Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

Featured पटना बिहार अपडेट बिहारी समाज राजपाट

जातीय जनगणना को लेकर NDA में नहीं कोई विवाद, CM ने बनाई होगी आगे की रणनीति

पटना : जातीय जनगणना को लेकर बिहार में इन दिनों आपसी बयानबाजी का दौर जारी है।इसको लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों तरफ से लगातार अपनी प्रतिक्रिया दी जा रही है। इसी बीच अब बिहार सरकार में मंत्री और जदयू नेता विजय कुमार चौधरी ने अपनी प्रतिक्रिया दर्ज कराई है।

चौधरी ने कहा कि जातीय जनगणना को लेकर बिहार विधानसभा में दो बार प्रस्ताव सर्वसम्मति से पास किया गया है। इसके बाद अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जल्द ही सर्वदलीय बैठक की बात कही है। जिसमें आगे की रणनीति बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कोई काम बहुत ही सोच विचार कर करते हैं। इस मामले में भी यही होगा।

जातीय जनगणना को लेकर एनडीए में कोई टकराहट नहीं

इसके आगे उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना को लेकर एनडीए में कोई टकराहट नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा को लेकर भी बड़ी बात कही है। मंत्री ने कहा कि भाजपा ने जातीय जनगणना को लेकर कभी इनकार नहीं किया है। विधानसभा में भी भाजपा ने समर्थन किया था। लोगों को इससे लाभ मिले यही हमारा मकसद है। इससे यह क्लियर हो जाएगा कि अभी किन किन जातियों की कितनी संख्या है। इससे काम करने में भी आसानी होगी इसलिए बिहार में जातीय जनगणना होगी। जातीय जनगणना को लेकर एनडीए में किसी तरह की टकराहट की कोई बात नहीं है।

मालुम हो कि, इससे पहले बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील मोदी ने भी एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा था कि भाजपा ने कभी जातीय जनगणना को लेकर विरोध नहीं किया है भाजपा के बारे में दुष्प्रचार किया जा रहा है।

इधर, तेजस्वी यादव ने कहा कि जातीय जनगणना को लेकर इस महीने के अंत में या फिर अगले महीने के पहले सप्ताह में सर्वदलीय बैठक हो सकती है।

वहीं, सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसको लेकर कहा कि बिहार में बहुत जल्द जातीय जनगणना पर चर्चा के लिए सर्वदलीय बैठक बुलाई जाएगी। दूसरे कारणों से अब तक सर्वदलीय बैठक नहीं बुलाई जा सकी थी। लेकिन अब यह बैठक बुलाई जाएगी। नीतीश कुमार ने कहा है कि सर्वदलीय बैठक में सभी राजनीतिक दलों के नेता अपने अपने विचार रखेंगे।