जिलास्तरीय पार्टी के चुनाव की तैयारी पूरी
मधुबनी : प्रो० शीतलाम्बर झा अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि कल दिनांक 30 मई को जिला कांग्रेस कमिटी कार्यालय मधुबनी में जिलास्तरीय संघटनात्मक चुनावों को लेकर एक अतिआवश्यक बैठक दिन के साढ़े बारह बजे से आयोजित किया गया है, जिसमे अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी द्वारा नामित जिला निर्वाची पदाधिकारी हरीश ऐठानी एवं बिहार कांग्रेस द्वारा नामित कोडिनेटर सिद्धार्थ क्षत्रिय भाग लेंगे।
जिलाध्यक्ष प्रो० झा ने कहा है कि यह संघटनात्मक चुनाव 2021 एवं 2025 तक के लिए किया जा रहा है। जो पंचायतों,प्रखण्डों एवं जिला स्तरीय भी किया जाएगा। जिसके लिए निर्वाची पदाधिकारी ने सभी प्रखण्डों के लिए बीआरओ की नियुक्तियां कर दी गई है, जो अपने-अपने प्रखण्डों में जाकर बूथ लेवल,पंचायत लेवल एवं प्रखंड लेवल पर निर्वाचन कराएंगे, साथ ही जिला के लिए डीआरओ निर्वाचन कराएंगे। प्रो० झा ने जिला से प्रदेश प्रतिनिधियों, जिला पदाधिकारियों, कार्यसमिति के सदस्यों, प्रखंड अध्यक्षों, मोर्चा एवं प्रकोष्ठों के अध्यक्षों के साथ साथ सभी स्तर के कांग्रेसजनों से आग्रह किया कि इस संघटनात्मक चुनाव में बढ़-चढ़कर भाग लें।
खरीफ कार्यशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
मधुबनी : जिले के बिस्फी प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन के सभागार में प्रखंड स्तरीय एक दिवसीय खरीफ महाअभियान प्रशिक्षण कार्यशाला कार्यक्रम आयोजित की गईं, जिसका उद्घाटन प्रमुख रीता देवी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता आत्मा अध्यक्ष रामहित महतो ने किया।
उक्त कार्यशाला को संबोधित करते हुए प्रगतिशील राम सुंदर महतो, शिव कुमार शर्मा, महेश्वर ठाकुर एवं कृषि वैज्ञानिक प्रमोद कुमार झा ने किसानों को खेतों के मिट्टी की जांच करने, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना, फसल अवशेष प्रबंधन, जैविक खेती, धान की सीधी बुआई करने की विधि और फसल में लगने वाले रोगों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने किसान सम्मान योजना, कुसुम योजना के साथ साथ आत्मा एवं उद्यान विभाग के सभी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। खेतों की मिट्टी को बराबर जांच करवाने की सलाह दिया, ताकि पता चले कि मिट्टी में किस पोषक तत्व की कमी है।
वही कृषि समन्वयक को अपने अपने पंचायत में रह कर किसानों की समस्याओं को सुनने और उन्हें आवश्यक सलाह देने की बात कही। इस मौके पर उप प्रमुख मो० इसराइल, मो० ज़ुबैर, किसान सलाहकार सुनील राम, मो० रहमान, अरुण कुमार भारती सहित किसान उपस्थित थे।
शराब के नशे में दो गिरफ्तार
मधुबनी : जिले के खुटौना प्रखंड के ललमनिया थाना क्षेत्र के ललमनिया बॉर्डर से शराब के नशे में पुलिस ने दो व्यक्तियों को पकड़ा है। संध्या गश्ती पर निकले पुलिस बल को नेपाल की ओर से शराब के नशे में धुत लड़खड़ाते हुए दो व्यक्तियों पर नजर पड़ी, लिहाजा उन्हें पकड़कर मेडिकल जांच हेतु खुटौना सीएचसी लाया गया, जहां जांच में ज्यादा मात्रा में अल्कोहल लेने की पुष्टि हुई।
