Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

12 मई : मधुबनी की मुख्य खबरें

विश्व नर्स दिवस विशेष

मधुबनी : हर साल 12 मई को अन्तर्राष्ट्रीय नर्स दिवस मनाया जाता है। आधुनिक नर्सिंग आंदोलन को जन्म देने वाली फ्लोरेंस नाइटेंगिल की याद में यह दिवस मनाया जाता है। नर्स दिवस सबसे पहले 1965 में मनाया गया था, लेकिन 12 मई 1974 से यह हर साल मनाया जाने लगा। कोरोना की पहली से लेकर दूसरी लहर तक में स्वास्थ्यकर्मियों की चुनौतियां काफी बढ़ गई थी। खासकर नर्सिंग स्टाफ की।

दफ्तर में तो इन्हें अपनी ड्यूटी करनी ही पड़ती साथ ही उन्हें क्षेत्र का भ्रमण भी करना पड़ता है। कोरोना काल में जब लोग घरों से नहीं निकलना चाहते हैं तो ऐसी परिस्थिति में क्षेत्र में जाकर अपनी सेवा देना किसी मिसाल से कम नहीं । जिले में कुछ ऐसे ही स्वास्थ्य कर्मी हैं जिनके स्वास्थ्य महकमा से लेकर आम लोग भी कायल हैं।

कोरोना काल में गर्भवती माताओं की सेवा कर जीएनएम माधुरी ने पेश की मिसाल

कोरोना संकट के दौर में जीएनएम माधुरी कुमारी ने सेवा की अनूठी मिसाल कायम की। कोरोना खतरों की परवाह किए बगैर सदर अस्पताल में लॉकडाउन में करीब 3 महीनों तक पति और बच्चों से दूर रहकर प्रसव के लिए आने वाली गर्भवती महिलाओं की सेवा में जुटी रही। सदर अस्पताल में लेबर रूम इंचार्ज के तौर पर कार्यरत माधुरी कोरोना काल जैसी कठिन परिस्थितियों में गर्भवती माताओं की जरूरी स्वास्थ्य सेवा पहुंचाने में अनवरत जुटी रही।

लॉकडाउन अवधि में अधिकांश निजी अस्पतालों का संचालन ठप रहने से गर्भवती माताओं के प्रसव का सहारा बने सदर अस्पताल में पीपीई किट से लैस माधुरी खुद की चिंता किए बगैर गर्भवती माताओं की निरंतर सेवा करती रही। अमानत प्रशिक्षण प्राप्त माधुरी सदर अस्पताल आने वाले मरीजों को कोविड से बचाव के लिए आवश्यक जानकारी भी देती रही। कोरोना सुरक्षा उपायों को अपनाते हुए अपनी ड्यूटी को बखूबी निभाया।

माधुरी ने बताया कि लॉकडॉउन में पति नवेंदु पांडे, पुत्री सौम्या व पुत्र शशांक दिल्ली में थे। लॉकडाउन के कारण करीब 3 माह तक पति और बच्चों से दूर रहते हुए गर्भवती माताओं को कोरोना के डर को कम करती रही। माधुरी ने बताया कि वैसे तो आम दिनों में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करती रही, मगर कोरोना काल में गर्भवती माताओं की सेवा के साथ उनके मन से संक्रमण का खौफ दूर करती रही। कोरोना संक्रमण के खतरे के बीच मुश्किल वक्त में लोगों की सेवा करने में काफी संतुष्टि मिली।

कोरोना संक्रमित की सेवा के साथ बढ़ाती रही हौसला

नर्स नीलम बाडा संक्रमितों के उपचार के दौरान पॉजिटिव होने के बाद भी हार नहीं मानी । ठीक होने के बाद फिर सेवा में जुट गई। कोरोना की दूसरी लहर में भी वे अपने काम पर अनवरत लगी रही। ए ग्रेड जीएनएम नीलम मई 2020 से जिले के रामपट्टी स्थित कोविड केयर सेंटर में इंचार्ज के तौर पर सेवा देती थीं। सेंटर पर 16 एएनएम के साथ 450 से अधिक कोरोना संक्रमित का समुचित इलाज देखभाल, काउंसिलिंग करते हुए ठीक होने तक उनका हौसला बढ़ाती रही। इसी क्रम में अगस्त में कोरोना की चपेट में आ गई, जिसके बाद आइसोलाइट हो गई।

कोरोना को हराकर फिर से लोगों की सेवा में जुट गई। मूल रूप से झारखंड के डाल्टनगंज निवासी 31 वर्षीय नीलम की पहली पोस्टिंग वर्ष 2013 में जिले के खुटौना प्रखंड में हुई थी। एक महीने बाद उन्हें सदर अस्पताल भेज दिया गया। यहां इमरजेंसी वार्ड पर लेबर रूम में अपनी सेवा देने के बाद 2020 में रामपट्टी कोविड केयर सेंटर पर इंचार्ज के रूप में कार्य करने लगी।

