Swatva Samachar

Information, Intellect & Integrity

swatva samachar
बिहार अपडेट बिहारी समाज मधुबनी

10 मई : मधुबनी की मुख्य खबरें

एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम से एनीमिया के ख़िलाफ़ मुहिम में मिलेगी गति

मधुबनी : नवजात शिशुओं के शारीरिक एवं मानसिक विकास अवरुद्ध होने में एनीमिया सबसे बड़ा कारक होता है। वहीं किशोरियों एवं माताओं में कार्य करने की क्षमता में भी कमी आ जाती है। इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए राष्ट्रीय पोषण अभियान के अंतर्गत ‘एनीमिया मुक्त भारत’ कार्यक्रम की शुरुआत की गयी है। देश के सभी राज्यों में इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम को संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के तहत विभिन्न आयु वर्ग के समूहों को चिह्नित कर उन्हें एनीमिया से मुक्त करने की पहल की जा रही है।

खून में आयरन की कमी होने से शारीरिक एवं मानसिक विकास हो जाता है अवरुद्ध

सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार झा ने बताया कि इस अभियान के तहत विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों, किशोर, किशोरियों, महिलाएं एवं गर्भवती महिलाओं को लक्षित किया गया है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ज़िले के निवासियों को एनीमिया जैसी गंभीर बीमारियों से बचाव करना है।

साथ ही इस कार्यक्रम के तहत एनीमिया में प्रतिवर्ष 03% की कमी लाने का भी लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए सरकार द्वारा 6X6X6 की रणनीति के तहत 6 आयुवर्ग, 6 प्रयास एवं 6 संस्थागत व्यवस्था की गयी है। यह रणनीति आपूर्ति श्रृंखला, मांग पैदा करने और मजबूत निगरानी पर केंद्रित करते हुए रखा गया है। उन्होंने कहा कि खून में आयरन की कमी होने से शारीरिक एवं मानसिक विकास अवरुद्ध हो जाता है। इसके लिए सभी को आयरन एवं विटामिन ‘सी’ युक्त आहार का सेवन करना चाहिए। जिसमें आंवला, अमरुद एवं संतरे प्राकृतिक रूप से प्रचुर मात्रा में मिलने वाले स्रोत हैं। विटामिन ‘सी’ ही शरीर में आयरन का अवशोषण करता है। इस लिहाज से इसकी मात्रा को शरीर में संतुलित करने की जरूरत है।

-इन 6 आयु वर्ग के लोगों को किया गया है लक्षित:

• 06 से 59 महीने के बालक और बालिकाएं।

• 05 से 09 साल के युवक एवं युवतियां।

• 10 से 19 साल के किशोर और किशोरियां

• 20 से 24 वर्ष के प्रजनन आयु वर्ग की महिलाएं एवं युवतियां (जो गर्भवती या धात्री न हो)।

• गर्भवती महिलाएं।

• स्तनपान कराने वाली महिलाएं।

एनीमिया की रोकथाम के लिए निःशुल्क दी जाती है दवाएं

केयर इंडिया के डीटीएल महेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत सभी 06 आयु वर्ग के लोगों में एनीमिया रोकथाम की कोशिश की जा रही है। जिसमें 06 से 59 महीने के बच्चों को सप्ताह में दो बार आईएफए की 01 मिलीलीटर सीरप आशा कार्यकताओं द्वारा निःशुल्क दी जाती है। 05 से 09 आयुवर्ष के लड़के और लड़कियों को प्रत्येक सप्ताह आईएफए की एक गुलाबी गोली दी जाती है।

यह दवा प्राथमिक विद्यालयों में प्रत्येक बुधवार को मध्याह्न के बाद शिक्षकों के माध्यम से निःशुल्क दी जाती है। साथ ही 05 से 09 वर्ष तक के वैसे बच्चे जो स्कूल नहीं जाते हैं, उन्हें आशा कार्यकर्ताओं द्वारा गृह भ्रमण के दौरान उनके घर पर आईएफए की गुलाबी गोली खिलाई जाती हैं। वहीं 10 से 19 आयुवर्ष के किशोर और किशोरियों को प्रत्येक सप्ताह आईएफए की 01 नीली गोली दी जाती है। जिसे विद्यालयों पर प्रत्येक बुधवार को भोजन के बाद शिक्षकों के माध्यम से निःशुल्क प्रदान की जाती है। 20 से 24 वर्ष के प्रजनन आयु वर्ग की महिलाओं को आईएफए की एक लाल गोली हर हफ्ते आरोग्य स्थल पर आशा के माध्यम से निःशुल्क दी जाती है।

वहीं गर्भवती महिलाओं को गर्भावस्था के चौथे महीने से प्रतिदिन खाने के लिए आईएफए की 180 गोलियां दी जाती है। यह दवा उन्हें ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस के दिन प्रदान की जाती है। साथ ही धात्री माताओं के लिए भी प्रसव के बाद आईएफए की 180 गोली दी जाती है, जिसे उन्हें प्रतिदिन खाने की सलाह दी जाती है। इस दवा का भी वितरण ग्रामीण स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवस के दिन निःशुल्क ही होता है।

सप्ताह में दो ख़ुराक दिलाएगी आपके बच्चे को खून की कमी से निज़ात

एनीमिया मुक्त भारत कार्यक्रम के तहत 06 माह से 59 माह तक के बच्चों को सप्ताह में दो बार आईएफए (आयरन फॉलिक एसिड) सीरप देने का प्रावधान किया गया है। एक ख़ुराक में 1 मिलीलीटर यानी 8-10 बूंद होती है। सभी आशा कार्यकताओं को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से सीरप की 50 मिलीलीटर की बोतलें आवश्यक मात्रा में दी जाती है। प्रथम दो सप्ताह में आशा स्वयं बच्चों को दवा पिलाकर मां को सिखाने का प्रयास करती एवं अनुपालन कार्ड भरना सिखाती हैं। दो सप्ताह के बाद ख़ुराक मां द्वारा स्वयं पिलाने तथा अनुपालन कार्ड में निशान लगाने के विषय में इस कार्यक्रम के दिशा-निर्देश में विशेष बल दिया गया है।

