भाई झुलस गया। मृतक की पहचान कैलाश चौहान के 25 वर्षीय पुत्र शंकर कुमार के रूप में की गई है। वहीं घायल उसका ममेरा भाई भोला चौहान है। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया।

बताया जाता है कि मृतक की बहन की शादी थी। शाम में पटना से बरात आने वाली थी। घर में बारात के स्वागत के लिए तैयारियां चल रही थी। खाना तैयार किया जा रहा था। इसी दौरान शंकर विद्युत प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया और तड़पते हुए नाली में गिर गया। यह देख ममेरे भाई ने उसे बचाने की कोशिश की और वह भी करंट की चपेट में आ गया।

आनन-फानन में दोनों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां चिकित्सकों ने शंकर को मृत घोषित कर दिया। भोला का इलाज किया जा रहा है। शंकर को मृत घोषित होते ही उसके परिजन बगैर पोस्टमार्टम कराए शव लेकर घर चले गये। घटना के बाद घर में मातम पसर गया। शादी की खुशियां गम में तब्दील हो गई। बहन की डोली उठने से पहले भाई की अर्थी निकलने से आसपास के लोगों में मायूसी छा गयी।

जल संचय व संरक्षण को खड़सारी में अमृत सरोवर का किया गया शिलान्यास

नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित कौआकोल प्रखंड के खड़सारी ग्राम पंचायत के खड़सारी गांव में सोमवार को समारोह पूर्वक अमृत सरोवर का शिलान्यास किया गया। मनरेगा के कार्यक्रम पदाधिकारी आनंद विजय ने बताया कि आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। तेजी से जलस्तर में गिरावट हो रही है। जलस्तर को बढ़ाने के लिए एवं जल संचय तथा जल संरक्षण के लिए अमृत सरोवर का निर्माण कराया जा रहा है। जिसकी लागत 928823 रुपये होगी।

तेजी से घटते भू-जलस्तर को देखते हुए सरकार द्वारा संचालित अमृत सरोवर योजना जल संरक्षण का सशक्त माध्यम बनेगी। पानी की जरूरतें लगातार बढ़ रही हैं और भू जलस्तर तेजी से नीचे की ओर खिसक रहा है। ऐसे में अमृत सरोवर योजना के तहत तालाबों का जीर्णोद्धार निसंदेह जल संरक्षण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। समय के साथ हम तालाब की महता को भूलते गए, जबकि यह जल संरक्षण का प्रमुख केंद्र था। आज दुष्परिणाम भी सबके सामने है।

आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर सरकार का यह अभियान न सिर्फ जल संरक्षण का केंद्र बनेगा, बल्कि आम जनता में भी इसके लिए जागरूकता का भाव भरेगा। मौके पर पीटीएस सरोज कुमार, पीआरएस विनय कुमार, रूद्र प्रताप, अरुण कुमार, राजेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, ग्रामीण राणा हरिहर सिंह आदि लोग उपस्थित थे। बता दें कि जिले में इस योजना के तहत 105 तालाबों को चिन्हित किया गया है। जिसमें 24 की खोदाई का काम शुरू कर दिया गया है।

ककोलत शीतल जलप्रपात के विकास को मास्टर प्लान बनाने को पहुंचे अधिकारी, मूलभूत सुविधाओं पर फोकस

नवादा : जिले के ककोलत शीतल जलप्रपात के विकास को मास्टर प्लान बनाने की कवायद के तहत जिले के अधिकारियों का एक दल स्थल का निरीक्षण किया। अधिकारियों ने स्थल का भ्रमण कर सैलानियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की संभावनाओं को तलाशा। टीम में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि कुछ जरूरी काम को प्राथमिकता दिया जाना है।

ककोलत तक पहुंच पथ यानि सड़क को कायदे का बनाना है। थाली मोड़ से वॉटर फॉल एरिया तक बेतर सड़क का निर्माण कराया जाएगा। फिलहाल यह सड़क संकीर्ण है। इसके अलावा काेल महादेव डैम को भी सड़क से जोड़ने की संभावना तलाशी जा रही है। कुछ और वैसे स्थल को सड़क से जोड़ने का काम किया जाएगा, जहां सैलानियों का ठहराव हो सकता है।