9500 से अधिक लोगों का किया कोविड टीकाकरण

‌कोविड के दौरान कई नर्सों का विभिन्न स्तरों पर सराहनीय प्रयास रहा है। उसी में एक अलका कुमारी हैं जिन्होंने जिले में सबसे अधिक टीकाकरण करने का रिकॉर्ड स्थापित किया है। कोविड जैसी विषम परिस्थिति में उत्कृष्ट कार्य व सर्वाधिक टीकाकरण को ले पटना में पुरस्कृत भी किया गया।

अलका ने 9500 से अधिक लोगों का टीकाकरण किया। वह न केवल टीकाकरण बल्कि टीकाकरण कराने वाले लोगों को समय पर दूसरे डोज लगाने की भी अपील करती रही। मूलत: समस्तीपुर जिले की रहने वाली अलका की पहली पोस्टिंग पंडौल प्रखंड के बथने व उसके बाद नवहत में हुई। उसके बाद विगत 3 वर्षों से सदर अस्पताल के लिए एमसीएच विंग में पदस्थापित हैं। जहां गर्भवती महिलाओं तथा बच्चों का नियमित टीकाकरण करती हैं।

आर.के. कॉलेज प्रधानाचार्य पर छात्रों ने लगाया अवैध करोड़ों निकासी का आरोप, तालाबंदी कर किया धरना प्रदर्शन

मधुबनी : नगर के आर.के. कॉलेज में छात्र संघर्ष समिति के द्वारा छात्र-छात्राओं ने ज्वलंत मांगों को लेकर महाविद्यालय में तालाबंदी कर धरना प्रदर्शन किया। छात्रों ने प्रधानाचार्य पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा की महाविद्यालय के खाते में पूर्व से जमा अरबों रुपए की नाजायज तरीके से लूट खसोट कर लिया गया है। इस कार्यक्रम में छात्र संघर्ष समिति के हजारों छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

धरना प्रदर्शन एवं तालाबंदी का नेतृत्व विपिन यादव, राहुल पासवान, चंदन यादव, विजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया। धरना की अध्यक्षता छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल पासवान ने किया। संगठन के वरिष्ठ नेता ब्रह्मदेव यादव ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जब से प्रधानाचार्य के पद पर डॉ० अनिल कुमार मंडल महाविद्यालय में आए हैं। तब से महाविद्यालय के खाते में पूर्व से जमा सभी मद के अरबों रुपये को लूट-खसोट कर खाते को बिल्कुल खाली कर दिया है।

प्रधानाचार्य विभाग के सभी नियमों को ताक पर रखकर विभिन्न मद में अरबों रुपैया का लूट-खसोट कर गबन किया गया है। उन्होंने यह भी कहा की प्रधानाचार्य द्वारा छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। महाविद्यालय में पठन-पाठन में बिल्कुल भी नही होती है। उनका सिर्फ एकमात्र उद्देश्य महाविद्यालय में जमा रुपए को लूट-खसोट करना है।

वही छात्र संघ अध्यक्ष राहुल पासवान ने बताया की महाविद्यालय में छात्र-छात्राओं के ज्वलंत मांगों को पूरा करने एवं महाविद्यालय खाते में पूर्व से जमा अरबों रुपए को नाजायज तरीके से लूट-खसोट नहीं करने को लेकर कई बार प्रधानाचार्य को पूर्व में आवेदन में दिया गया है, लेकिन प्रधानाचार्य ने तानाशाह का उदाहरण देते हुए छात्रों के मांग पर ध्यान नहीं दिए और अपनी मनमानी करते रहे। जिस कारण मजबूर होकर छात्र-छात्राओं ने अपनी मांगों को पूरा करने के लिए धरना-प्रदर्शन एवं तालाबंदी करने को बाध्य हुए। वही छात्र छात्राओं ने अपनी 15 सूत्री मांग रखा है।

