31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर होंगे कई कार्यक्रम
मधुबनी : 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है। इस बार का थीम तंबाकू हमारे पर्यावरण के लिए खतरा घोषित किया गया है। आम तौर पर देखा गया है कि तम्बाकू उत्पादों के सेवन के कारण कईं ऐसे तथ्य सामने आए जिसके कारण पर्यावरण पर प्रभाव पड़ता है, जैसे कि कोई व्यक्ति सिगरेट पीने के बाद सिगरेट के बट को जमीन पर डाल देते हैं। वहीं इस बार तंबाकू के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कक्षा 6 से 12 वर्ष के बच्चों को स्वास्थ्य विभाग ने आमंत्रित किया है।
तंबाकू से होने वाले दुष्प्रभाव और पर्यावरण पर पड़ने वाले खतरे को लेकर बच्चों को स्लोगन और पोस्टर बनाने हैं। अच्छे पोस्टर बनाने वाले बच्चों को विभाग की ओर से सम्मानित किया जाएगा। मधुबनी जिला सिविल सर्जन डॉ० सुनील कुमार झा ने बताया बहुत से नुकसानदायक बीमारियों की शुरुआत के पीछे तम्बाकू का सेवन ही मुख्य कारण होता है। तम्बाकू के सेवन के प्रति रुचि आजकल न सिर्फ युवाओं में बल्कि स्कूली बच्चों में बढती जा रही है।
तम्बाकू सेवन बहुत से गंभीर बीमारियों की जड़ है। इसलिए इसको रोकने और इसके बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए हर वर्ष 31 मई को पूरे विश्व में विश्व तम्बाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। बताते चलें कि विश्व तम्बाकू निषेध दिवस की शुरुआत डब्ल्यूएचओ द्वारा 1987 में की गयी थी। इस दिन का उद्देश्य तंबाकू सेवन के व्यापक प्रसार और नकारात्मक स्वास्थ्य प्रभावों की ओर ध्यान आकर्षित करना है, जो वर्तमान में दुनिया भर में हर साल 70 लाख से अधिक मौतों का कारण बनता है।
विभिन्न जानलेवा बीमारियों की जड़ है तम्बाकू का सेवन
अपर मुख्य चिकित्सा सह गैर संचारी रोग पदाधिकारी डॉ० आर.के. सिंह ने बताया तम्बाकू सेवन बहुत सी नुकसानदायक बीमारियों की जड़ है। कैंसर जैसी बीमारी भी तम्बाकू के सेवन से ही होती है। फेफड़ों की बीमारियां जैसे क्रोनिक ब्रोंकाइटिस व एम्फिसेमा होने की मुख्य वजह धूम्रपान ही है। क्रोनिक यानी लम्बे समय तक धूम्रपान करने से फेफड़े एवं सांस की नली के कैंसर होने की सम्भावना ज्यादा होती है।
दुनियाँ में कैंसर से होने वाली मौतों में फेफड़े के कैंसर के मरीजों की संख्या ज्यादा है। जिसकी मुख्य वजह अत्यधिक धूम्रपान का करना ही होता है। खैनी, पुड़िया, जर्दा, पीला पत्ती आदि के सेवन से मुंह का कैंसर(ओरल कैंसर) की संभावना बनी रहती है। इन सभी तरह की रोगों को पूरी तरह समाप्त करने के लिए धूम्रपान का खत्म होना ही सबसे जरूरी विकल्प है।
मजबूत इच्छाशक्ति के साथ प्रण लेकर छोड़ सकते हैं तम्बाकू सेवन की लत
सीड्स के कार्यक्रम पदाधिकारी मनोज कुमार झा ने बताया कि तम्बाकू की लत बहुत खराब होती है। अगर कोई व्यक्ति इसका शिकार हो जाता है तो फिर इससे निकलना थोड़ा मुश्किल होता है। लेकिन अगर कोई व्यक्ति इससे निकलना चाहे तो इसके लिए उन्हें चिकित्सकीय उपचार से ज्यादा मजबूत इच्छाशक्ति की जरूरत है। मजबूत इच्छाशक्ति के साथ चिकित्सकीय उपचार व परिवार एवं आसपास के लोगों का सहयोग लेकर लोग तम्बाकू सेवन की लत से बाहर निकल सकते हैं।
तम्बाकू सेवन रोकने के लिए सरकार द्वारा बनाया गया है कानून
सिविल सर्जन डॉ० सुनील कुमार झा ने बताया तम्बाकू सेवन को रोकने के लिए सरकार द्वारा कानून बनाया गया है। इसके लिए तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम कोटपा लागू किया गया है। कोटपा के तहत तम्बाकू के गलत इस्तेमाल करते हुए पकड़े जाने पर लोगों को धारा 4, 5, 6 तथा 7 के तहत कानूनी कार्यवाही व आर्थिक दंड वसूला जा सकता है।