इसके अलावा ककोलत एरिया में वाहन पार्किंग एरिया को चिन्हित करने का प्रयास किया गया। वाहन पार्किंग की सबसे ज्यादा जरूरत महसूस की जा रही है। वॉटर फॉल के पास चेंजिंग रूम और शौचालय का निर्माण भी कराया जाएगा। यात्रियों के बैठने के लिए सीमेंटेड कुर्सियां कुछ शेड आदि बनाने का काम किया जाएगा।

टीम में वन प्रमंडल पदाधिकारी संजीव रंजन, एसडीओ रजौली आदित्य कुमार पियुष, ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता आदि शामिल थे। बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ककोलत वाटर फॉल का दौरा दो बार कर चुके हैं। यहां पर्यटकों का ठहराव हो सके इसके लिए तमाम बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने का निर्देश अधिकारियों काे दे चुके हैं।

सीएम की पहली यात्रा दिसंबर 18 में हुई थी। इसके बाद यहां क्या कुछ काम हुआ इसका जायजा लेने इसी साल 27 मई को पहुंचे थे। सीएम के जाने के बाद से ही डीएम उदिता सिंह पूरी तरह से ककोलत के डेवलपमेंट के एजेंडे को पूरा करने का प्रयास कर रही हैं। अधिकारियों को विकास के लिए मास्टर प्लान बनाने का निर्देश दे रखी हैं।

अधिकारियों की मिलीभगत से ककोलत में वर्षों से हो रही थी वाहनों से अवैध वसूली, सुरक्षा के नाम पर एक मात्र चेहरा था यमुना पासवान

नवादा : जिले के ककोलत शीतल जलप्रपात के केयर टेकर यमुना पासवान एवं सुरेश पासवान दो ऐसे हस्ती हैं जिनका नाम गिनीज बुक में दर्ज है! पूर्व में ककोलत को इनके ही धरोहर के रूप में तराशाने का काम किया था। पूर्वजों के अलावे इनके 35 वर्ष के अथक परिश्रम और प्रयास से ककोलत का अस्तित्व जिंदा है! यमुना पासवान एवं सुरेश पासवान को प्रशासन द्वारा उन्हें धोखे से गिरफ्तार कर लिया।

अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या प्रशासन को यह पता नहीं था कि कई सालों से यहां वाहन लगाने पर पार्किंग शुल्क लिया जाता था ? बदले में सुरक्षा की पूरी गारंटी दी जा रही थी. क्या पहली बार प्रशासन ककोलत जलप्रपात में जांच के लिए आई, क्या इसके पहले प्रशासन वहां कभी नहीं पहुंची थी, वहां पर हजारों सैलानियों का आगमन प्रतिदिन स्नान के लिए होता है. प्रशासन सुरक्षा व्यवस्था के नाम पर दो चार होमगार्ड की प्रतिनियुक्ति कर अपने कर्तव्य की इति श्री करले रही है. जो कुछ पार्किंग से चंद रुपए आते थे वह यमुना पासवान के द्वारा वहां के सुरक्षा व्यवस्था पर खर्च करते थे एवं अपना भी जीवन यापन करते थे।

जब कभी ककोलत जलप्रपात में बड़े बड़े अधिकारी और जिला अधिकारी पहुंचते थे तो उनकी सेवा उनके आगे पीछे और ककोलत के बारे में बताने का काम यमुना पासवान किया करते थे। अचानक से क्या हो गया कि प्रशासन यमुना पासवान और सुरेश पासवान को गिरफ्तार कर कार्रवाई करने पर तुल गई. यमुना पासवान एवं सुरेश पासवान जिन्होंने तकरीबन 150 लोगों को ककोलत में डूबने से रोककर नया जीवनदान दिया।

इतने सालों से अगर ककोलत जलप्रपात में वाहन पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली हो रही थी तो प्रशासन कहां सोई थी ?अगर यह सत्य है तो आला अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए जो आज तक पैसे लेकर नाजायज वसूली को नहीं रोका ? ककोलत आज से नहीं कई वर्षों से यहां मौजूद है, गिरफ्तारी की गहरी जांच होनी चाहिए और उन आला अधिकारियों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए जिनके देखरेख में यहां अवैध वसूली हो रही थी.