उनकी मांगें निम्न हैं

1). स्नातकोत्तर प्रथम सेमेस्टर सत्र 2020-22 तथा 2015 से लेकर अद्यतन तक स्नातक से स्नातकोत्तर तक एससी/एसटी एवं सभी वर्ग के गर्ल्स स्टूडेंट से महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा नामांकन में अवैध रूप से लिए गए राशि को छात्र-छात्राओं को अविलंब वापस किया जाए। इस संबंध में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के अध्यक्ष छात्र कल्याण के द्वारा महाविद्यालय को 17-02-2021 को आदेश निर्गत किया जा चुका है।
2). सत्र 2020-21 में महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा छात्र-छात्राओं से लिए गए छात्र संघ राशि को छात्र संघ खाते में अविलंब हस्तांतरण किया जाए।
3). महाविद्यालय खाते में पूर्व से जमा विभिन्न मद के अरबों रुपए को प्रधानाचार्य डॉ० अनिल कुमार मंडल के द्वारा नियम परिनियम के विपरीत वित्तीय अनियमितता कर विकास के नाम पर लूट खसोट किया है। महाविद्यालय खाते के कोशों को प्रधानाचार्य के द्वारा बिल्कुल ही खाली कर दिया गया है। इसमें ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के कुलपति और कुलसचिव की भूमिका संदिग्ध है। इसीलिए इसका जांच विजिलेंस विभाग से कराना अति आवश्यक है। महाविद्यालय खाते में इतना भी राशि नहीं बचा है कि महाविद्यालय का बकाया बिजली बिल का भुगतान किया जा सके।
4). प्रधानाचार्य के द्वारा सभी प्रकार के महाविद्यालय खाते में जमा सभी मद की अरबों रुपये को 1 वर्ष के भीतर एक भवन को तीन-तीन बार रंग रोगन के नाम पर खर्च कर दिया गया है, जो घोर वित्तीय अनियमितता है, फंड ट्रांसफर करने का अधिकार किसी के पास नहीं है।
5). प्रधानाचार्य के द्वारा महाविद्यालय के लाइब्रेरी में जीएसटी का पुस्तक क्रय कर लगभग आठ लाख का वित्तीय अनियमितता किए हैं, क्योंकि जीएसटी पुस्तक का लेखक खुद प्रधानाचार्य हैं। जीएसटी पुस्तक का ऑर्डर करने वाला खुद प्रधानाचार्य है और जीएसटी पुस्तक का लगभग आठ लाख का भुगतान करने वाला खुद प्रधानाचार्य डॉ० अनिल कुमार मंडल है। इस तरह स्वंय को लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से घोड़ वित्तीय अनियमितता कर लगभग आठ लाख का गबन किया गया है, जिसकी जांच विजिलेंस विभाग से कराना अति आवश्यक है।
6). विधानसभा चुनाव-2020 के क्रम में जिला प्रशासन के द्वारा महाविद्यालय में विभिन्न तरह से कार्य कराया गया था। उन कार्यों का भुगतान जिला प्रशासन के द्वारा किया गया, किंतु प्रधानाचार्य द्वारा उक्त कार्यों को कागज पर कार्य करके फर्जी तरीके से राशि का गबन कर लिया गया है।
7). प्रधानाचार्य इस कॉलेज में अलावा एम.एल.एस. कॉलेज सरिसावपाहि में प्रधानाचार्य के अतिरिक्त प्रभार में थे। उक्त सरिसवपाही कॉलेज के खाते को लूट कर बिल्कुल खाली करने के बाद विश्वविद्यालय के द्वारा पुनः बी.एम. कॉलेज, रहिका का प्रधानाचार्य का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। बी.एम. कॉलेज, रहिका में पदभार ग्रहण करने के 1 माह के अंदर लगभग 50 लाख का लूट खसोट प्रधानाचार्य के द्वारा किया गया है, जिसका विजिलेंस जांच जरुरी आवश्यक है।
8). आर.के. कॉलेज में शिक्षा शास्त्र विभाग सत्र 2021-23 प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं का परीक्षा केंद्र साजिश के तहत प्रधानाचार्य डॉ० अनिल कुमार मंडल के द्वारा जेएमडीपीएल महिला कॉलेज मधुबनी कर दिया गया है। जेएमडीपीएल महिला कॉलेज जिले के शहर के बीचो बीच रहने एवं उस कॉलेज का कैंपस बहुत ही छोटा होने के कारण यातायात एवं परीक्षा देने में छात्र-छात्राओं को काफी असुविधा का सामना करना पर सकता है, इसीलिए आर के कॉलेज में शिक्षा शास्त्र विभाग सत्र 2021-23 प्रथम वर्ष के छात्र- छात्राओं का परीक्षा केंद्र पूर्व की तरह बी.एम. कॉलेज रहिका में किया जाए।
9). महाविद्यालय हेतु सामग्रियों की खरीद बाजार मूल्य से 5 गुना अधिक दर पर किया गया है। इसकी भी जांच होनी चाहिए।
10). प्रधानाचार्य डॉ० अनिल कुमार मंडल के कार्यकाल में महाविद्यालय द्वारा किए गए प्रत्येक भुगतान की जांच विजिलेंस विभाग से कराई जाए।
11). प्रधानाचार्य के कार्यकाल में महाविद्यालय के आमदनी एवं खर्चों का अंकेक्षण एजी के अंकेकक्षकों से कराई जाए।
12). बीबीए और बीसीए के नामांकन में छात्रों से लिए गए पैसों का भारी पैमाने पर लूट किया जा रहा है।
13). प्रधानाचार्य महाविद्यालय का पठन-पाठन का माहौल बिल्कुल ही ठप कर दिए है। यह सिर्फ महाविद्यालय कोष को खाली करने में रुचि रखते हैं।
14). महाविद्यालय में नियमित वर्ग संचालन एवं प्रायोगिक वर्ग संचालन की व्यवस्था अभिलंब शुरू कराई जाए।
15). महाविद्यालय स्थित गर्ल्स हॉस्टल जिम गर्ल्स कॉमन रूम एवं वाइज कॉमन रूम को छात्र-छात्राओं के लिए अविलंब शुरू किया जाए।