पुष्टि होते ही उन्हें हवालात में बंद कर पूछताछ शुरू की गई, जिसमें एक ने अपना नाम कमलेश कुमार कामत जो बाबूबरही थाना क्षेत्र के बरैल गांव तथा दूसरा राजकुमार का कामत जो लदनिया थाना क्षेत्र के बरमोतरा गांव का रहने वाला बताया है। जिन्हें शराबबंदी कानून अधिनियम के संगत धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज करते हुए दोनों शराबियों को जेल भेज दिया गया है।
वार्ड सदस्य महासंघ के सदस्यों ने बैठक में लिया कई महत्त्वपूर्ण निर्णय
मधुबनी : जिले के अंधराठाढ़ी प्रखंड मुख्यालय स्थित नैनादत्त महाविद्यालय परिसर में रविवार को प्रखण्ड वार्ड सदस्य महासंघ के सदस्यों की एक आवश्यक बैठक हुई। प्रखण्ड वार्ड महासंघ के अध्यक्ष मो० आलम अंसारी ने इसकी अध्यक्षता की। संचालक राममिलन चौधरी थे। वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति का प्रभार, नल जल योजना के अनुरक्षण एवं रिपेयरिंग, मानदेय भत्ता एवं भ्रष्टाचार संबंधित समस्या, नयी वार्ड क्रियान्वयन समिति के चयन पर चर्चा आदि बैठक के एजेण्डा में शामिल था।
अध्यक्ष ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गए। उन निर्णयों में प्रत्येक पंचायत में वार्ड क्रियान्वयन प्रबंध समिति का शीघ्र गठन, पंचायत की योजना कार्यान्वयन में भी वार्ड सदस्यों को अहम भूमिका वार्ड सदस्य की अनुमति से ही उनके वार्ड में किसी योजना का कार्यान्वयन होना आदि प्रमुख थे।
वार्ड महासंघ के सचिव विशंभर प्रसाद यादव ने बताया कि सात निश्चय योजना पार्ट 2 में वार्ड सदस्यों की अहम भूमिका है। पंचायत में आवास सहायक वार्ड सदस्य की अनुमति के वार्ड में पहुंचकर आम जनता से अवैध राशि वसूली कर रहे हैं। संघ दोषी आवास सहायक पर महासंघ को कार्रवाई करनी चाहिए। संघ प्रखंड जिला प्रदेश से समन्वय स्थापित कर वार्ड सदस्य के अधिकारो को मजबूत करने में भूमिका निभानी चाहिए।
वार्ड सदस्य महासंघ के कोषाध्यक्ष दिनेश ठाकुर, पवन राम, सुधा देवी, मंगल साफी, मो० फिरोज आलम, सुमन गुप्ता, रंजीत कुमार, विपिन पासवान, चेतन झा, विलक्षणी देवी, अमरजीत यादव, कृष्ण गुप्ता, राम लखन यादव, अंबू पासवान, सुलेखा देवी, राम कुमार महतो, मिथिलेश कुमार आदि दर्जनों वार्ड सदस्यों ने बैठक में भाग लिया।
समाजबादी सुशील मण्डल की पुण्यतिथि मनाई गई
मधुबनी : जिले के अंधराठाढ़ी प्रखंड के शिवा गांव में शनिवार की देर शाम को समाजबाद के बड़े पैरोकार सुशील मण्डल की 9वीं पुण्य तिथि मनायी गयी। सुशील मण्डल स्मृति समिति इसका आयोजन था। बताते चलें कि कुलीन और प्रतिष्ठित परिवार में जन्मे स्व सुशील मण्डल इस इलाके में समाजबाद के एक बड़े झंडावदार के रूप मे प्रसिद्ध थे।
पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेन्द्र प्रसाद यादव ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि स्व० मण्डल के बड़े पुत्र हरिमोहन मण्डल एडवोकेट एक अच्छी परम्परा को जीवित रखने, एक आदर्श संतान होने और लोगों को सीख देने का प्रयास कर रहें है। प्रति वर्ष झंझारपुर मे कर्पूरी जयंती और पैतृक गांव शिवा में सुशील मण्डल पुण्य तिथि कार्यक्रम करके वे अपने खून के रिश्ते और विचारधारा के दायित्व का बखूबी निर्वहन कर रहे हैं।
