पटना : बिहार के सबसे पुराने पटना विश्वविद्यालय के 38 टॉपर्स को राज्यपाल फागू चौहान ने शनिवार को गोल्ड मेडल दिया।इसमें आधे से भी अधिक 24 छात्राएं हैं।इसके साथ ही विभिन्न विषयों में पास आउट छात्र-छात्राओं को सर्टिफिकेट दिया गया।
दरअसल, पटना विश्वविद्यालय द्वारा शनिवार को दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह में बिहार के राज्यपाल सह कुलाधिपति दीक्षांत समारोहसमेत बिहार के शिक्षा मंत्री विजय चौधरी पटना विश्वविद्यालय के कुलपति गिरीश कुमार चौधरी शामिल हुए।
इस दीक्षांत समारोह में कुल 1500 छात्रों को डिग्री प्रदान की गई,इसमें से 312 छात्र-छात्राओं को पीएचडी की उपाधि दी गई। जिन बिषयों के लिए छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल एवं अन्य सर्टिफिकेट दिए गए हैं उसमें प्रमुख रूप से फैकल्टी ऑफ ह्यूमिनिटीज, फैकल्टी ऑफ़ सोशल साइंसेज, फैकल्टी ऑफ़ साइंस, फैकल्टी ऑफ़ कॉमर्स, फैकल्टी ऑफ़ लॉ, फैकल्टी ऑफ़ एजुकेशन हैं।
इस समारोह में दीक्षांत अभिभाषण अरुण कुमार सिंह अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक, भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा दिया जा रहा है।