सड़क पर गिट्टी, बालू रखने पर होगे जब्त
आरा : भोजपुर जिलाधिकारी ने जगदीशपुर, पीरो अनुमंडल अधिकारी को मुख्य पथ के समीप अवैध ढंग से रखे गए गिट्टी, बालू को जब्त करने का आदेश दिया है। क्षेत्र भ्रमण के दौरान कई जगहों पर यह देखा गया कि मुख्य सड़क पथ के समीप अवैध रूप से गिट्टी, बालू रखकर सड़क को अतिक्रमित किया जा रहा है। साथ ही मुख्य सड़क के किनारे गिट्टी एवं बालू रखने से यातायात की व्यवस्था भी प्रभावित होती है।
भ्रमण के दौरान सामने आई वास्तविकता के मद्देनज़र भोजपुर जिलाधिकारी ने सभी को निर्देश दिया कि अपने-अपने अनुमंडल क्षेत्र अंतर्गत जिन जगहों पर मुख्य सड़क पथ के समीप अवैध रूप से गिट्टी, बालू रखा गया है उनको चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध द. प्र . सं .धारा 133 के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए ऐसी सामग्रियों को जप्त करना सुनिश्चित करें।
वेतन की कटौती पर दैनिक भास्कर आरा के पत्रकारों ने किया पेन डाउन
आरा : भोजपुर जिल के दैनिक भास्कर से जुड़े जिला और प्रखंड के पत्रकारों ने एक जून से वेतन कटौती के खिलाफ पेन डाउन कर दिया है। इसका असर यह हुआ कि आरा भास्कर संस्करण के पेज नंबर 2 और 3 पर सासाराम और डेहरी की खबरें अखबार को छापनी पड़ी है। आरा दैनिक भास्कर के स्थानीय पेज वन पर किसी तरह सोशल मीडिया पर चलने वाली क्राइम और कार्यक्रमों की खबर ब्यूरो चीफ द्वारा गुरुवार के अंक में प्रकाशित की गई।
वहीं प्रखंड की पुरानी खबर को लीड खबर लगाई गई। आरा के पत्रकारों द्वारा वेतन में बढ़ोतरी सहित विभिन्न मांगों को ले शुरू किए गए आंदोलन का परिणाम यह रहा कि दैनिक भाष्कर के बक्सर और रोहतास जिलों के पत्रकारों ने भी प्रबंधन के खिलाफ आवाज बुलन्द की। पत्रकारों के पेन डाउन किये जाने के दूसरे दिन प्रबंधन सकते में आ गया है।
कैमूर में भी पेन डाउन करने की प्लानिंग चल रही हैं। पत्रकारों की माने तो मैनेजमेंट ने कोरोना काल मे भी मानदेय में कटौती की थी। दूसरी दफा ऐसा किया गया। बढ़ाने की जगह मानदेय घटाया जा रहा है। प्रबंधन शोषण कर रहा हैं। सुबह में दो घन्टे मीटिंग, उसके बाद शाम को जल्दी आफिस आकर खबर देने का दवाब अक्सर बनाया जाता है। मैनेजमेंट सिर्फ खून चूस रहा हैं।
सड़क हादसे में हैदराबाद निवासी कुक की मौत
आरा : भोजपुर जिला के नगर थानान्तर्गत धनपुरा गांव के समीप आरा-पटना मुख्य सड़क पर सुबह सड़क हादसे में हैदराबाद निवासी एक कुक की मौत हो गई। इलाज के लिए सदर अस्पताल लाने के दौरान उसने दम तोड़ दिया| मृतक हैदराबाद के अंबिका नगर जिले के चेप्रनाका थाना क्षेत्र के 18-7-466 /49/A उपुगोड़ा अम्बिका नगर निवासी स्व.आम्रपाली कृष्णईयां के 51 वर्षीय पुत्र आम्रपाली श्रीनिवास है। वह पेशे से कुक थे। टूरिस्ट के लिए एक स्टेट दूसरे स्टेट जाकर खाना बनाने का काम करते थे।
मृतक के मित्र विनोद कुमार ने बताया कि कुछ टूरिस्ट बाहर से आज पटना एयरपोर्ट आने वाले थे। जिसको लेकर वह अपने अन्य साथियो के साथ कुक का काम करने के लिए गत 28 मई को हैदराबाद से ट्रेन द्वारा वाराणासी आए थे। आज सुबह वह वाराणसी से क्रूजर गाड़ी पर बैठ कर अपने अन्य साथियों के साथ पटना एयरपोर्ट जा रहे थे। जाने के क्रम में वह क्रूजर गाड़ी की खिड़की के बाहर अपना हाथ बाहर कर उस पर सर रखकर सोए हुए थे। उसी दरम्यान धनुपरा के समीप पीछे से आ रहे ट्रैक ने उनके रॉन्ग साइड से उनके क्रूजर गाड़ी में जोरदार टक्कर मार दी।
जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें सदर अस्पताल लाया जा रहा था तभी उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही टाउन थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया। जिसके बाद शव को दाह-संस्कार के लिए हैदराबाद ले गए।
राजीव एन० अग्रवाल की रिपोर्ट