बिहार के पूर्व शिक्षामंत्री राम लखन राम रमण ने कहा कि वह व्यक्ति, समाज और कौम बहुत दिनों तक जीवंत नही रहता, जो अपने पूर्वज को याद नही रखता और उनका सम्मान नही करते हैं। माता-पिता सबसे बड़ा सम्मानजनक और पूज्यनीय रिश्ता है। दुख होता है जब किसी के द्वारा माता-पिता का प्रताड़ित करने करने की खबर मिलती है। व्यवहारिक और परीक्षित फंडा है कि भूतकाल को असम्मानित करने बालों का भविष्य कभी सम्मानित नही होता है।
इस मौके पर पूर्व राजद विधायक रामावतार पासवान, जिला परिषद उपाध्यक्ष संजय कुमार यादव, अनिल लोहिया, पूर्व मुखिया महेंद्र राय, महेंद्र यादव आदि दर्जनो वक्ताओं ने भी अपने विचार करते हुए स्व० सुशील मण्डल को श्रद्धांजलि अर्पित की।
छात्र संघ व एनसीसी कैडेट्स ने कैंडिल मार्च निकाल दी श्रद्धांजलि
मधुबनी : जिले के फुलपरास के घोघरडीहा प्रखंड मुख्यालय स्थित चन्द्रमुखी भोला महाविद्यालय छात्र संघ एवं एनसीसी कैडेट्स द्वारा लद्दाख के श्योक नदी में सैन्य वाहन गिरने से हुए हादसे में शहीद जवानों के दिवंगत आत्मा के शांति हेतू घोघरडीहा में शनिवार सायंकाल थाना चौक से स्टेशन चौक स्थित विद्यापति टावर तक कैंडल मार्च निकाला गया।
समाजसेवी ई० गौड़ी शंकर यादव व आश्रम क्लासेस के निदेशक पप्पू यादव व ने कहा की लद्दाख में बस दुर्घटना की वजह से हमारे बहादुर भारतीय सेना के जवानों की जान चली गई, जिससे गहरा दुख पहुंचा है। हम अपने देश के लिए उनकी सेवा को कभी नहीं भूलेंगे। जिसमें समाजसेवी ई० गौड़ीशंकर यादव, प्रो० नीतीश वर्धन, छात्र संघ पदाधिकारी जितेंद्र यादव, एनसीसी सीनियर जय प्रकाश यादव एवं सभी कैडेट्स, आश्रम क्लासेस के डायरेक्टर पप्पू यादव, मंजूर आलम, मिंटू साह, दयाशंकर शर्मा, सुभाष राय, प्रेम सिंह, संतोष यादव, सौरभ मंडल सहित दर्जनों लोग शामिल थे।
शौच के दौरान धौंस नदी में डूबने से बालक की मौत
मधुबनी : जिले के मधवापुर प्रखंड के साहरघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत पकड़ी गांव में शौच के दौरान पांव फिसल जाने से धौंस नदी में डूबकर एक बालक की मौत हो गई। मृतक की पहचान पकड़ी गांव के सूर्यनारायण यादव के पुत्र अमित कुमार (12 वर्ष) के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक अपने गांव स्थित धौंस नदी के किनारे शौच के लिए गया था। इस बीच पांव फिसल जाने के कारण वह नदी में जा गिरा, जिससे नदी में डूबकर उसकी मृत्यु हो गई। ग्रामीणों की मदद से मृत बालक का शव नदी से निकाला गया। घटना की सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची साहरघाट पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है। इधर घटना के बाद मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं गांव सहित पूरे इलाके का माहौल गमगीन है।
राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में कृष में देश भर में लाया 7वां स्थान, बिशौल गांव के कृष ने यह परीक्षा पास के किया नाम रौशन
मधुबनी : राष्ट्रीय प्रतिभा खोज परीक्षा में बिशौल गांव के आठवीं के छात्र कृष कुमार ने देशभर में सातवां स्थान प्राप्त कर अपना नाम रोशन किया है। उन्होंने 150 अंकों के इस परीक्षा में 119 अंक लाकर देश स्तर में सातवां स्थान प्राप्त किया है। इस परीक्षा में देश भर से 14 लाख 60 हजार परीक्षार्थी शामिल थे। कृष ने उमगांव ध्रुवतारा स्कूल में पढ़ाई कर अपना यह सफलता हासिल की है। इस परीक्षा के पास होने पर उन्हें अब आगे की पढ़ाई के लिए सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 48 हजार रुपये छात्रवृत्ति के तौर पर दिया जाएगा।