छात्र-छात्राओं ने सभी वर्णित बिंदुओं की जांच बिहार सरकार के विजिलेंस विभाग से कराई जाने की मांग की है। वही प्रधानाचार्य डॉ० अनिल कुमार मंडल से ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय दरभंगा के कुलपति एवं कुलसचिव की मिलीभगत की बात कही है। आक्रोशित छात्रों ने कहा यदि उक्त वर्णित सभी बिंदुओं की जांच अविलंब नहीं कराई गई, तो छात्र संघर्ष समिति महाविद्यालय से लेकर विश्वविद्यालय तक चरणबद्ध आंदोलन करने को बाध्य होगी, जिसकी सारी जवाबदेही महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी।

इस धरना में मुख्य रूप से सुरेश कुमार सिंह, बादल गुप्ता, संजय पासवान, पप्पू यादव, नीतीश मिश्रा, अनिल मिर्जा, विकास यादव, मुलायम सिंह, मणि शंकर यादव, दीपक कुमार पासवान, अशोक कुमार यादव, प्रमोद कुमार, मुन्ना यादव, बबलू यादव, रंजीत कुमार यादव, पद्मकान्त यादव, मोहम्मद शाहनवाज, मोहम्मद लवली, मुकेश कुमार यादव, किसन बारी, दयानंद सह, मोहम्मद इकबाल, बादशाह खान, मिंटू कुमार यादव, मोहम्मद नजमुल होदा, सुधीर कुमार यादव, सुजीत कुमार यादव, रूपेश कुमार, एहतेशाम उल हसन, धनंजय कुमार मिश्रा, ज्योति कुमारी, पूजा कुमारी, प्रिंसी कुमारी झा सहित सैकड़ों छात्र छात्राओं ने प्रदर्शन में भाग लिया।

इलेक्ट्रॉनिक दुकान का फिता काटकर किया गया शुभारंभ

मधुबनी : जिले के खजौली बाजार के मंगती चौक स्थित कुमकुम इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रॉनिक शोरूम का उद्घाटन गुरुवार को खजौली पंचायत के मुखिया अमरेंद्र कुमार सिंह उर्फ मुन्ना राय, भोला राय, पूर्व पंसस अधिकारी मंडल, सेवा निवृत्त सीआरपीएफ राम विलास मंडल, अमर कुमार मंडल द्वारा संयुक्त रुप से फिता काटकर किया गया।

इस उद्घाटन के बाद पंचायत के मुखिया अमरेंद्र कुमार सिंह उर्फ मुन्ना राय ने कहा कि छोटी सी खजौली बाजार में शो-रूम खुल जाने से प्रखंड़ क्षेत्र सहित अन्य जगहों के लोगो को वासिंग मशीन, कूलर, एसी, फ्रिज, इलेक्ट्रॉनिक चुल्हा, मिक्सी, इनभटर सभी कंपनी के स्मार्ट फोन सहित अन्य समान के खरीद के लिए मधुबनी एवं जयनगर नही जाना पड़ेगा। वही जदयू के वरिष्ठ नेता भोला राय ने कहा कि एक अच्छे प्रतिष्ठान का शोरूम खुल जाने से गांव देहात के ग्रामीण लोग में खुशी का माहौल है।

वही कुमकुम इलेक्ट्रिक, इलेक्ट्रॉनिक्स शो-रूम के प्रोप्राइटर अमर कुमार मंडल ने कहा कि शो-रूम में सभी समान की खरीद के लिए बजाज फाइनैंस कंपनी द्वारा जीरो प्रतिशत जमा पर सभी समान को ग्राहक को उपलब्ध कराया जाएगा। इस मौके पर प्रोपराइटर अमर कुमार मंडल, सेल्स मैनेजर अभिनाश कुमार, शिक्षिका रचना कुमारी, राजू सिंह, सकलदेव मंडल, विष्णुदेव मंडल, महावीर मंडल, उत्तिम मंडल, अशोक मंडल, राकेश मंडल, संतोष मंडल, भूषण कुमार सहित दर्जनों लोग मौजूद थे।

आँगनवाड़ी सेविका के तृतीय आमसभा कर वर्ष 2018 बहाली प्रकिया पूरा करने को लेकर होगी अनिश्चितकालीन धरना : सीपीआई(एम)

