Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured Trending देश-विदेश पटना बिहार अपडेट

किडनी ट्रांसप्लांट कराने वाले हैं Lalu, जब्त पासपोर्ट के लिए लगाई गुहार

पटना : चारा घोटाले में सजायाफ्ता और आजकल जमानत पर रिहा लालू यादव फिर से राजद की ड्राइविंग सीट पर सक्रिय होना चाहते हैं। लेकिन गिरता हुआ स्वास्थ्य मुख्य बाधा बन रहा है और इसके लिए भी एक फिर उन्हें अदालत की शरण लेना पड़ रहा। असल बात यह है कि लालू यादव को जमानत तो मिल गई लेकिन उनका पासपोर्ट अब भी सीबीआई कोर्ट में जमा है। अब उन्हें अपने इलाज के लिए विदेश जाने की जरुरत आन पड़ी है क्योंकि वे वहां जाकर अपनी खराब किडनी का ट्रांसप्लांट कराना चाह रहे। इसीलिए वे एक बार फिर अदालत की चौखट पर अपने जब्त पासपोर्ट की मुक्ति के लिए गुहार लगाई है।

वकील ने अदालत में दाखिल की अर्जी

जानकारी के अनुसार लालू के वकील ने सीबीआई कोर्ट में पासपोर्ट रिलीज करने की अर्जी दाखिल की है। लालू यादव के पासपोर्ट का रिन्यूअल भी होना है। अर्जी में लालू की तरफ से कहा गया है कि किडनी के इलाज के लिए उन्हें सिंगापुर जाना है और इसके लिए पासपोर्ट की जरूरत है। लालू ने कोर्ट से गुहार लगाई है कि उन्हें उनका पासपोर्ट रिलीज कर दिया जाए। सीबीआई कोर्ट ने 10 जून को लालू की अर्जी पर सुनवाई की डेट तय की है।

लालू यादव को चारा घोटाले के मामले में हाल ही में जमानत मिली है। राजद सुप्रीमो की किडनी खराब है और सिंगापुर में उन्हें अपनी किडनी का ट्रांसप्लांट कराना है। इसके लिए उन्हें वहां के डॉक्टरों से अप्वाइंटमेंट लेना होगा और इसके लिए उनके पासपोर्ट का रिन्यूअल जरूरी है ताकि वे तय समय पर वहां जाकर भर्ती हो सकें।