Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट राजपाट

नींबू सस्ता, अब टमाटर की बैटिंग शुरू

पटना : लगातार उफान पर रहने के बाद सब्जी मंडियों में नींबू का दाम अब सस्ता हो गया है। लेकिन, अब इस पारी को संभालने की जिम्मेदारी टमाटर ने उठा लिया है। एक सप्ताह के भीतर टमाटर के कीमतों में तीन गुना बढ़ोतरी देखने को मिला है। वहीं कुछ समय के लिए लोगों की थाली से दूर हुए नींबू की दामों में 70 से 80 फीसदी तक की गिरावट आई है। घिरनी पोखर के एक थोक नींबू विक्रेता ने बताया कि नए सीजन के नींबू बनारस से भरपूर मात्रा में शहर में आने लगा हैं। जिससे नींबू अब लोगों को सस्ते दामों पर मिल रहा है। जहां खुदरा बाजार में लोगों को 10 रूपये तक प्रति नींबू देना पड़ता था, वहीं अब 10 रूपये में 3 से 4 नींबू मिल रहा हैं।

 60 रूपये प्रति किलो टमाटर, हरी सब्जी के दाम में गिरावट

बता दें कि, इन दिनों सलाद सामग्रियों की कीमतों में काफी बढ़ोतरी देखने को मिल रहा है। जहां पिछले सप्ताह टमाटर की कीमत 20 रूपये प्रति किलो थी। वहीं अब 60 रूपये प्रति किलो मिल रहा है। इसके साथ ही, हरी सब्जी की कीमतों में गिरावट हुई है। पटना के मुस्सलहपुर हाट में परवल 10 रूपये किलो, भिंडी 12 रूपये किलो और नेनुआ 10 से 15 रूपये किलो मिल रहा है। सब्जी विक्रेताओं से बात करने पर उन्होंने बताया कि, लग्न के कारण सलाद सामग्रियों की मांग ज्यादा होने के कारण इनके दामों में वृद्धि हुई है। वहीं हरी सब्जी के दाम में गिरावट से आम लोगों को काफी राहत है।

सौरव झा