Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

लोकतंत्र की जननी को नमन कर अपने अभियान की शुरुआत करेंगे PK, 12 से 13 किलोमीटर की होगी पदयात्रा

पटना : बिहार की राजनीति में एक बार फिर से सक्रिय रूप से जुड़ने जा रहे प्रशांत किशोर अपने जन सुराज अभियान की शुरुआत बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों से करेंगे। पीके अपने इस अभियान की शुरआत लोकतंत्र की जननी के नाम से जाना जाने वाला वैशाली से करने जा रहे हैं। पीके यहां से अपने अभियान की शुरुआत कर अगले तीन महीने तक बिहार के सभी जिलों और अनुमंडल मुख्यालय में घूम कर लोगों से मिलकर अपने इस अभियान की जानकारी उनको देंगे।

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर आगामी 20 मई से बिहार के ग्रामीण क्षेत्रों और जिलों में अपना दौरा शुरू करेंगे। पीके अपने इस तीन महीने के अभियान में सभी जिलों में जाएंगे।वहां के युवाओं से मिलकर उनसे उनकी विचारों को जानेंगे।

जानकारी हो कि,पीके अक्टूबर के महीने में तीन हजार किलोमीटर की पैदल यात्रा भी करने वाले हैं,लेकिन इससे पहले वो 20 मई से बिहार के जिलों में अपना दौरा करेंगे। वहीं, पीके ने बताया कि फिलहाल वो वैशाली में 7 दिनों तक रहेंगे और वहां के लोगों को अपने इस अभियान की शुरआत करेंगे।

इधर, पीके के पैदल यात्रा के बारें में यह बताया गया है कि वो हर दिन कम से कम 12 से 13 किलोमीटर की पैदल यात्रा करेंगे। इसके बाद वो विश्राम करेंगे। फिर इसी जगह से वो अगले दिन की यात्रा करेगें। अपने इस पैदल यात्रा के दौरान वो कहीं भी गाड़ी का उपयोग नहीं करेंगे।