उन्होंने अपना इस सफलता का श्रेय अपने पिता धर्मेंद्र कुमार, माता मंजू साह व स्कूल के शिक्षक उमेश जी एवं सुभाष जी सहित अन्य शिक्षकों को दिया है। उन्होंने बताया कि वे आगे चलकर आईआईटी पास कर देश का सेवा करना चाहते हैं। उनके माता मंजू साह ने बताया कि अपने बेटे की इस सफलता पर उन्हें गर्व है। और आगे चलकर और कई परीक्षा इन्हें कठिन परिश्रम का पास करना होगा। इनके शिक्षक उमेश, सुभाष, गुलाब, गोविंद सहित अन्य ने बधाई एवं शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है।
पुलिस ने अपहृता को किया बरामद
मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी थाना पुलिस ने अनुमंडल कार्यालय के नजदीक से थाना क्षेत्र के एक गांव से अपहृत लड़की को अनुमंडल के नजदीक से बरामद किया है। हालांकि अपहरणकर्ता अब भी पुलिस की गिरफ्त नहीं आ सका है़।
प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के एक गांव की लड़की की माँ ने अपनी पुत्री की अपहरण कर लिये जाने का आरोप लगाते हुए कांड संख्या-128/22 के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी थीं। जिसमें गैवीपुर गांव के शिवजी साह और उसके माँ, भाई एवं बहन तथा दो अज्ञात को आरोपी बनाया था। कांड दर्ज करने के बाद से ही थाना पुलिस अपहृता को बरामद करने और अपहरणकर्ता को गिरफ्तार करने के लिये कार्रवाई में जुट चुकी थी।
कांड के आईओ सूरज कुमार ने बेनीपट्टी अनुमंडल कार्यालय के निकट से अपहृता को बरामद किया है़। इस बाबत पु.नि. सह थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने बताया कि बरामद लड़की को मेडिकल जांच के बाद 164 के बयान के लिये प्रस्तुत किया जायेगा, साथ ही अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी भी किया जा रहा है़।
“आपका विधायक-आपके द्वार” कार्यक्रम के तहत विधायक ने किया जनसंपर्क
मधुबनी : जिला के बाबूबरही विधानसभा क्षेत्र के जदयू विधायक मीना कामत के द्वारा चलाए जा रहे आपके विधायक आपके द्वारा कार्यक्रम के तहत प्रखंड क्षेत्र के चन्दरडीह और चतरा गौबरौरा दक्षणी पंचायत के विभिन्न वार्ड में पहुचकर लोगों की समस्या सुनी और लोगों की हो रही समस्या को जल्द समाधान करने की अस्वासन दिया।
इस दौरान जदयू प्रखंड अध्यक्ष पवन कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, मुखिया जयप्रकाश मंडल, मुखिया अर्जुन सिंह, मुखिया अनीता देवी, अमरेश जयशवाल, नवीन चौधरी, सियाराम महतो, मौषम श्रीवास्तव, पं.स.स. ललन कुमार सिंह, विलट प्रसाद सिंह, बिंदु कामत, धीरेंद्र झा, जितेंद्र झा, अभिषेक झा, मुकेश झा, कन्हैया झा, नितिन झा, साधु शरण राउत, भागवत महतो, आनन्द मंडल, देवेन्द्र राउत, मनोज चौधरी, धनेश्वर ठाकुर सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।
प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन की हुई अहम बैठक
