इधर लालू परिवार पर CBI की छापेमारी उधर CM नीतीश JDU नेताओं के साथ करेंगे बैठक, यह बताई जा रही वजह
पटना : मीसा भारती के आवास पर पिछले 6 घंटों तक चली सीबीआई की छापेमारी अब खत्म हो गई है। वहीं, बिहार में हुए इस छापेमारी के बाद राज्य के तमाम राजनीतिक दल भी हड़कत में आ गई है। इसी बीच अब जदयू के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार ने अपने पार्टी के नेताओं की बैठक बुलाई है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से बुलाई गई इस बैठक में जदयू के बड़े नेताओं के साथ-साथ राज्य कैबिनेट में शामिल जदयू कोटे के मंत्री भी मौजूद रहेंगे। नीतीश कुमार की यह बैठक शाम करीब 4:30 बजे बुलाई गई है। बैठक को लेकर पार्टी के बड़े नेता पहुँचने लगे हैं। हालांकि, जदयू के कोई भी नेता अभी तक इस मुद्दे पर कुछ भी बोलने से बचते दिख रहे हैं।
वहीं, इस बैठक को लेकर यह कहा जा रहा है कि यह बैठक राज्यसभा में खाली हुए सीटों पर जनता दल यूनाइटेड की तरफ से उम्मीदवार चयन को लेकर होगा? हालांकि, लालू परिवार के ऊपर सीबीआई रेड के घटनाक्रम को देखते हुए इस बैठक को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। बता दें कि, इससे पहले जदयू नेता उपेंद्र ने कहा कि राजद में जो चल रहा है, वहीं पार्टी के नाश का कारण बनेगा। राजद के अंदर जो कलह है, वो आने वाले दिनों में राजद का विनाश कर देगा।
वहीं, सीबीआई छापेमारी को लेकर राजद के नेताओं का कहना है कि जिस लालू जी ने रेलवे को 90,000 करोड़ का मुनाफा दिया, जिस लालू ने लाखों युवाओं के लिए रेलवे में भर्ती निकाली, कुलियों को स्थायी किया उस लालू पर 15 साल बाद छापा मरवाया जा रहा है और जिस संघ व मोदी-शाह ने रेलवे को बेच दिया, स्टेशन बेच दिए, 72000 पदों को डकार गए वो ईमानदार बन रहे है।