लालू से मिले राय, कहा – गरीबों के प्रति चिन्तित हैं राजद सुप्रीमो
पटना : बिहार में सियासी गहमागहमी के बीच भाजपा से बागी हुए सारण से एमएलसी सच्चिदानंद राय ने सोमवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और विधान परिषद की नेता विपक्ष राबड़ी देवी से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने लालू यादव की जमकर तारीफ की।
दरअसल, सोमवार की सुबह एमएलसी सच्चिदानंद ने अपने फेसबुक अकाउंट के जरिए यह जानकारी साझा की है कि उन्होंने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी से पटना में मुलाकात की है। उन्होंने लिखा कि लम्बे वक्त से लालू यादव के अस्वस्थ रहने की सूचना प्राप्त हो रही थी। अब जबकि राजद सुप्रीमो पटना आ गए हैं तो मैंने उनसे मिलकर उनका कुशलक्षेम जाना।
इसके अलावा उन्होंने लालू यादव की तारीफ करते हुआ लिखा है कि लालू यादव आज भी वही जिंदादिल, हंसमुख व्यक्तित्व व गरीबों के प्रति चिन्तित दिखे। यह देख कर काफी संतोष मिला कि अब उनका स्वास्थ्य ठीक प्रतीत हो रहा है। एमएलसी ने राबड़ी देवी से मुलाकात कर कई विषयों पर चर्चा की।
बता दें कि, सच्चिदानंद राय से भाजपा से टिकट कटने के बाद अपने जनसंपर्क अभियान को बढ़ा दिया है, इस दौरान यह बिहार के तमाम जिलों में जाकर लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को जान रहे हैं और उसके निपटारे के लिए भी भरसक कोशिश में लगे हुए। इसके अलावा हुआ विभिन्न दलों के सर्वमान्य नेता है वह मिलकर आपसी संबंध को बढ़ा रहे हैं। इसके अलावा यहभी बताया जाता है कि सच्चिदानंद राय के लिए सभी राजनितिक दलों के दरवाजे खुले हुए हैं वो किसी भी दल में शामिल हो सकते है। ऐसे में उनका लालू प्रसाद यादव से मिलना और उनकी तारीफ करना इसी चीज का हिस्सा हो सकता है।