42 डिग्री तक पहुंचा तापमान, भीषण गर्मी ने किया परेशान

नवादा : मानूसन की आहटों के बीच मंगलवार को एक बार फिर गर्मी ने अपने तल्ख तेवर से परेशान रखा। मंगलवार की सुबह ही पारा 40 के पार पहुंचने को था जो दोपहर तक 42 डिग्री तक पहुंच गया। रियल फील 44 डिग्री वाली रही और इस कारण गर्मी दिन भर जमकर सताती रही। मंगलवार की सुबह से ही गर्मी चरम पर रही जिस कारण बाजार में वीरानगी छायी रही और इस कारण ग्राहकी पर प्रतिकूल असर पड़ा। उमस अलग ही परेशान करती रही। मंगलवार की सुबह 27 फीसदी तक नमी बनी रही जबकि दोपहर में धूप की तल्खी के बावजूद 15 फीसदी तक नमी बरकरार रही जो चिपचिपाहट भरी गर्मी का कारण बनती रही। सुबह से ही आकाश साफ रहने के कारण कड़ी धूप से हर तबका परेशान रहा।

कृषि मौसम वैज्ञानिक रौशन कुमार ने बताया कि अभी गर्मी बनी रहेगी। और इसी बीच निर्धारित समय से दो दिन पूर्व 13 जून से नवादा में मानसून का आगमन होने की संभावना है। मंगलवार की तरह ही अगले चार दिनों तक गर्मी अपने तेवर दिखाती रहेगी। शुक्रवार तक लगातार हर दिन 42 डिग्री तक अधिकतम तापमान बना रहेगा और यह गर्मी का कारण बनता रहेगा।

इस बीच, न्यूनतम तापमान भी 27 से 29 डिग्री तक के बीच बना रहेगा। हवाओं का रूख बदलता रहेगा और यह कभी उत्तरी, कभी पछुआ तो कभी पूर्वा और कभी दक्षिणी-पूर्वा हो कर 10 से 17.5 किमी की रफ्तार से जारी रहेगा। रौशन कुमार ने बताया कि अत्यधिक गर्मी और साथ ही बन रही उमस मानसून के आगमन की प्रतीक है। इसी भारी गर्मी वाले मौसम के बीच मानसून का नवादा में प्रवेश होगा।

आइएएस बने आयुष वेंकट वत्स गांव के बच्चों का करेंगे मार्गदर्शन, बनवायेंगे लाइब्रेरी

नवादा : यूपीएएसी की सिविल सर्विसेज परीक्षा में 74वां रैंक प्राप्त कर आईएएस बने आयुष वेंकट वत्स इन दिनों अपने गृह जिला बिहार के नवादा स्थित बेलर गांव में हैं। मंगलवार 7 मई को वे पिता तरूण कुमार व चाचा अरूण कुमार के साथ नवादा निजी कार्यवश पहुंचे थे। इस संवाददाता के साथ आयुश ने लंबी बात की। बच्चों के यूपीएससी क्रैक करने के तरीके से लेकर आने वाले दिनों में एक आईएएस अफसर के रूप में प्राथमिकताओं को गिनाया। व्यक्तिगत जीवन में अपने गांव-शहर के होनहार बच्चों के लिए क्या कुछ करना चाहते हैं इसके बारे में अपने विचार को साझा किया।

महज 23 साल की उम्र में पहले प्रयास में देश की सबसे कठिन व प्रतिष्ठित परीक्षा को क्लीयर करने वाले आयुष कहते हैं कि आज के दौर में इंटरनेट एक ऐसा माध्यम हो गया है जहां से आर्थिक रूप से कमजोर बच्चे कम खर्च में हर स्तर की प्रतियोगी परीक्षा के लिए काफी कुछ मैटेरियल प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि सेल्फ स्टडी से भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है। कोचिंग की बहुत जरूरत नहीं होती है।

