Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

(health minister mangal pandey
Featured बिहार अपडेट स्वास्थ्य

नियमित टीकाकरण के कार्यक्रम की सुदृढ़ीकरण हेतु राज्यस्तरीय कार्यशाला

पटना : स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि राज्य सरकार नियमित टीकाकरण के गुणवत्ता की और भी सुदृढ़ीकरण एवं इसके आच्छादन के लिए कृतसंकल्प है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए आगामी 26 और 27 मई को राज्य के सभी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी को कार्यशाला के माध्यम से उन्मुखीकरण किया जाएगा। साथ ही नियमित टीकाकरण अभियान की समीक्षा भी की जाएगी।

पांडेय ने कहा कि पटना में आयोजित दो दिवसीय कार्यशाला में सभी प्रतिरक्षण पदाधिकारियों को नियमित टीकाकरण के सूक्ष्म कार्ययोजना के बारे में बताया जाएगा। उन्हें यह भी बताया जाएगा कि टीकाकरण के आच्छादन में कैसे बढ़ोतरी की जाय। प्रशिक्षण के दौरान इनसे जुड़े तकनीकी पक्ष पर जानकारी भी दी जाएगी। साथ ही इन सभी का जमीनी स्तर पर बेहतर क्रियान्वयन कराना भी सुनिश्चित किया जाएगा।

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि नियमित टीकाकरण के बाद होने वाली संभावित परेशानियों का मूल्यांकन एवं प्रबंधन के बारे में इस कार्यशाला में बातें की जाएगी। साथ-साथ टीका के रियल टाइम स्टाक, स्टोरेज तापमान, टीका की जरूरत एवं आपातकालीन प्रबंधन के बारे में भी कार्यक्रम में उपस्थित भागीदारों को अवगत कराया जाएगा, ताकि नियमित टीकाकरण के कार्यक्रम को और भी सुदृढ़ किया जा सके।