तम्बाकू नियंत्रण अधिनियम (कोटपा) के तहत तय किया गया कानून
• सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करने पर 200 रुपये की जुर्माना धारा-4 के तहत देय है।
• तम्बाकू पदार्थों के प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष विज्ञापन पर 1 से 5 साल की कैद व 1000 से 5000 तक का जुर्माना धारा-5 देय है।
• 18 वर्ष से कम आयु वर्ग के अवयस्कों को तम्बाकू पदार्थ बेचने वालों को 200 रुपये जुर्माना धारा-6 लगाया जाता है।
• बिना चित्रित व पैकेट के 85% भाग पर मुख्य रूप से न छपे वैधानिक चेतावनी के तम्बाकू पदार्थ बेचने पर 2 से 5 साल की कैद व 1000 से 10000 तक जुर्माना धारा-7 के तहत लगाया जा सकता है।
विश्व हाइपरटेंशन दिवस : तनावमुक्त जीवनशैली है मददगार
मधुबनी : हाइपरटेंशन यानि उच्च रक्तचाप से बचाव के लिए प्रत्येक वर्ष 17 मई को विश्व हाइपरटेंशन दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष के विश्व हाइपरटेंशन दिवस की थीम “अपने रक्तचाप को सटीक रूप से मापें, इसे नियंत्रित करें, लंबे समय तक जीवित रहें” रखी गयी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार देश की करीब 32% से अधिक की आबादी उच्च रक्तचाप से पीड़ित है, जिसमें 25% शहरी आबादी और 10% ग्रामीण आबादी हाइपरटेंशन से ग्रसित है।
क्या है हाइपरटेंशन :
इसे सामान्य भाषा में उच्च रक्तचाप भी कहा जाता है। यह दो प्रकार का होता है। पहला एशेनशिएल हाइपरटेंशन जो मूलतः अनुवांशिक, अधिक उम्र होने पर, अत्यधिक नमक का सेवन तथा लचर एवं लापरवाह जीवनशैली के कारण होता है। दूसरा सेकेंडरी हाइपरटेंशन, जब उच्च रक्तचाप का सीधा कारण चिह्नित हो जाये तो उस स्थिति को सेकेंडरी हाइपरटेंशन कहते हैं। यह गुर्दा रोग के मरीजों तथा गर्भ निरोधक गोलियों का सेवन करने वाली महिलाओं में अधिक देखा जाता है।
ये लक्ष्ण दिखाई दे तो हो जाएं सावधान
हाइपरटेंशन को शुरुआती लक्ष्णों से जाना जा सकता है एवं इससे बचा भी जा सकता है।
• सर में अत्यधिक दर्द रहना
• लगातार थकावट का अहसास
• सीने में दर्द होना
• सांस लेने में कठिनाई
• दृष्टि में धुंधलापन
• पेशाब में खून आना
• गर्दन,सीने व बाहों में दर्द का लगातार बने रहना
वहीं, अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ० आर.के. सिंह ने बताया ख़राब जीवनशैली के कारण धीरे-धीरे किशोर एवं युवक भी इस गंभीर समस्या से पीड़ित हो रहे हैं। इसलिए बिगडती जीवनशैली को ठीक करना बहुत जरूरी है। आहार में फास्टफ़ूड की जगह फलों का सेवन, सुबह जल्दी उठना एवं रात में जल्दी सोना, अवसाद एवं तनाव से बचना एवं नियमित व्यायाम से इस रोग से बचा जा सकता है। अधिकतर हाइपरटेंशन के रोगियों को मालूम भी नहीं रहता कि वह इससे ग्रसित हैं तथा इसके लक्षणों को नजरंदाज करते हैं। इसकी अनदेखी करने वाले मरीजों को गंभीर बीमारियों जैसे हृदयघात, मस्तिष्कघात, लकवा, ह्रदयरोग, किडनी का काम करना बंद हो जाना जैसी स्थिति का सामना करना पड़ता है।
ये हैं कारण:
तनावग्रस्त जीवनशैली हाइपरटेंशन के प्रमुख कारणों में से एक है। इसके अलावा धूम्रपान करना, मोटापा, अत्यधिक शराब का सेवन, अच्छी नींद का ना लेना, चिंता, अवसाद, भोजन में नमक का अधिक प्रयोग, गंभीर गुर्दा रोग, परिवार में उच्च रक्तचाप का इतिहास एवं थायराइड की समस्या, हाइपरटेंशन का कारण हो सकता है।
एकदिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यशाला का हुआ आयोजन