मधुबनी : सीपीआई-एम सचिव कुमार राणा प्रताप सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि इस शासन-प्रशासन में बिना संघर्ष का कुछ नहीं हो सकता. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी माना है कि आँगनवाड़ी बहाली में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार व्यापत है। बता दें कि 27 अप्रैल 2022 को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी जयनगर के कार्यालय पर भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) लोकल कमिटी जयनगर के द्वारा एक दिवसीय धरना का आयोजन किया गया था।

धरना के दिन 2018 से जो मामले को उलझा कर रखा गया था, उसे उसी दिन सीडीपीओ जयनगर नेआंदोलन को देख अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर को तृतीय आमसभा आयोजन हेतु आवश्यक कागजात भेज दी। जानकारी अनुसार अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर द्वारा पुनः कुछ बिन्दुओ पर जबाब मांगी गई हैं, जिसमें अनुमंल कार्यालय जयनगर से पता करने पर बताया गया है कि जबाब अभी तक सीडीपीओ कार्यालय जयनगर से नहीं आया हैं।

दिनांक 11 मई 2022 को अपराह्न 2:18 बजे बाल विकास परियोजना पदाधिकारी जयनगर को फोन किया और उनसे जानकारी लेने का प्रयास किया कि क्या आप के पास अनुमंल कार्यालय से जो पुनः जबाब मांग की गई है आप के द्वारा क्या किया जा रहा हैं जरा जानकारी बताया जाय। परियोजना पदाधिकारी ने बताया कि जबाब भेज दिया गया हैं। पार्टी ने इस भूल भुलैया जबाब को देख तय किया है अब आर पार की लड़ाई लड़नी होगी, तथा अनुमंल कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना कार्यक्रम तय किया जाएगा, तथा उक्त आंदोलन की साड़ी जबाबदेही सीडीपीओ एवं अनुमंडल पदाधिकारी जयनगर की होगी।

राजद विधायक ने चलाया पार्टी की सदस्यता अभियान

मधुबनी : राजद की ओर से मधुबनी नगर से राजद विधायक समीर कुमार महासेठ के नेतृत्व में आज मधुबनी जिले भर में सदस्यता अभियान चलाया गया। जिले के पंडौल मध्य में मुुुुखिया आवास पर आयोजित कार्यक्रम में सैकड़ों लोगों ने राष्ट्रीय जनता दल पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की। इस मौके पर सैकड़ों महिलाएं समेत कई युवा एवं स्थानीय लोगों ने राजद की सदस्यता दिलायी।

इस मौके पर राजद विधायक समीर कुमार महासेठ ने कहा कि राजद का मिशन है कि अधिक से अधिक लोग सदस्यता ग्रहण कर पार्टी से जुड़ें, ताकि पार्टी मजबूत हो सके। उन्होंने कहा कि सदस्यता अभियान के तहत प्रदेश में 50 लाख से अधिक सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके तहत 10 अक्टूबर तक जिले में एक लाख से अधिक लोगों को सदस्य बनाने का लक्ष्य है। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा को पूरी तरह से समझ चुकी है। उनके नेताओं के झूठे वादे व पार्टी की गलत नीतियों के कारण जनता का भाजपा से मोहभंग हो गया है। उन्होंने नारा दिया कि लालू के संघर्ष को आगे बढ़ाते हैं, चलो राजद के साथ आते हैं।

उन्होंने ने कहा कि पूरे सूबे में महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार व अपराध चरम पर है। राज्य सुखाड़ व बाढ़ की चपेट में है, लेकिन सरकार उन समस्याओं का समाधान नहीं कर रही है। प्रत्येक बूथ पर पांच सक्रिय कार्यकर्ता व 125 सदस्य बनाने का लक्ष्य है। कार्यकर्ता डोर-टू-डोर भ्रमण कर लोगों को पार्टी की विचारधारा से अवगत कराएंगे। इस मौके भारत भूषण मंडल(जिलाध्यक्ष, मधुबनी राजद), राजेश खरगा, अशोक यादव, अनिल राय(मुखिया) समेत कई राजद के नेता उपस्थित रहे।

कांग्रेस ने प्रखंड अध्यक्ष के निधन पर जताया शोक

मधुबनी : प्रो० शीतलाम्बर झा अध्यक्ष, जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है जिला कांग्रेस कमिटी मधुबनी के पूर्व महासचिव, कर्मठ कांग्रेसी भौआरा मधुबनी निवासी तैयब इकबाल अंसारी एवं जयनगर प्रखंड कांग्रेस कमिटी के पूर्व अध्यक्ष सह नगर पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष समाजसेवी जयनगर निवासी महावीर पँजियार की आकस्मिक निधन से सम्पूर्ण कांग्रेस परिवार मर्माहत एवं शोकाकुल है। इन दोनों कर्मठ नेताओं के निधन से कांग्रेस पार्टी को अपूर्णीय क्षति हुई है, जिसे निकट भविष्य में भरना असंभव है।

