ककोलत के विकास को ले डीएम ने अधिकारियों संग की बैठक
नवादा : उदिता सिंह जिला पदाधिकारी की अध्यक्षता में कार्यालय प्रकोष्ठ में ककोलत जलप्रपात को विकसित करने से संबंधित समीक्षात्मक बैठक हुई। ककोलत जलप्रपात के पास बाहर से आने वाले गाड़ियों के लिए पार्किंग व्यवस्थित करने के लिए स्थल चिन्हित करने का निर्देश दिया गया। इसके अलावे महिला और पुरूष के लिए पर्याप्त संख्या में शौचालय बनाने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि पर्यटकों को सभी प्रकार की आधारभूत सुविधा प्रदान करने के लिए अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। इसके तहत बैठने की सुव्यवस्थित कुर्सियां, चेंजिंग रूम आदि के संबंध में विस्तार से प्रकाश डाला गया। जलप्रपात के उपर जाने वाले सीढ़ियों के उपर स्थित बड़े-बड़े चट्टानों को लोहे की जाली से रोकने हेतु समीक्षा की गयी।
ट्रैकिंग रूट के भी संबंध में बैठक में समीक्षा की गई। ककोलत जलप्रपात के सौन्दर्यीकरण के लिए विस्तृत प्लान बनाने का निर्देश दिया गया। बैठक में उज्ज्वल कुमार सिंह अपर समाहर्ता, संजीव रंजन डीएफओ नवादा, प्रियंका कुमारी एसडीसी नवादा के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
गेहूं के भूसे में नग्न में मिला युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
नवादा : जिले के उग्रवाद प्रभावित मेसकौर थाना क्षेत्र के चोराबारा गांव में गेहूं के भूसे में युवक का नग्न शव बरामद होते ही गांव में सनसनी फैल गयी। सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाते ही घटनास्थल पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। युवक की पहचान प्रखंड क्षेत्र के बड़ोसर पंचायत अंतर्गत औरैना गांव निवासी रणजीस चौहान के 18 वर्षीय पुत्र बबलू कुमार के रूप में हुई है।
मृतक के पिता रंजीस चौहान ने शुक्रवार को मेसकौर थाने में लिखित आवेदन दिया था कि उसके बेटे बबलू को घर से बुलाकर तीन युवक ले गये हैं। तब से बबलू का अता पता नहीं चल रहा है। वहीं स्वजन अपने रिश्तेदारों से लेकर हर एक जगह बबलू की तलाश में लगे हुए थे। इसी दौरान चोराबांधी गांव के बधार में शव होने की सूचना मिली। बबलू के स्वजन घटनास्थल पर पहुंचे।
शव को देखते ही बबलू के परिजनों के बीच चीख-पुकार शुरू हो गया। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल नवादा भेजा। बताया जाता है कि पुलिस के द्वारा दो युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। युवक का शव देखकर ऐसा लग रहा है कि किसी ने युवक को बड़ी दर्दनाक मौत दी है।
थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि पिता के द्वारा थाना में आवेदन दिया गया था कि घर से तीन युवक बबलू को बुलाकर ले गए थे। जिसके बाद वह घर नहीं लौटा। इसके बाद पुलिस ने आवेदन के आधार पर खोजबीन शुरू की। उसी दौरान सूचना के आधार पर युवक का शव बरामद किया गया है। जल्द ही मामला का खुलासा किया जाएगा। युवक की हत्या क्यों की गई इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है।
बिजली तार के संपर्क में आने से इंटर के छात्र की मौत, शोक
नवादा : जिले के नारदीगंज थाना इलाके के हंडिया गांव में बिजली करंट से नवयुवक की मौत हो गई। मृतक हंडिया निवासी पप्पू सिंह के पुत्र 18 वर्षीय सौरभ कुमार बताया गया है। शनिवार की सुबह में शौच करने के लिए गांव से बाहर बधार की ओर गया था। जहां में खेत में गिरे बिजली तार की चपेट में आ गया। ग्रामीणों की नजर पड़ी तो तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नारदीगंज में इलाज के लिए लेकर पहुंचे। वहां कार्यरत चिकित्सक डाॅ. फैसल सुल्तान ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
मौत की पुष्टि होने के बाद घर-परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। लोग पीड़ित परिवार को सांत्वना देने में लगे है। मृतक जदयू पंचायत अध्यक्ष सुनील कुमार सिंह का भतीजा है। युवक इंटरमीडिएट का छात्र था। तीन भाई में सबसे छोटा था। बड़े भाई राजू कुमार व मंझले भाई रोशन कुमार है। पिता खेतीबारी करते हैं।