मधुबनी : जिले के लदनियां प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन लदनियां के सभाकक्ष में मंगलवार को बीईओ ब्रह्मदेव प्रसाद विद्याकर की उपस्थिति में प्रखंड के सभी 126 सरकारी विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का एक दिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिस प्रशिक्षण के माध्यम उपस्थित प्रशिक्षु एचएम को प्रशिक्षक सह बीआरपी अमरनाथ कामत और कौशल मिश्रा ने बताया गया कि पढ़े बिहार बढ़े बिहार के अंतर्गत विद्यालयों में बच्चों के पढ़ने और पढ़कर सीखने की दक्षता का विकास के लिए दो सप्ताह का प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है।
इसमें पठन संबंधी गतिविधियां कराई जाएगी। इस पठन अभियान का उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर सभी बच्चे, शिक्षकों, माता-पिता, समुदाय, प्रशासन की भागीदारी सुनिश्चित करना है। प्रधानाध्यापकों को तकनीकी सहयोग हेतु प्रखंड के के मास्टर प्रशिक्षकों को टेक्निकल टीम का सदस्य बनाया गया है। दोनो प्रशिक्षक ने बताया की दीक्षा पोर्टल ऐप के माध्यम से पढ़े बिहार बढ़े बिहार प्रोजेक्ट के क्रियान्वयन हेतु तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए प्रखंड के सभी संकुलाधीन टेक्निकल टीम के सदस्यों का चयन किया गया है।
टीम में बीस शिक्षक शामिल हैं। बताया की माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट के तहत सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक अपने विद्यालय में किए गए गतिविधियों को दीक्षा पोर्टल के माध्यम से प्रोजेक्ट के तहत कार्य करेंगे और ऐप में अपलोड करेंगे। उन्हें कुल नौ प्रकार के प्रोजेक्ट पर कार्य करने हैं जिसमे माइक्रो इंप्रूवमेंट प्रोजेक्ट की भूमिका की समझ, विद्यालय के शिक्षकों के साथ पढ़े बिहार बढ़े बिहार प्रोजेक्ट के आयोजन पर चर्चा, बाल संसद के साथ प्रोजेक्ट एवं उनके उत्तरदायित्व और भूमिका पर चर्चा, विद्यालय शिक्षा समिति तथा अभिभावकों के साथ चर्चा, विद्यालय में उपलब्ध पुस्तकों का वर्ग वार सूचीबद्ध करना, बच्चों के साथ प्रोजेक्ट की श्रेणी वार गतिविधियों का पूर्वाभ्यास तथा क्रियान्वयन एवं मूल्यांकन करना शामिल है। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी प्रधानाध्यापक उपस्थित रहे।
1620 बोतल नेपाली देशी शराब के साथ दो गिरफ्तार, बाइक जब्त, एसएसबी अखरहरघाट के जवानों ने की कार्रवाई
मधुबनी : जिले के मधवापुर प्रखंड में इंडो-नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी अखरहरघाट के जवानों ने 1620 बोतल नेपाली देशी शराब एवं एक बाइक के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के सेउली घाट निवासी गणेश कुमार यादव एवं मधवापुर थाना क्षेत्र के बलबा निवासी बिपिन कुमार बताया गया है। मिली जानकारी के अनुसार एसएसबी के जवान गश्ती पर थे तभी बॉर्डर पीलर संख्या-291/08 से 100 मीटर अंदर भारतीय सीमा में एक बाइक पर दो व्यक्ति बोरा लेकर ला रहा था, जिसमे नेपाली देशी शराब बरामद हुआ।
उन्होंने बताया कि कुछ दूरी पर 12 बोरा शराब और हैं, जिसे जवानों के जब्त कर गिनती किया गया, तो कुछ 1620 बोतल नेपाली देशी शराब पाया गया, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। एसएसबी के इंचार्ज ने बताया कि औपचारिकताएं पूरी कर जब्त सामग्री के साथ गिरफ्तार तस्कर को साहरघाट थाना को सौंप दिया गया है। इधर थानाध्यक्ष विजय पासवान ने बताया कि एसएसबी के द्वारा सौंपे गए जब्ती सूची के आधार पर मामला दर्ज कर गिरफ्तार तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
बाज़ार जा रही महिला को एक टेंपो ने मारी टक्कर, महिला गंभीर रूप से हुई घायल