दोनों साथी कांग्रेस पार्टी के लिए समर्पण भाव से जीवनपर्यंत काम करते रहे पार्टी की हर गतिविधि में बढ़चढ कर भाग लेते रहे कांग्रेस परिवार ने सच्चा साथी खोया है। इनके निधन पर पूर्व केंद्रीय गृहराज्य मंत्री डॉ० शकील अहमद, पूर्व मंत्री कृपानाथ पाठक, विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्र, पूर्व विधायक भावना झा, पूर्व विधायक डर हरखू झा, दीपक कुमार सिंह, अमानुल्लाह खान, मनोज कुमार मिश्रा, मो० आकिल अंजुम, जयोतिरामन झा, सतीश चंद्र मिश्रा, जय कुमार झा, तैयब अंसारी, मो० सनाउल्लाह, अनुरंजन सिंह, मीणा देवी कुशवाहा, रामचंद्र साह, सुरेन्द्र महतो, नबेन्द्र झा, प्रो० इश्तियाक अहमद, मो० सबीर, राजेन्द्र झा महेंद्र, सुजीत यादव, विशम्भर पुर्बे, राजेन्द्र महेंद्र, धनुख लाल महतो, ज्योति झा आदि ने संवेदना प्रकट किया है।

वरिष्ठ कांग्रेसी सह समाजसेवी महावीर पंजियार का हुआ निधन

मधुबनी : जिले के जयनगर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता महावीर पंजियार का निधन बीती रात उनके कमला रोड स्थित पैतृक आवास पर हो गया। वे काफी दिनो से बीमार थे। अपने पीछे तीन पूत्र एवं दो पूत्री समेत भरापूरा परिवार छोड़ गये है। उनके निधन को स्थानीय स्तर पर पार्टी मे एक युग का अन्त माना जा रहा है।

स्व० पंजियार आजीवन कांग्रेस पार्टी के लिये समर्पित रहे। उन्होने प्रखण्ड अध्यक्ष से लेकर प्रखण्ड एवं जिला कांग्रेस कमिटी मे कई पदो का निर्वहन किया। वे जयनगर अधिसूचित क्षेत्र समिति के उपाध्यक्ष भी रहे। प्रखण्ड कांग्रेस कमिटी के द्वारा उन्हे पार्टी सौपकर सम्मान दिया गया। उनके निधन से इलाके मे शोक की लहर दौड़ गयी है।

मौके पर मधुबनी राजद विधायक सह राजद प्रवक्ता समीर कुमार महासेठ एवं पार्टी कर्तकर्ताओं में विश्वम्भर पूर्वे, रामचन्द्र साह, राजेन्द्र झा महेन्द्र, अनुरंजन सिंह, नित्यानन्द झा, सुरेन्द्र महतो, धनुषलाल सिंह, रविन्द्र पोद्दार, सुजीत यादव, डा० मुकेश महासेठ, चन्द्रमोहन सिंह, नवेन्द्र झा समेत अन्य कांग्रेस समर्थको ने इसे पार्टी के लिये अपूरणीय क्षति बताते हुये उनके प्रति श्रद्धांजली व्यक्त की है। गुरुवार को स्थानीय मुक्तिधाम मे उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस मौके पर चंद्रमोहन सिंह, रोमियो नायक, शीतल राउत, पवन राउत, अखिलेश सिंह, बिपुल राउत, अखिलेश राउत, घनश्याम राउत, प्रदीप राउत, संजय राउत, पप्पू महासेठ, सुमित कुमार राउत एवं अन्य कई लोगों ने उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए एवं शोक जताया।

महादेव मंदिर परिसर महथा में हुई पार्वती की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा

मधुबनी : जिले के लदनियां प्रखंड के महथा गांव में स्थित बहुचर्चित जागेश्वरनाथ महादेव मंदिर परिसर में लाखों की लागत से बने नवनिर्मित मंदिर में माता पार्वती की प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठा गुरुवार को की गई। इस कार्यक्रम के आचार्यों में पंडित सच्चिदानन्द शास्त्री, मुकेश झा, महेश झा, धनंजय ठाकुर, सरोज झा शामिल थे। इस अवसर पर सैकड़ो महिलाओं ने त्रिशूला नदी में जल भरकर कलश की स्थापना मंदिर परिसर में की। इस मौके पर उपस्थित विद्युत विनियामक आयोग के सदस्य व विद्युत पावरग्रिड भारत सरकार के पूर्व अध्यक्ष इन्दुशेखर झा ने मंदिर में लगे शिलापट्ट का अनावरण किया।