दिल्ली इंजीनियरिंग कॉलेज से मैकेनिकल में बीटेक आयुष कहते हैं कि एक अफसर के रूप में गांवों की तरक्की उनका लक्ष्य है। निजी तौर पर अपने गांव-जिला के लिए भी कुछ करना चाहते हैं। गांव के बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए बेहतर लाइब्रेरी बनते देखना चाहते हैं। इस कार्य में वे खुद की कमाई का एक अंश डाेनेट करने का मन बना रखे हैं। बता दें कि आयुष 6 मई को गांव पहुंचे थे। गांव में खूब स्वागत हुआ। इलाके के लोग शुभकामना देने पहुंचे। पूर्व मंत्री व एमएलसी नीरज कुमार भी पहुंचे थे। संध्याकाल में गांव में भगवान सत्यानारयण की पूजा-आरती व कथा हुआ। आयुष की सफलता से घर-परिवार के साथ ही गांव-इलाके के लोग काफी खुश हैं।

गांव पहुंचने के रास्ते में हुआ भव्य स्वागत

आयुष के गांव आने पर भव्य स्वागत हुअ ही रास्ते में काशीचक बाजार एवं चंडीनावां गांव में सैकड़ों लोगों ने ढोल बाजे के साथ पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। विधान पार्षद नीरज कुमार गांव पहुंचकर अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। मौके पर एमएलसी ने कहा कि आपकी सफलता गांव व क्षेत्र के लोगों के लिए प्रेरणास्रोत है। आपने गांव ही नहीं जिला और राज्य का नाम रोशन किया है।

समाजसेवी अभय कुमार, शत्रुघ्न शर्मा, बीडीओ रवि जी, मुखिया आषा कुमारी, समाजसेवी जितेन्द्र कुमार, राजीव रंजन गुल्लू, पंचायत समिति सदस्य अरुण सिंह ने भी अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। मौके पर आयुष ने कहा कि मैं अपने दादा के सपनों को साकार किया हूं। हमेशा दादा देवकीनंदन प्रसाद सिंह कहते थे कि तुम मेरे सपने को साकार करोगे। लेकिन दुर्भाग्यवश उनके निधन के 6 माह बाद यह सफलता प्राप्त हुई। वे रहते तो खुशी दोगुनी होती। मेरे सफलता के पिछे दादा के साथ मां पिता व चाचा पूर्व उप प्रमुख अरुण सिंह का अहम योगदान रहा।

डीएम ने किया स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा

नवादा : उदिता सिंह जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में स्वास्थ्य शाखा द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षात्मक बैठक की गई। जिलाधिकारी ने सर्वप्रथम सभी एमओआईसी से परिचय प्राप्त करते हुए उनके द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के संबंध में विस्तृत ढ़ंग से फिडबैक प्राप्त किया। उन्होंने एमओआईसी से पूछा कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में कौन-कौन सी रजिस्टर संधारित होता है। इसके संबंध में एकमात्र एमओआईसी वारिसलीगंज डॉ अर्चना ने बताया कि चार तरह के रजिस्टर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में संधारित होता है।

जिलाधिकारी ने सभी एमओआईसी को निर्देश दिया कि एक्सपेंडिचर रजिस्टर, स्टाॅक पंजी, टेस्ट रजिस्ट आदि संधारित होना चाहिए। सभी रजिस्टर पदाधिकारियों के माध्यम से सत्यापित होना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में उपलब्ध कराये गए सभी संयंत्रों से काम लेना सुनिश्चित करें। यदि कोई संयत्र उपयोगी नहीं हो तो उसे सदर हाॅस्पीटल में भेज दें। उन्होंने सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को पूर्ण रूप से सफाई करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया।