मधुबनी : जिले के कलुआही थाना क्षेत्र के गांव भलनी एकगच्छा के समीप एक टेंपो चालक ने मधेपुर निवासी महिला मीरा देवी को जबरदस्त टक्कर मार दिया, जिसमें महिला बुरी तरह जख्मी हो गई। स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में जख्मी महिला को कलुआही पीएचसी लाया। जहाँ कलुआही पीएचसी चिकित्सक ने गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मधुबनी रेफर कर दिया।
स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि मधेपुर निवासी महिला मीरा देवी अपने घर से कुछ सामान लाने के लिए कलुआही बाजार जा रही थी। टेंपो गाड़ी नंबर BR32PA4369 करमौली से कलुआही की ओर से आ रहा था। उसी क्रम में भलनी एकगच्छा के समीप टेंपो चालक ने महिला मीरा देवी को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दिया, जिससे महिला सड़क पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गई। स्थानीय लोगों ने जख्मी महिला को कलुआही पीएचसी इलाज के लिए पहुंचाया औेर टेंपो कलुआही थाना को सुपुर्द कर दिया।
तालाब में डूबने से 14 साल के बालक की हुई मौत
मधुबनी : जिले के कलूआही प्रखंड अंतर्गत पुरसौलिया पंचायत वार्ड नंबर 7 में एक 14 वर्ष बालक का तालाब में डूबने से मृत्यु हो गई। मृतक का नाम सागर मिश्र, 14 वर्ष पिता सोमनाथ मिश्र है। परिजनों ने बताया बालक कोलकाता से 2 दिन पूर्व ही अपने दादा दादी के साथ अपने गांव पुरसौलिया में आम के सीजन में आम खाने आया हुआ था। मंगलवार की अहले सुबह वह अपने घर के पीछे वाले तलाब के ओर घूमने के इरादे से निकला।
बहुत देर बीत जाने के बाद जब दादी ने देखा की अभी तक उसका पता नहीं है, तो वह अपने घर के इर्द-गिर्द उसे ढूंढने लगी। तभी अचानक दादी की नजर घाट पर रखे तोलिया पर पड़ी, तो वह चिल्लाने लगी। चीखने-चिल्लाने की आवाज से ग्रामीण इकट्ठा हो गए और तलाब में कूद कर तालाब से बच्चे को निकाल कर नजदीकी पीएससी कलुआही ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गांव के लोगों ने बताया पढ़ने लिखने में यह बच्चा बहुत तेज़ था। वह दादा-दादी के साथ 14 मई को अपने घर आया था। उसके माता-पिता अभी कोलकाता में ही है। उन्होंने बताया कि बालक का व्यवहार सबके साथ बहुत ही अच्छा था। लोगों ने यह भी बताया कि सोमनाथ के पास कुल दो पुत्र एक पुत्री है, जिसमें सागर दूसरे नंबर का था। परिजनों ने बताया के सागर को तैरना नहीं आता था।
वही मौके पर पंचायत के पूर्व मुखिया दिगंबर पंडित परिजनों को समझा-बुझाकर लाश को पोस्टमार्टम के लिए तैयार किया और पूर्व मुखिया ने फोन कर अंचलाधिकारी को जानकारी दिया तथा पुलिस प्रशासन को मौके पर बुलाया, जहां पंचायत के सरपंच सजन मंडल, भोगी झा, सुधीर झा, अवधेश झा, रमन जी, प्रसाद साहू, काली चंद्र साहू और अनेकों ग्रामीण उपस्थित थे।
विभिन्न मांगों के आलोक में बिहार राज्य किसान सभा अंचल कमिटी जयनगर ने निकाला विरोध मार्च
मधुबनी : बिहार राज्य किसान सभा अंचल कमिटी जयनगर ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 05 से रैली निकाल कर पूरे शहर का भ्रमण कर अनुमंडल कार्यालय पहुच कर सभा में तब्दील हो गया। इस सभा की अध्यक्षता वरिष्ठ किसान नेता रामजी यादव ने की। इस सभा को बिहार राज्य किसान के राज्य अध्यक्ष सह सी०पी०आई०(एम) राज्य सचिव कॉमरेड ललन चौधरी, जिला मंत्री कॉमरेड मनोज कुमार, जिला सचिव मंडल सदस्य शशिभूषण प्रसाद,बिहार राज्य किसान अंचल मंत्री उपेन्द्र यादव, बासोपट्टी किसान सभा के नेता कॉमरेड राजीव सिंह, लोकल कमिटी सदस्य कॉमरेड उमाशंकर प्रसाद, बरही ब्रांच सचिव शिव कुमार यादव, देवधा ब्रांच सचिव अली हसन, आत्मा राम, सी०पी०आई०(एम) जयनगर सचिव कुमार राणा प्रताप सिंह, आतिश कुमार यादव, धीरेन्द्र कुमार सिंह के अलावे दर्जनों नेताओं ने सम्बोधित किया।