मधुबनी : शहर स्थित सप्ता में समग्र शिक्षा कार्यालय परिसर के नीचे जिला प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक अध्यक्ष देवानंद झा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत राष्ट्रीय गान के साथ की गई अध्यक्ष देवानंद झा ने राष्ट्रीय अध्यक्ष समाइल अहमद के आदर्शों को आगे बढ़ाने की बात कही। क्यू आर कोड, बीपीएल राशि, यू-डायस एवं पासवा की वर्तमान उपलब्धियों पर चर्चा की गई।अध्यक्ष देवानंद झा ने बताया की जिला शिक्षा कार्यालय द्वारा क्यूआर कोड हेतु एलपीसी की अनुचित मांग को जिला पदाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा से मिलकर निरस्त करवाया गया, जिसकी जानकारी हम सभी को है। अब केवल शपथ-पत्र और जमीन का लीज़ डीड देना होगा, जो विद्यालय सामूहिक रूप से जमा करेंगे, ताकि शोषण और दोहन से बचा जा सके।
जिला पदाधिकारी के इस सक्रिय सहयोग हेतु संगठन उनका आभारी रहेगा। वाकई उनके इस निर्णय से निजी विद्यालयों की एक बड़ी समस्या का निदान हुआ। उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव यादव ने कहा कि ई-सम्बन्धन, क्यूआर कोड और बीपीएल राशि के नाम पर बीआरसी/सीटीसी स्तर पर अवैध वसूली और भुगतान तुरत रोका जाए। 15 जुलाई से पोर्टल खुलेंगे। अब यह साल में दो बार खुलेगा, जिस पर आप स्वयं अपने विद्यालय का डाटा ऑनलाईन अपलोड कर सकते है।
सचिव गुड्डू सिंह ने विद्यालय बीपीएल राशि के भुगतान हेतु संगठनात्मक प्रयास की जरूरत बताई। कोषाध्यक्ष श्रवण महतो ने सांगठनिक मजबूतीकरण पर जोड़ दिया। एडवाइजर डी.पी. कर्ण ने नेतृत्व की चुनौतियां, विचारों में सामंजस्य और उनके सम्यक समाधान पर जोड़ दिया।
बैठक मे अध्यक्ष देवानंद झा, उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव यादव, सचिव गुड्डू सिंह, कोषाध्यक्ष श्रवण महतो, संरक्षक एस.एन. लाल, एडवाइजर डी.पी. कर्ण, राजेश कुमार कर्ण, नरेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, राजदेव प्रसाद, बसन्त कुमार, मन्नू श्रीवास्तव, गंगा प्रसाद, मनोज कुमार झा, कमलेश कुमार झा, शुभम कुमार झा, बिनोद कुमार कर्ण, मुरलीधर सिंह, विद्यानंद झा, सत्यनारायण साह, श्यामबाबू साह, रमेश झा, हर्षनाथ झा, नरेश कुमार पंडित, अनिल कुमार महतो, अजित कुमार सिंह, सौरभ कुमार झा, राधाकृष्ण झा, पवन कुमार, अशोक कुमार सिंह, मो० शमीम रज़ा, नीरज कुमार झा, मनोज कुमार सिंह,अनिल कुमार सिंह, दिनेश रॉय, दिलीप कुमत झा, एवं बहुत सारे अन्य विद्यालय संचालक एवं निदेशक उपस्थित थे।
कटघरा में बेच रहा था पान और पान के आर में चल रहा था मद्यपान, 10 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के अरेर थाना के विशनपुर चौक के नजदीक पान दुकान के कटघरा के नीचे से अरेर थाना पुलिस ने 10 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद किया है, साथ ही पुलिस ने एक तस्कर को भी मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। पकडे गये तस्कर की पहचान अरेर थाना के बरहुलिया गांव निवासी गुलाब यादव के रूप में हुई है।
इस संबंध में पूछे जाने पर अरेर थाना के थानाध्यक्ष राजकिशोर कुमार ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर शनिवार को दिवा गश्ती के क्रम में पान दुकान के कटघरा में छापेमारी की गयी, जहां कटघरा के नीचे में रखा 10 बोतल नेपाली देसी शराब बरामद हुआ। शराब के साथ तस्कर को भी धर दबोचा गया। पकडे गये तस्कर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
सुमित कुमार की रिपोर्ट