उन्होंने कहा कि संक्रमण को रोकने के लिए सफाई पर विशेष ध्यान दें। सफाई कार्य में किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जायेगा। सतरंगी चादर का दिन के अनुसार उपयोग में लाना सुनिश्चित करें। रोस्टर के अनुसार प्रतिदिन डाॅक्टरों को प्रतिनियुक्त करें और मोबाईल नम्बर के साथ सूचना पट्ट पर अंकित करायें। एपीएचसी का निर्माण 32 स्थलों पर कराया जाना है जिसमें से 17 जगहों पर जमीन उपलब्ध हो गया है। शेष 11 जगहों के लिए 24 घंटे में संबंधित अंचलाधिकारी से सम्पर्क कर जमीन चिन्हित कराना सुनिश्ति करें।

जिलाधिकारी ने ए एन सी रजिस्ट्रेशन के बारे में सभी एमओआई से फिडबैक प्राप्त किया। इसमें सबसे कम प्रगति गोविन्दपुर 73 प्रतिशत और सर्वाधिक 99 प्रतिशत रजौली का पाया गया। उल्लेखनीय है कि एएनसी के माध्यम से चार बार गर्भवती महिलाओं का चेकअप कराया जाता है। उन्होंने सभी एमओआईसी को निर्देश दिये कि शत प्रतिशत 04 एएनसी का चेकअप कराना सुनिश्चित करें। गर्भवती महिलाओं के लिए आइरन और कैल्शियम गोली की समीक्षा की गयी जिसमें सबसे कम रोह प्रखंड का 81 प्रतिशत पाया गया जबकि सर्वाधिक रजौली का 118 प्रतिशत है।

बच्चों के सेक्स रेशियो के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गयी जिसमें पाया गया कि सबसे कम पकरीबरावां 767, रोह 872 और नवादा 858 है। जबकि जिला स्तर पर सेक्स रेशियो 919 है। पकरीबरावां के एमओआईसी को पूछा गया कि सेक्स रेशियो सबसे कम क्यों है, लेकिन कोई संतोषजनक जबाव नहीं दे सके। जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को सख्त निर्देश दिया कि विशेष टीम गठित कर जिन प्रखंडों में सेक्स रेशियो कम है वहां औचक निरीक्षण कराकर प्रतिवेदन देें। सेक्स रेशियो सबसे अधिक मेसकौर 1138, काशीचक 1066, वारिसलीगंज 1012 है और जबकि कौआकोल 1 हजार 06 है।

गर्भवती महिलाओं का संस्थागत प्रसव सबसे कम अकबरपुर प्रखंड में पाया गया जो 19 प्रतिशत है। इसके अलावे मेसकौर में 21 प्रतिशत, गोविन्दपुर में 24 प्रतिशत, नरहट में 26 प्रतिशत, हिसुआ में 36 प्रतिशत है। एमओाआईसी डाॅ0 स्वीटी कुमारी को संस्थागत प्रसव शत प्रतिशत कराने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश जिला पदाधिकारी के द्वारा दिया गया। सेक्स रेशियो में अपेक्षित सुधार लाने के लिए सरकार के द्वारा बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना तेजी से कार्यान्वित की जा रही है।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि बहाना नहीं बनायिए और बेहतर ढ़ंग से रोगियों का ईलाज कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने एक माह के अन्दर जिसमें शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव कराने का निर्देश दिया। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि बैठक में आने के पूर्व सभी कार्यक्रमों की जानकारी स्वयं रखें दूसरे से सहायता प्राप्त नहीं करें। कोई भी अधिकारी छुट्टी स्वीकृत होने के बाद ही मुख्यालय छोड़ेंगे। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि बेहतर ढ़ंग से स्वास्थ्य विभाग की टीम का नियंत्रण और समन्वय करना सुनिश्चित करें। सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में 24 घंटे रोगियों के ईलाज की सुविधा उपलब्ध करायें।

जिलाधिकारी सिंह ने सभी डाॅक्टरों को स्पष्ट निर्देश दिया कि जनहित सेवा के दायित्व का निर्वहन करें। ईलाज में कोताही या लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी। सभी डाॅक्टर अपने कार्यकलापों में अपेक्षित सुधार लायें ओर बेहतर ढ़ंग से रोगियों का ईलाज कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने एमओआईसी के दायित्व के संबंध में विस्तार से समझाया। बैठक में बीसीजी टीकाकरण, नवजात का वजन, पेंटाभेलेन, जेई आदि के संबंध में विस्तृत समीक्षा की गयी एवं शत प्रतिशत सफलता प्राप्त करने के लिए सभी कार्यक्रमों में कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया गया।

उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी बच्चों को सभी जानलेवा बीमारियों से बचाव के लिए शत प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित करें किसी भी क्षेत्र में अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जायेगी। स्वास्थ्य विभाग की बैठक में श्रीमती डाॅ0 निर्मला कुमारी सिविल सर्जन नवादा, डाॅ0 अशोक कुमार उपाधीक्षक सदर अस्पताल, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ, डीपीएम अमित कुमार, सभी एमओआईसी, बीएचएम आदि उपस्थित थे।

08 जून को आन द स्पाॅट होगा ऋण का निष्पादन : एलडीएम

नवादा : दिनांक 08.06.2022 को प्रातः 10ः00 बजे से नगर के प्रोजेक्ट कन्या इंटर विद्यालय, में आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत आयोजित आईकोनिक सप्ताह के दौरान बैंकिंग ऋण को ग्राहकों एवं जन-सामान्य हेतु अधिक सुलभ एवं सुविधाजनक बनाए जाने के उद्देश्य से ’’क्रेडिट आउटरिच प्रोग्राम’’ का आयोजन जिले के सभी बैंकों द्वारा किया जायेगा। 06 जून 2022 से 12 जून तक आईकाॅनिक सप्ताह मनाया जा रहा है। वित्त मंत्रालय द्वारा 06 जून 2022 से इसका लाॅचिंग किया गया है। कार्यक्रम की सफलता को लेकर बैंकों द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है।

श्री अनुप कुमार साहा, एलडीएम नवादा द्वारा विभिन्न बैंकों के अधिकारियों के साथ तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक किया गया। एलडीएम ने बताया कि सभी बैंकों को लक्ष्य निर्धारित कर दिया गया है और अधिक से अधिक लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया है। 08 जून 2022 को लगने वाले विशेष इस शिविर में आन द स्पाॅट ऋण आवंटित करने की भी योजना है। इसके लिए बैंकों द्वारा व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि आईकोनिक सप्ताह के तहत इच्छुक ग्राहकों के प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत खाते भी खोले जायेंगे। वहीं जन सुरक्षा योजना के तहत पीएम जीवन ज्योति बीमा योजना, पीएम सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना के लाभार्थी का पंजीकरण किया जायेगा। इसके साथ ही बैंकों के विभिन्न योजनाओं के बारे में अधिक से अधिक जानकारी देने को ले अभियान चलाया जायेगा। वित्तीय समावेशन के तहत बैंक शाखा परिसर, प्रखंड एवं विभिन्न गाॅव और टोले में वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया जायेगा।

दिव्यांगजनों के लिये यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए प्रखंडवार तिथि निर्धारित

नवादा : उदिता सिंह जिला पदाधिकारी नवादा के द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सभी दिव्यांगजनों को 90 दिन के अंदर सभी प्रमाणीकृत दिव्यांगजनों का शत प्रतिशत यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया गया है। आजादी का अमृत महोत्सव पर बिहार राज्य के कुल 05 जिलों का चयन किया गया है जिसमें हमारा जिला नवादा भी शामिल है।

यूडीआईडी परियोजना के तहत शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिए जिले के सभी दिव्यांगजनों का आन लाईन दिव्यांगता प्रमाणीकरण सुनिश्चित करने के लिए यूडीआईडी कार्ड निर्गत किया जाना अपेक्षित है। कई अभियानों एवं कार्यक्रमों के बावजूद भी जिले में शत प्रतिशत यूडीआईडी कार्ड नहीं बनाया जा सका है। उल्लेखनीय है कि 01 अप्रैल 2021 से आफ लाईन निर्गत दिव्यांगता प्रमाण पत्र राज्य में मान्य नहीं है। इसको आन लाईन सत्यापित करना अनिवार्य है। आफ लाईन दिव्यांगता प्रमाण पत्र को आॅन लाईन नहीं होने के कारण यूडीआईडी कार्ड के अभाव में दिव्यांगजन सरकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने से वंचित रह जायेंगे।

