ज्ञानवापी शिवलिंग पर टिप्पणी करने वाला ओवैसी की पार्टी का प्रवक्ता गिरफ्तार
नयी दिल्ली : शिवलिंग पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के प्रवक्ता दानिश कुरैशी को आज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। कुरैशी ने वाराणसी के ज्ञानवापी मस्जिद के वजूखाने से मिले शिवलिंग को लेकर सोशल मीडिया पर अपमानजनक बातें लिखी थी। विश्व हिंदू परिषद के एक कार्यकर्ता ने कुरैशी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई जिसपर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
वीएचपी कार्यकर्ता की शिकायत पर हुई कार्रवाई
दानिश कुरैशी ओवैसी की पार्टी में गुजरात यूनिट का प्रवक्ता है। उसपर यह कार्रवाई अहमदाबाद पुलिस के साइबर क्राइम ब्रांच ने की। उसके खिलाफ दर्ज शिकायत में कहा गया कि उसने सार्वजनिक रूप से हिंदुओं की भावना को ठेस पहुंचाया है। इसके बाद पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर दानिश कुरैशी को गिरफ्तार कर लिया।
विदित हो कि ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के दौरान वजूखाने में शिवलिंग मिलने के बाद कोर्ट ने उस इलाके को सील करने का आदेश दिया है। इसके साथ ही मस्जिद में लोेगों को नमाज पढ़ने से नहीं रोकने का आदेश भी सुप्रीम कोर्ट ने दिया है। मुस्लिम पक्ष इस शिवलिंग को महज एक फव्वारा मात्र बता रहा है जो कि हर मस्जिद में लगा रहता है।