घटना की खबर मिलते ही पूर्व जिला पार्षद कृष्णदेव सिंह, उपमुखिया संतोष कुमार, सेवानिवृत्त शिक्षक उपेन्द्र सिंह, विजय सिंह समेत काफी संख्या में लोग पीड़ित परिवार के घर तक पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया।
माननीय ने कल्याण पदाधिकारी से अनामांकित बच्चों का सर्वे कराने का दिया निर्देश
नवादा : समाहरणालय के जिला कल्याण पदाधिकारी कार्यालय में राजद विधायक विभा देवी, एमएलसी अशोक कुमार एवं जिला परिषद अध्यक्ष पुष्पा कुमारी ने जिला कल्याण पदाधिकारी से भेंट कर अनुसूचित जाति के बच्चों के कल्याणार्थ कई निर्देश दिया। खासकर 6 से 14 आयुवर्ग के बच्चे जो शिक्षा के मौलिक अधिकार से वंचित हैं उन्हें सरकारी अभियान के तहत सर्वे कराकर सभी अनामांकित और छिजित बच्चों का पोषक क्षेत्र के स्कूलों में नामांकन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।
विधायक ने कहा कि हमने निजी खर्चे से कुछ दलित बस्तियों में सर्वे कराया है जिसका रिपोर्ट है कि 80 प्रतिशत बच्चे आज भी अनामांकित है। कल्याण पदाधिकारी ने दस दिनों का समय माँगा और कहा कि प्रखण्ड कल्याण पदाधिकारी के निर्देशन में शिक्षा मित्र सर्वे का काम करेंगे और मैं भी स्वयं मोनिटरिंग करूँगा। स्कूल खुलने पर सभी का नामांकन करा दिया जायगा।
एमएलसी ने विभाग द्वारा किये गए कार्यों और अद्यतन एजेंडे की जानकारी प्राप्त की। विभिन्न पंचायतों में सामुदायिक भवन निर्माण की सूची प्राप्त किया। एमएलसी ने भदोखरा पंचायत की दलित बस्ती पहाड़पुर में सामुदायिक भवन बनाने का निर्देश दिया और बिहार सरकार की खाली प्लॉट का व्योरा देकर इसपर कार्रवाई शुरू करने को कहा। मौके पर जिला परिषद सदस्य वीणा देवी, राकेश सिन्हा, अनिल प्रसाद सिंह, अमित सरकार, शशिभूषण शर्मा, लालकेश्वर राय, सुरेन्द्र यादव, कुणाल कुमार आदि मौजूद थे।
डीएम ने किया शिक्षा विभाग की समीक्षा, दिया निर्देश
नवादा : उदिता सिंह जिला अधिकारी ने समाहरणालय सभा कक्ष में जिला कार्यकारिणी समिति एवं शिक्षा विभाग के अंतर्गत चलाए जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों की समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, मुख्यमंत्री विद्यालय शिक्षा कार्यक्रम, भवन निर्माण संबंधी कार्य ,विद्यालय की चारहदीवारी ,माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षक नियोजन, प्रखंड व शिक्षक नियोजन की स्थिति, शारीरिक शिक्षा एवं स्वास्थ्य अनुदेशक के रिक्त पद पर नियोजन, महिलाओं में पूर्ण साक्षरता अभियान, महादलित अल्पसंख्यक अति पिछड़ा वर्ग अक्षर आंचल योजना, खाद्यान्न आपूर्ति के संबंध में विस्तृत समीक्षात्मक बैठक की।
जिलाधिकारी ने कहा कि वाटर हार्वेस्टिंग में की गई सभी कार्यों का जल जीवन हरियाली योजना के पोर्टल पर डालना सुनिश्चित करें। इसके लिए निदेशक डीआरडीए को निर्देश दिया गया कि पोर्टल पर डालने संबंधित नियम के बारे में शिक्षा विभाग के अधिकारियों और कर्मियों को मार्गदर्शन देना सुनिश्चित करें। मनरेगा के माध्यम से 6 विद्यालयों में चारदीवारी का निर्माण कार्य पूर्ण किया गया है।
मनोज कुमार कनीय अभियंता शिक्षा विभाग को भवन निर्माण में अनावश्यक विलंब करने पर फटकार लगी और उन्हें अपने गार्गी क्लब में अपेक्षित सुधार लाने का नसीहत दिया। उन्होंने कहा कि भवन निर्माण संबंधी या अन्य कार्यों को अनावश्यक विलंब करने पर सिस्टम से निकाले जा सकते हैं। महिलाओं की संपूर्ण साक्षरता की समीक्षा की गई। 1911 की जनगणना के अनुसार महिलाओं की साक्षरता 48% है जिसको शत-प्रतिशत करने का निर्देश दिया गया। जिले की सभी महिलाओं को साक्षर बनाने के लिए विशेष मिशन चलाने का निर्देश दिया।
इसके लिए जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि अपने-अपने क्षेत्रों में एक एक गांव का चयन करें जिसको अगस्त 15 अगस्त के पहले तक महिलाओं में संपूर्ण साक्षरता लाने के लिए मिशन चलाएं। इसमें जनप्रतिनिधियों को भी शामिल करें। इसके लिए वर्ग सात, आठ और नौ के विद्यार्थियों को भी शामिल करने का निर्देश दिया ।