इसके तहत जिले के सभी दिव्यांगजनों को सरकार के सभी प्रकार के कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिलते रहे इसके लिए 90 दिनों के अन्दर सभी प्रमाणीकृत दिव्यांगजनों का शत प्रतिशत यूडीआईडी कार्ड बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिसके लिए तिथिवार एवं प्रखंडवार स्थल के साथ शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसके तहत 09, 10, 11 जून 2022 को हिसुआ प्रखंड कार्यालय परिसर, नरहट प्रखंड कार्यालय परिसर एवं नवादा प्रखंड कार्यालय परिसर निर्धारित किया गया है।

13, 15 एवं 16 जून 2022 को अकबरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर, कौआकोल प्रखंड कार्यालय परिसर और वारिसलीगंज प्रखंड कार्यालय परिसर में षिविर की तिथि और स्थान निर्धारित की गयी है। 17, 18 और 20 जून 2022 को काशीचक प्रखंड कार्यालय परिसर, नारदीगंज प्रखंड कार्यालय परिसर और मेसकौर प्रखंड कार्यालय परिसर निर्धारित किया गया है। 21, 22 और 23 जून को गोविन्दपुर प्रखंड कार्यालय परिसर, रजौली प्रखंड कार्यालय परिसर एवं सिरदला प्रखंड कार्यालय परिसर निर्धारित की गयी है। 24, 25 और 27 जून को पकरीबरावां प्रखंड कार्यालय परिसर और रोह प्रखंड कार्यालय परिसर निर्धारित है।

यूडीआईडी कार्ड बनाने के लिए विशेष शिविर में आने के पूर्व निम्न दस्तावेज अवश्य लायेंगे:- दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधारकार्ड/आवासीय प्रमाण पत्र, पहचान पत्र, फोटो और उनकी विवरणी। आवासीय एवं पहचान पत्र से संबंधित भारत सरकार/बिहार सरकार द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र जैसे मतदाता पहचान पत्र/विद्यालय पहचान पत्र/राशन कार्ड/ड्रइविंग लाईसेंस/आधार/पैन कार्ड/पासपोर्ट/बैंक पासबुक इत्यादि सक्षम पदाधिकारी द्वारा निर्गत प्रमाण पत्र मान्य होगा।
जिलाधिकारी का स्पष्ट आदेश है कि सभी प्रखंड के वरीय पदाधिकारी यूडीआईडी शिविर में निर्धारित तिथि को अपने-अपने प्रखंडों में भ्रमण करते हुए शत प्रतिशत प्रमाण पत्र आनलाईन कराना सुनिश्चित करेंगे।

इसके लिए सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, वार्ड काउन्सलर, पंचायत सचिव, विकास मित्र, जिला शिक्षा परियोजना, जीविका प्रबंधक, आशा, सेविका आदि कार्यकर्ता आदि के साथ बैठक कर शिविर को सफल बनाने का निर्देश दिया गया है। शिविर में डाॅक्टरों की प्रतिनियुक्ति सिविल सर्जन अपने स्तर से करना सुनिश्चित करेंगे। शिविर के दौरान प्राथमिक उपचार, पेयजल, सुरक्षा आदि की व्यवस्था प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं थाना प्रभारी की होगी। सभी शिविर स्थलों पर कोविड-19 के दिशा निर्देशों का अनुपालन कराने का निर्देश दिया गया है।

बाल श्रम पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन

नवादा : संयुक्त श्रम विभाग के सभागार में श्रम संसाधन विभाग, बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग, यूनिसेफ एवं एक्शन ऐड एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में विगत माह से जिला में चलाए जा रहे ‘‘बाल श्रम के विरुद्ध बिहार अभियान‘‘ के अंतर्गत समापन हेतु बाल श्रम विषय पर विभिन्न प्रखण्डों के किशोर-किशोरियों, छात्र-छात्राओं के साथ जिला स्तरीय कॉनक्लेव एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी सत्येंद्र के द्वारा कहा गया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से जिले के छात्र- छात्राओं एवं किशोर-किशोरियों के मनोबल में वृद्धि होगी एवं विषय से संबंधित सीखकर अपने स्तर से समाज में बाल श्रम, बाल विवाह पर आम जागृति हेतु कार्य करना चाहिए।

