हैदराबाद गैंगरेप में MLA और वक्फ बोर्ड अध्यक्ष के बेटों की गिरफ्तारी के बाद सियासी उबाल
नयी दिल्ली : हैदराबाद में एक पब से नबालिग लड़की को कार से ले जाकर गैंगरेप करने के मामले ने सियासी उबाल ला दिया है। इस घटना में पुलिस द्वारा सत्तारूढ़ पार्टी टीआरएक के एक विधायक के बेटे और राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष पुत्र की गिरफ्तारी के बाद सीएम चंद्रशेखर राव मुश्किल में आ गए हैं। विपक्षी बीजेपी ने सीधे—सीधे राज्य सरकार पर हमला बोला और टीआरएस पर मामले की जांच को धीमा करने का आरोप पुलिस पर लगाया। राज्य भाजपा ने कहा कि सरकार अपने रसूख का इस्तेमाल कर पुलिस पर दबाव डाल रही है।
तेलंगान भाजपा ने मुख्यमंत्री चंद्रशेखर राव से इस्तीफा देने की मांग करते हुए घटना के विरोध में शनिवार को जगह—जगह प्रदर्शन किया। गैंगरेप में कुल पांच आरोपियों में तीन को गिरफ्तार किया गया है। बाकी दो की तलाश में छापेमारी की जा रही है। पांचों आरोपियों में तीन नाबालिग हैं, जबकि दो वयस्क हैं और उनकी पहचान सद्दुद्दीन मलिक तथा ओमर खान के रूप में हुई है।
मालूम हो कि हैदराबाद के जुबली हिल्स इलाके में तीन दिन पहले एक पब से पांच लड़के एक नाबालिग लड़की को मर्सिडीज कार में ले गए और उससे गैंगरेप किया। नाबालिग लड़की अपने दोस्तों के साथ पब में पार्टी करने के लिए गई थी। वहीं पांचों आरोपियों ने उसको बहका—फुसला कर एक मर्सिडीज कार में बिठा लिया और जुबली हिल्स इलाके में अंधेरे में कार खड़ी करके बारी-बारी से गैंगरेप किया। घटना को पांच लड़कों ने अंजाम दिया जो सभी 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्र हैं।