जिला में 541 से अधिक टोला सेवक कार्यरत हैं ।प्रत्येक टोला सेवक 10_10 महिलाओं को साक्षर कर रहे हैं ,जिनकी उम्र 15 वर्ष से ऊपर है। यह क्लास शाम में 3:00 से 4:00 बजे गांव में संचालित हो रहा है। महा दलित महिलाओं के साथ अन्य वर्गों की महिलाओं को भी संपूर्ण साक्षरता अभियान में शामिल करने का निर्देश दिया।
जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से परिचय प्राप्त करते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों के समय में पड़े हुए फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने सभी प्रखंड शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि आज से इस कार्य में लग जाएं और प्रखंड के एक एक गांव को महिला साक्षरता शत प्रतिशत प्राप्त करें। प्रत्येक प्रखंड के गांव में महिलाओं को पूर्ण करने के लिए जिलाधिकारी के द्वारा कई महत्वपूर्ण निर्देश, बैठक में दिया गया।
उन्होंने कहा कि 15 अगस्त से पहले चयनित चौदह गांव में उपस्थित महिलाओं को शत प्रतिशत साक्षर करें। उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मियों को 15 अगस्त पर सम्मानित किया जाएगा। जिलाधिकारी ने इसके लिए उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया कि प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी और सीडीपीओ को भी इस कार्य में सम्मिलित करें।
दो दिनों के अंदर गांव का सर्वे करें कि किन किन महिलाओं को पूर्ण साक्षरता से जोड़ना है। उसके बाद महिलाओं को साक्षर करने के लिए सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को ससमय लागू अमल में लाएं। उन्होंने उप विकास आयुक्त को निर्देश दिया कि आज ही इसके लिए सभी वीडीयो ,सभी प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ एक वीडियो कॉन्फ्रेसिंग करें। सोमवार को जिला अधिकारी के द्वारा भी इस कार्य के लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी आदि अधिकारियों के साथ पूर्ण साक्षरता के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में महत्वपूर्ण निर्देश दिए जाएंगे।
जिलाधिकारी ने कहा कि महिलाओं को साक्षर करने में सर्वोच्च प्राथमिकता दें । एक महिला के साक्षर होने से पूरे परिवार साक्षर हो जाता है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को सरकार की सभी योजनाओं से जोड़ना है , जिससे कि महिलाओं के परिवारों का विकास हो सके । जिलाधिकारी ने कहा कि जिले की सभी महिलाओं को उद्योगों/ योजनाओं से जोड़कर सशक्त बनाना है।
“बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान सशक्त ढंग से चलाने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिय। इसके लिए विद्यालयों का चयन किया गया है ।इस कार्यक्रम के तहत स्कूलों के शिक्षकों को भी जोड़ने का निर्देश दिया जिलाधिकारी ने कहा कि जिले की सभी बेटियों को साक्षर और सशक्त बनाने के लिए सरकार की सभी योजनाओं का अमली जामा पहनाया जाएगा। प्रत्येक प्रखंड में 1_1 मॉडल स्कूल खोलने के लिए उप विकास आयुक्त और जिला शिक्षा अधिकारी को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कि पीरामल के माध्यम से 28 विद्यालयों में विशेष अभियान चलाया जाएगा।
मॉडल स्कूल के लिए अच्छे विद्यालयों का चयन करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कि पीरामल के माध्यम से 28 विद्यालयों में विशेष अभियान चलाया जाएगा। मॉडल स्कूल के लिए अच्छे विद्यालयों का चयन करने के लिए कई महत्वपूर्ण निर्देश दिय। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों को भी इसमें शामिल करें। एनटीएस प्रतियोगिता परीक्षा में गोविंदपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय से 65 बच्चे सफल हुए हैं इस पर जिलाधिकारी ने प्रसन्नता व्यक्त की ।उन्होंने कहा कि जिले में उत्कृष्ट कार्य करने वाले विद्यार्थियों और शिक्षकों को जिला स्तर पर सम्मानित करें जिससे कि उनका मनोबल बढ़े और बेहतर और उत्कृष्ट कार्य कर सकें. उन्होंने कहा कि केरल मॉडल को अपनाकर सभी विद्यालयों को और बेहतर बनाना है। इसके लिए उप विकास आयुक्त को रोड मैप और माइक्रो प्लान बनाने का निर्देश दिया गया।