वक्ताओं ने 14 सूत्री मांगों के समर्थन में बताया कि आज देश के अन्दर डबल इंजन की सरकार पूरे रूप में फेल हो गई हैं। जिसका उदाहरण आप को देने की जरूरत नहीं है, आप अपने आखों से देख रहे हैं। किसानों के निजी भूमि पर बालू खनन पर रोक मुक्त करों, अंचल कार्यालय जयनगर में दाखिल-खारीज के मामले पारदर्शी बनाया जाए एवं स-समय किसानों के भूमि का दाखिल-खारीज हो, मधुबनी जिले के बन्द परे चीनी मिल को चालू कराया जाय, सभी सरकारी नलकूप की अभिलम्ब चालू कराकर जल संकट दूर किया जाय।
किसानों को ससमय उचित मूल्य पर खाद बीज एवं कीटनाशक उपलब्ध कराया जाय, मनरेगा में हो रहे काम में मशीन के जगह श्रम का उपयोग हो इसकी गारंटी की जाय, जंगली जानवर (निल गाय एवं सुअर) से किसानों के फसल को बचाया जाए, निबंध कार्यालय जयनगर में हो रहे अनियमितता को दूर किए जाय,कृषि उत्पादन बाजार समिति को लागू किया जाय, डा० स्वामीनाथन आयोग के अनुशंसा को लागू किया जाय, जयनगर में बढ़ रहे अपराध पर अंकुश लगाया जाय, वषो से विवादित भूमि का निपटारा सीघ्र किया जाय, बर्ष 2018 के लंबित आँगनवाड़ी सेविका/सहायिका का नियुक्ति शीघ्र किया जाय।
तारिक अहमद बने राजद के जिला उपाध्यक्ष
मधुबनी : जिले के खुटौना में क्षेत्रीय विधायक भारत भूषण मंडल ने तारिक अहमद को राजद के जिला उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है। विधायक श्री मंडल ने श्री अहमद को पत्र सौंपते हुए कहा कि वे पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं, और पार्टी के सदस्यता अभियान समेत पार्टी के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते रहे हैं।
उन्होंने उन पर भरोसा जताते हुए कहा कि आने वाले दिनों में वे बेहद उपयोगी साबित होंगे तथा इनके नेतृत्व में पार्टी के संगठन को और अधिक बल मिलेगा। उन्होंने नए उपाध्यक्ष की तारीफ करते हुए कहा कि वे मात्र 6 दिनों में एक हजार से अधिक राजद के सदस्य बना डाला, जो अपने आप में एक मिसाल है। इस अवसर पर रजी अहमद, आतिक हसनैन, जीशान, खाली दे अहमद तथा आशीष समेत अन्य कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
पुलिस ने कसी शराब तस्करों पर शिकांजा
मधुबनी : जिले के खुटौना पुलिस ने शराब तस्करों के माफिया नाम से प्रसिद्ध आरोपी को सोमवार दोपहर बाद बरैल चौक से धर दबोचा। मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार शराब माफिया दिनेश शाह उर्फ मास्टर के नाम से प्रसिद्ध है, जो लौकही थाना क्षेत्र के करियोंत के रहने वाले बताए गए हैं। स्थानीय थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने जानकारी दी कि खुटौना, लौकहा, ललमनिया, लौकही तथा नरहिया थाना के विभिन्न कंडोम इंसल्ट हैं, जिसमें अभी इन पर कुल 4 मामले को देखा जा रहा है, जिसमें वे नामजद है। बाकी थाने में दर्ज मामले की जांच की जा रही है। इस बाबत थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार तस्कर थाना कांड संख्या-62 के शराब तस्करी संबंधित जेल भेजा गया है।
बता दें कि बीते 1 मई को संध्या काल में एक स्कॉर्पियो गाड़ी से 25 बोरा में बंद कुल 3 हजार बोतल नेपाली शराब बरामद किया था, जिसमें पुलिस ने मौके पर ही चालक को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तस्कर सीमावर्ती इलाके के विभिन्न रास्ते से होकर चोरी-छिपे शराब का धंधा लगातार कर रहा था, जो पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ था। थाना अध्यक्ष ने आगे कहा कि इनकी गिरफ्तारी से पुलिस महकमा में खुशी है, तो दूसरी ओर शराब तस्करों में हड़कंप मचा है।