जगह-जगह तोरणद्वार का निर्माण किया गया था। सजावट देखते बनती थी। कार्यक्रम की देखरेख मंदिर निर्माणकर्ता सेवानिवृत्त शिक्षक परमानंद झा के अतिरिक्त अजय कुमार झा, अनिल कुमार झा, सुजीत कुमार झा व अजित कुमार झा ने की। इस मौके पर परमानंद झा व अजित कुमार झा ने बताया कि संगमरमर निर्मित माता पार्वती की मूर्ति की स्थापना गुरुवार को वैदिक विधि विधान के साथ की गई। इस मौके पर पहुंचे श्रद्धालुओं के बीच का वातावरण भक्तिमय हो गया है।

बीडीओ व बीईओ ने निजी कोचिंग एवं विद्यालय संचालक के साथ की बैठक, कहा विद्यालय अवधि में कोचिंग चलाने कर होगी कार्रवाई

मधुबनी : जिले के खजौली प्रखंड कार्यालय के सभागार में बुधवार को बीडीओ मनीष कुमार ने प्रखंड के सभी कोचिंग एवं निजी विद्यालय के संचालकों के साथ अलग-अलग बैठकें की एवं उन्हें आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कोई भी कोचिंग संचालक विद्यालय अवधि में अपने कोचिंग का संचालन नहीं करें। इससे विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति प्रभावित होती है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो भी कोचिंग संचालक विद्यालय की अवधि में अपने कोचिंग का संचालन करेंगे, उनके विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

वहीं निजी विद्यालय के संचालकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि सरकारी विद्यालयों के संचालन की जो समय अवधि है, वह निजी विद्यालयों पर भी लागू होती है। उन्हें भी विद्यालय के संचालन में विभाग द्वारा जारी दिशा निर्देश का अक्षरशः अनुपालन करना होगा। उन्होंने निजी विद्यालय के संचालकों से अपने-अपने विद्यालयों का निबंधन करवा लेने तथा जिनका निबंधन अवधि समाप्त हो गया हो, उनका नवीनीकरण करवा लेने का निदेश दिया। शिक्षा का अधिकार अधिनियम की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस अधिनियम के तहत जो भी नियम एवं शर्तें सरकारी विद्यालयों पर लागू होती है, वह निजी विद्यालयों पर भी लागू होती है।

उन्होंने सभी निजी विद्यालय के संचालकों को विभागीय दिशा निर्देश अनुरूप विद्यालयों का संचालन करने का निर्देश दिया।
इस बैठक में उपस्थित बीईओ इशरार अहमद ने कहा कि विद्यालय के संचालन में बच्चों का हित एवं उनकी सुरक्षा सर्वोपरि है, इसका ख्याल सभी संचालक को रखना होगा। इस बैठक में निजी विधालय संघ के अध्यक्ष नितिन सिंह, उपाध्यक्ष अनीश झा सचिव शिवशंकर शाह, बीजीईएस के अरुण कुमार, राजा सिंह, संजय झा, विकाश कुमार सिंह, पंकज कुमार, उपेंद्र यादव, महेश कुमार, रतन सिंह, महेश शाह, सुजीत ठाकुर आदि उपस्थित थे।

भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा सात निश्चय की नल जन योजना

मधुबनी : जिले के मधवापुर प्रखंड क्षेत्र में नल जल योजना का कार्य भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ चुकी है। ज्यादातर गांव में घटिया स्थल की पाइप लाइन डाली गई है। यही नहीं पाइपलाइन को गहराई में नहीं दबाया गया है, जिससे पाइपलाइन जमीन के ऊपर से ही दिखाई दे रही है, जिसके कारण बहुत जगह पर पाइप क्षतिग्रस्त भी हो चुकी है।

मधवापुर प्रखंड के सलेमपुर डुमरा के समेत कई पंचायतों में अब तक लोगों को नल का जल नसीब नहीं हो पाया है। इनमें से कई वार्डों में पानी का सप्लाई शुरू तो किया गया, लेकिन गुणवत्तापूर्ण कार्य नहीं होने से अब एक बूंद पानी नहीं टपक रहा है। हालांकि कुछ वार्डों में पानी को सुचारू किया गया है। इस समस्याओं को लेकर ग्रामीणों के द्वारा समय समय पर विभाग के जिम्मेदार पदाधिकारी को इसकी शिकायत भी की गई, परंतु अधिकारी कोई करवाई नहीं कर रहे हैं।

गौरतलब है कि सात निश्चय योजना के तहत संचालित नल जल योजना को पूर्ण करने के लिए विभाग को कई करोड़ रुपैया का बजट उपलब्ध कराया गया है, लेकिन करोड़ों का बजट आने के बाद भी ठेकेदार द्वारा घटिया स्तर की पाइपलाइन समेत अन्य सामग्रियों का उपयोग कर राशि को बंदरबांट किया गया। कई गांव में पीतल की बजट प्लास्टिक के योजना लाए गए हैं। इसी तरह टोटी भी घटिया क्वालिटी की है। घरों की और दिए गए नल कनेक्शनों को भी सीमेंट में गारे जाने के बजाए पाइप का टुकरा लगाकर औपचारिकता पूरी कर दी गई है।

