घोटाले में गिरफ्तार वरिष्ठ IAS पूजा सिंघल सस्पेंड, पति के अस्पताल में लगा घूस का पैसा
रांची : मनरेगा घोटाले में गिरफ्तार झारखंड की खनन सचिव और वरिष्ठ IAS पूजा सिंघल को सस्पेंड कर दिया गया है। पूजा सिंघल पर मनी लॉन्ड्रिंग, मनरेगा घोटाला और कथुलिया माइंस केस में जांच चल रही है। जानकारी मिली है कि पूजा सिंघल के सीए सुमन कुमार ने ईडी की पूछताछ में कई राज खोल दिये हैं। उसने बयान दिया है कि सारा पैसा आईएएस का ही है और घूस के पैसे को पूजा के पति के अस्पताल में लगाया गया है।
होटवार जेल पहुंचते ही आया चक्कर
इससे पूर्व गिरफ्तारी के बाद कल की देर रात को रांची के होटवार जेल लाए जाने के बाद पूजा सिंघल को चक्कर आने लगे। इस पर जेल के डॉक्टरों को जांच के लिए बुलाया गया। जेल प्रशासन ने कहा कि फिलहाल आईएएस पूजा सिंघल की तबीयत सामान्य है। उन्हें मनरेगा के फंड का गबन करने के आरोप में बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय ने गिरफ्तार किया था।
करवटें बदलते कटी IAS की रात
अदालत में पेशी के बाद उन्हें 5 दिनों के लिए ईडी की रिमांड में भेजने का फैसला लिया गया जिसकी अवधि आज गुरुवार से शुरू हो गई है। ईडी उनसे लगातार 5 दिनों तक पूछताछ करेगी। ईडी सिंघल को 12 दिनों की रिमांड पर लेना चाहती थी, लेकिन अदालत ने 5 दिनों के रिमांड की ही मंजूरी दी। पूजा को 16 मई को फिर से अदालत में पेश किया जाएगा। खबर है कि जेल में पूजा सिंघल ने किसी से बात नहीं की और करवटें बदलते उनकी रात कटी।