शराब पीकर गाली-गलौज और मारपीट करने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार, भेजा गया जेल
मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के गम्हरिया से शराब पीकर गाली-गलौज और मारपीट करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है़। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान इसी गांव के प्रमोद कुमार झा के रूप में की गयी है़। मामले में विनोद कुमार झा के लिखित आवेदन पर कांड संख्या-117/22 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है़।
वादी विनोद कुमार झा ने प्राथमिकी में उल्लेखित किया है़ कि घर में उपनयन कार्यक्रम चल रहा था। इसी बीच आरोपी आया और गाली-गलौज और मारपीट करने लगा। इधर, सूचना और आवेदन प्राप्त होने के बाद थाना की एएसआई रेणु कुमारी दलबल के साथ गम्हरिया गांव पहुंच आरोपी को हिरासत में लेकर मेडिकल जांच के लिए लायी, जहां चिकित्सक ने शराब पिये रहने की पुष्टि की। इस बाबत पु.नि. सह थानाध्यक्ष सीताराम प्रसाद ने बताया कि आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है़।
कांग्रेस नेता पर हुए हमले पर कांग्रेस चिंतित, कहा अपराधी बेखौफ हो रहे जिले में
मधुबनी : प्रो० शीतलाम्बर झा अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि मधुबनी जिले के बासोपट्टी थाना के सिरियापुर गाँव मे प्रदेश किसान कांग्रेस के अध्यक्ष हिमांशु कुमार के पुत्र सहित चार नौजवानों पर हुए क़ातिलाना गोलीबारी के खिलाफ जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी के जिलाध्यक्ष प्रो० शीतलाम्बर झा के अध्यक्षता में सात सदस्यीय शिष्टमंडल बिहार सरकार के पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक के नेतृत्व में जिलाधिकारी एवं आरक्षी अधीक्षक से मिलकर जिला के अंदर लगातार हो रहे अपराधिक घटनाओं पर पार्टी के तरफ से चिंता जाहिर की है। उन्होंने कहा है कि मिथिला खासकर मधुबनी जो हमेशा से शांति के लिए जगजाहिर रहा है, आज उसे अपराधिक घटनाओं से कलंकित होना पर रहा है।
प्रो० झा ने अपने स्मारपत्र में चर्चा करते हुए कहा है कि आज अपराधियों का मनोबल इतना बढ़ गया है कि अब वे लोग दिनदहाड़े गोलीबारी को अंजाम देकर खुलेआम पुलिस को चुनौती दे रहा है, यह एक बड़ा पुलिस प्रशासन पर प्रश्नचिन्ह खड़ा हो गया है। इससे सम्पूर्ण जिलावासी भयाक्रांत है। इससे पहले भी किसान नेता हिमांशु कुमार पर हमला हो चुका है, जिसकी सूचना उन्होंने स्वयं पुलिस को दिया था। साथ ही जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन को आगाह करते हुए कहा है कि दो दिनों के अंदर अपराधियों को गिरफ्तारी हो अन्यथा पार्टी आंदोलन करने पर विवश होगी।
वहीं, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक ने कहा है कि जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने भरोसा दिया है कि किसी भी अपराधी को छोड़ा नही जाएगा। हमलोग घटना को गम्भीरता से लिया है, और शीघ्र ही सभी अपराधी जेल के अंदर होंगे। वहीं, कांग्रेस नेता हिमांशु कुमार के परिवारों पर हुए जानलेवा हमला एवं जिला में बढ़ते अपराध पर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ० शकील अहमद एवं विधान पार्षद प्रेमचन्द्र मिश्रा ने भी चिंता जाहिर किया है। इस शिष्टमंडल में मनोज कुमार मिश्र, अशोक प्रसाद, राम इकबाल पासवान, अमानुल्लाह खान, समरजीत सिंह, मो० जैदी मौजूद थे।
सुमित कुमार की रिपोर्ट