नेपाल में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर इंडो-नेपाल बॉर्डर सील, उधर इपीएफ तो इधर एसएसवी सावन दस्ता के साथ मुस्तैद

मधुबनी : जिले के पड़ोसी मित्र नेपाल में होने वाले स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर दोनों तरफ के जिला प्रशासन द्वारा भारत-नेपाल सीमा को 72 घंटे पहले ही सील कर दिया गया है। वही, मधवापुर एवं मटिहानी जो कि इंडो-नेपाल बॉर्डर पर है, वहाँ तैनात एसएसवी हाई अलर्ट पर है। चुनाव में दखल डालने के लिए असामाजिक तत्व खुली सीमा का लाभ उठाकर एक दूसरे देश में प्रवेश न कर सके, इसके लिए स्वान दस्ता के साथ एसएसवी के जवान बॉर्डर पर तैनात है। सीमा पर परीदे भी पर नहीं मार सके, इसके लिए जवानों द्वारा पहली नजर रखी जा रही है।

वहीं, स्वान दस्ता द्वारा सीमा में गुजरने वाले हर व्यक्ति व सामग्री को चेक जांच कर गुजरने दिया जा रहा है। वही इस दौरान बॉर्डर सील होने के कारण लग्न के समय में से कई परिवार फस गए हैं, जबकि बेरोकटोक इस पार से उस पार खरीदारी करने के लिए दैनिक आने जाने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सबसे बड़े परेशानी लग्न मुहूर्त के समय उनको हो रही है, जिनके परिवार में मुंडन, उपनयन एवं शादी-विवाह बॉर्डर सील होने के कारण वह कोई सामग्री खरीद कर नहीं लिए जा पा रहे हैं।

अवर निबंधन कार्यालय परिसर में ई-स्टाम्प के स्टॉक होल्डिंग सेंटर का गुरुवार को हुआ उद्घाटन

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी अनुमंडल कार्यालय परिसर अवर निबंधन कार्यालय में गुरुवार को ई-स्टाम्प होल्डिंग सेंटर का विधिवत उद्घाटन किया गया। दी रहिका सेंटर कॉपरेटिव बैंक के निदेशक मंडल के सदस्य रामानंद झा, सदस्य अनुजा झा व अवर निबंधक नवीन कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया उद्घाटन।

इस अवसर पर अवर निबंधक एवं निदेशक मंडल के सदस्य रामानंद झा ने कहा कि ई-स्टाम्प का स्टॉक होल्डिंग सेंटर खुल जाने से स्टाम्प की खरीदारी करनेवाले लोगों को 10 से 20 फीसदी तक की राशि की बचत हो सकती है, और स्टाम्प की खरीददारी करनेवाले लोगों को सरलता और सहजता से स्टाम्प उपलब्ध हो सकेगा और स्टाम्प की कालाबाजारी काफी हद तक रोक लगेगी। खासकर जमीन का निबंधन कराने आये क्रेता और विक्रेताओं को भी काफी सहुलियत मिलेगी। जमीन खरीद बिक्री के लिए जो चालान बैंक में जमा करना पड़ता था, वह अब स्टॉक होल्डिंग सेंटर के माध्यम से जमा किया जा सकेगा और बैंक आने जाने के चक्कर से निजात मिलेगी।

मौके पर मौजूद अधिकारियों ने बताया कि दी रहिका सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के द्वारा यह स्टॉक होल्डिंग केंद्र खोला गया है, जहां ध्रुव कुमार चौधरी व कृष्ण कुमार प्रतिनियुक्त रहेंगे, जो केंद्र का नियमित संचालन सुनिश्चित करेंगे। इस मौके पर निदेशक मंडल के उपाध्यक्ष विश्वजीत सिंह, बीसीओ संजीत कुमार, बैंक कर्मी आशीष झा, कॉपरेटिव बैंक के बेनीपट्टी शाखा के प्रबंधक श्याम कुमार, सहायक विकास कुमार व दिलीप झा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

उत्पादन समिति से नाम हटाने का आग्रह

मधुबनी : जिले के खजौली पंचायत समिति सदस्य श्रीनाथ नागमणि ने कार्यपालक पदाधिकारी पंचायत समिति, खजौली को एक पत्र देकर स्थानीय पंचायत समिति की स्थाई समिति के गठन को ले अपनाई गई प्रक्रिया पर आपत्ति जताते हुए गठन को नियम विरुद्ध बताया है। पत्र में उन्होने उत्पादन समिति के सदस्य के रुप में खुद को नामित किये जाने पर असहमति जताते हुए उत्पादन समिति के सदस्य से अपना नाम हटाने का आग्रह किया है।

सुमित कुमार की रिपोर्ट