उन्होंने कहा कि बाल श्रम समाज के लिए अभिशप है। इससे बच्चों का बचपन और मुस्कान दोनों छीन लिया जाता है। बच्चों का अपेक्षित विकास नहीं होता है। बाल श्रम को जड़ मूल से समाप्त करने के लिए सरकार के द्वारा कई महत्वपूर्ण और जनउपयोगी कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं। जिसके संबंध में डीपीआरओ के द्वारा उपस्थित बच्चों और उनके अविभावकों को विस्तार पूर्वक बाल विवाह, दहेज प्रथा, समाज की कुरीतियां, अंधविश्वास आदि के संबंध में विस्तार से समझाया गया।

जिला श्रम अधीक्षक श्रीमती पूनम कुमारी के द्वारा बच्चों और महिलाओं की संख्या यह प्रमाणित करते हैं कि महिला सशक्तिकरण हेतु बेहतर कार्य किया जा रहा है। इस वर्ष संघ लोक सेवा आयोग के परिणाम में एक से चार तक महिलाओं का स्थान रहा। श्री अरविन्द कुमार द्वारा बताया गया कि बिहार में इस प्रकार के कार्यक्रम के आयोजन का मुख्यतः दो उद्देश्य है, समाज में व्याप्त कुप्रथाओं को दूर करना और देश प्रदेश में तेजी से प्रगति करना।

मध्य विद्यालय ननौरा, नगर मध्य विद्यालय नवादा, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय नवादा, आधारशिला इंटरनेशनल स्कूल, जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल व ज्ञान भारती स्कूल के अध्यापकगण, बच्चे, अभिभावक आदि के द्वारा भाग लिया गया एवं उक्त प्रतियोगिताओं में सफल हुए बच्चों एवं किशोर-किशोरियों को पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।

जिला समन्वयक अरविंद के द्वारा कहा गया कि विगत माह से पूरे बिहार में इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन हुआ है, जिसका महज एक उद्देश्य है कि समाज में व्याप्त कुप्रथाओं यथा बाल श्रम, बाल विवाह, बाल तस्करी आदि के विरूद्ध समाज में जागरूकता हो, और देश-प्रदेश तरक्की की राह पर तीव्रता से बढ़ सके। इस अवसर पर प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रषस्ति पत्र संयुक्त रूप से जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी श्री सत्येन्द्र प्रसाद, जिला श्रम अधीक्षक श्रीमती पुनम कुमारी के द्वारा देकर सम्मानित किया गया।

सम्मान पाने वालों में मध्य विद्यालय ननौरा, नगर मध्य विद्यालय नवादा, राजकीय कन्या मध्य विद्यालय नवादा, आधारशिला इंटरनेशनल स्कूल, जीवन ज्योति पब्लिक स्कूल के सफल विद्यार्थियों को प्रशस्ति पत्र और आकर्षक पुरस्कार आदि प्रदान किये गए। जिला स्तर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम यथा निबंध लेखन, चित्रांकण, प्रतियोगिता से चयनित होकर छात्र/छात्राओं को शुभाशीष एवं शुभकामना दिया गया।

यह कार्यक्रम बिहार राज्य बाल श्रमिक आयोग, यूनिसेफ एवं ऐक्सन एड एसोसियेषन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया गया। यूनिसेफ के प्रतिनिधि अरविन्द कुमार का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी, जिला परियोजना प्रबंधक, बाल विकास निगम, जिला श्रम अधीक्षक, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नवादा, जिले के वरिष्ठ पत्रकार मनमोहन कृष्णा, चाइल्ड हेल्प लाईन 1098 के प्रतिनिधि परामर्षी श्री आर्यन मोहन एवं महिला हेल्प लाईन श्रीमती राजकुमारी, जिला बाल संरक्षण ईकाई से श्रीमती संगीता आदि उपस्थित थे।