जिला कार्यकारिणी समिति की विस्तृत समीक्षा उप विकास आयुक्त मोहम्मद नैय्यर इकवाल के द्वारा किया गया ।उन्होंने पूर्व वर्ष में चलाए गए विभिन्न योजनाओं के संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी से फीडबैक प्राप्त किया।उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं को समिति के समक्ष उपस्थित करें।बैठक में संतोष कुमार निदेशक डीआरडीए, सत्येंद्र प्रसाद डीपीआरओ ,मोहम्मद कमरुद्दीन डीपीओ, कार्यपालक अभियंता भवन, कार्यपालक अभियंता आरसीडी, प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के साथ-साथ कई अधिकारी उपस्थित थे।
इवीएम/वीवीपैट वेयर हाउस का किया संयुक्त निरीक्षण
नवादा : उदिता सिंह जिला पदाधिकारी और डाॅ0 गौरव मंगला पुलिस अधीक्षक ने समाहरणालय परिसर में स्थित इवीएम/वीवीपैट वेयर हाउस का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया एवं उपस्थित उप निर्वाचन पदाधिकारी को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि इवीएम और वेयर हाउस के अन्दर और बाहर पूर्ण रूप से साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में एक घंटे के अंदर ही परिसर को नगर परिषद के कर्मियों के द्वारा चकाचक कर दिया गया।
जिलाधिकारी ने वेयर हाउस के बाहर टूटे हुए पेभर ब्लाॅक को भी ठीक करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता भवन को दिया। वेयर हाउस में लगाये गये अग्निशमन यंत्र का अवलोकन करने का निर्देश दिया जिसपर एक्सपायरी डेट 30 जून 2022 निर्धारित था। उन्होंने जिला अग्निशमन पदाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी कार्यालयों में लगाये गए अग्निशमन यंत्रों का जांच कर लें और एक्सपायर होने के पूर्व बदल दें।
पुलिस अधीक्षक डाॅ0 गौरव मंगला ने इवीएम/वीवी पैट वेयर हाउस को पूर्ण रूप से सुरक्षा प्रदान करने के लिए अधिकारियों और प्रतिनियुक्त पुलिस बलों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिया। इस अवसर पर श्रीनिवास उप निर्वाचन पदाधिकारी, श्री सत्येन्द्र प्रसाद डीपीआरओ के साथ प्राप्त संख्या में सुरक्षा बल उपस्थित थे।
भूमि विवाद को ले जिले के थानों में लगा जनता दरबार
नवादा : भूमि विवाद निवारण करने के लिए सभी थानों में थानाध्यक्ष और अंचलाधिकारी के द्वारा बैठक कर मामलों का आन स्पाॅट निष्पादन किया गया। जिलाधिकारी का स्पष्ट निर्देश है कि भूमि विवाद निवारण को अधिकारी सर्वोच्च प्राथमिकता देकर निष्पादित करें। प्रत्येक माह में दो बार अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा भूमि विवाद का निष्पादन नियमित रूप से किया जा रहा है। उदिता सिंह जिलाधिकारी के निर्देश के आलोक में जिले के सभी थानों में भूमि विवाद के मामलों पर त्वरित सुनवाई करते हुए संबंधित अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष के द्वारा कई मामलों का सुनवाई कर आन स्पाॅट निष्पादन कर दिया गया।
जिलाधिकारी का स्पष्ट निर्देश है कि महीने के प्रत्येक शनिवार को अनिवार्य रूप से भूमि विवाद को लेकर परिवादियों के समक्ष बैठक कर मामलों का त्वरित निष्पादन करें एवं ससमय प्रतिवेदन दें। जिलाधिकारी ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को भी भूमि विवादों के निष्पादन की नियमित समीक्षा कर अवगत कराने का निर्देश दिय। जिलाधिकारी ने कहा कि भूमि विवाद को लेकर ही अपराध की घटनाएं घटित होती है। साथ ही कई बार विधि-व्यवस्था की समस्या भी उत्पन्न हो जाती है।
प्रत्येक शनिवार को भूमि विवाद को लेकर बैठक का सकारात्मक परिणाम नजर आ रहा है। सैंकड़ों व्यक्तियों के भूमि विवादों के अबतक विभिन्न बैठकों में निवारण किया जा चुका है। जिलेवासियों से जिला प्रशासन की अपील है कि यदि भूमि विवाद की समस्या किसी भी रूप में हो तो शनिवार के दिन अपने-अपने थाना में उपस्थित होकर निःशुल्क और त्वरित गति से भूमि विवाद का निवारण कराने के लिए आगे आयें। जिला प्रशासन हर प्रकार से मदद करने के लिए तत्पर है “आपदा नहीं होगी भारी ,यदि पूरी है तैयारी”