टीबी उन्मूलन को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों ने चलाया अभियान

मधुबनी : जिले को टीबी मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार पहल किया जा रहा है तथा नई-नई तकनीकों को जोड़ा जा रहा है साथ ही सामुदायिक का स्तर पर विशेष पहल कर लोगों को जागरूक किया जा रहा है विदित हो की भारत सरकार द्वारा भारत को 2025 तक टीबी मुक्त करने का संकल्प लिया गया है जिस संकल्प को पूरा करने हेतु बिहार के मधुबनी जिला का पहला पंचायत कोइलख जिसे स्वास्थ्य विभाग राजनगर मधुबनी की ओर से तीन महीने के भीतर टीबी मुक्त करने का संकल्प लिया गया है।

जिसकी स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा लगातार मुहीम शरू कर दी गई है इसी मुहीम के तहत मंगलवार को अलीचक वार्ड नंबर 1 कोइलख में हॉउस टू हॉउस जाकर टीबी स्क्रीनिंग व शुगर जाँच की गई अलीचक के 65 घरों में माइक्रो स्क्रीनिंग का काम पुरा कर लिया गया जिसमे 5 संदिग्धों का सैंपल लिया गया साथ ही 55 लोगों की सुगर की भी जाँच की गई।

जन-जन तक टीबी उन्मूलन का संदेश पहुँचना आवश्यक

सिविल सर्जन डॉ० सुनील कुमार झा ने बताया सरकार 2025 तक टीबी उन्मूलन के लिए कटिबद्ध है। इसके लिए जनमानस में व्यापक तौर पर इस रोग के प्रति जागरूकता फैलाने की जरूरत है। लक्षण नजर आने के बावजूद अधिकांश लोग यह मानने को तैयार ही नहीं होते हैं कि उनको टीबी हो सकती है। ऐसे में उनकी भूमिका काफी अहम हो जाती जो टीबी से ग्रसित होने के बाद पूणर्तः ठीक हो चुके हैं। टीबी से अपनी लड़ाई के बारे में लोगों को बताकर वे टीबी चैंपियंस की भूमिका निभा सकते हैं।

टीबी पर प्रभावी नियंत्रण हो पाये इसके लिए बहुत जरूरी है कि लोग इस रोग के बारे में पूरी तरह से जानें एवं इससे बचने के लिए आवश्यक स्वास्थ्य सुविधायें जो सरकार द्वारा मुफ्त में प्रदान की जाती ,का लाभ उठायें। समेकित रूप से लोगों को टीबी के बारे में जानकारी मिल सके इसके लिए जिले में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। बताया टीबी पूरी तरह से ठीक होने वाली बीमारी है। टीबी रोगियों को सरकार द्वारा निःशुल्क दवा दी जाती है। जिले के स्वास्थ्य संस्थानों पर टीबी जांच की समुचित व्यवस्था है। लोगों को इसका लाभ लेना चाहिए।

जन-जन तक टीबी मुक्ति के लिए चलाये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन से लोगों तक इसके बारे में जानकारी पहुँचेगी। लोग इसके समाधान के बारे में समझ पायेंगे तभी देश सहित प्रदेश भी टीबी मुक्त हो सकेगा। इस मौके पर मो० इस्मतुल्लाह गुलाब, केयर इंडिया के डीटीएल महेंद्र सिंह सोलंकी, राजनगर एमओआईसी डॉ० निरंजन जायसवाल, डॉ० डी.के. राय स्थानीय मुखिया शेखर सुमन एवं आशा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मैथिल समाज रहिका ने मनाई जानकी नवमी

मधुबनी : मैथिल समाज रहिका के तत्वावधान में जनकनन्दिनी जनकदुलारी, धरतीपुत्री, मिथिलापुत्री मिथिलेश कुमारी जगतजननी आदिशक्ति माता सीता जन्मोत्सव के पावन अवसर पर विद्यापति चौक स्थिति स्व० चुनचुन मिश्र स्मारक परिसर में एकदिवसीय सविधि माता सीता पूजनोत्सव का आयोजन किया गया। पुरोहित पंडित वीरेन्द्र झा के देखरेख में यजमान संस्था के सक्रीय सदस्य लड्डू झा ने पूजन मिथिला के परंपरा अनुसार विधिपूर्वक किया।

इस पावन अवसर पर संस्था के सचिव प्रो० शीतलाम्बर झा ने कहा आज का दिन खासकर मिथिलावासियों के लिए उत्सव एवं गौरव का दिन है, जो आदिशक्ति जगदम्बे जगतारिणी माता सीता जी का जन्मोत्सव है। जो आज हम जानकी नवमी के रूप में सम्पूर्ण देश मे मनाते है। माता सीता जी का स्वरूप हमे त्याग, तपस्या, सहनशीलता सिखाता है, जिनहे हम धरतीपुत्री भी कहतें है। जो पृथ्वी पर आज ही के दिन अवतरित हुई और जगत के कल्याण करतीं है।

सचिव प्रो० झा ने कहा मैथिल समाज रहिका आज पहली बार माता सीताजी जन्मोत्सव का पावन अवसर पे पूजन का आयोजन किया है, जो छोटे स्तर पर की गई है। लेकिन अब आगे से संस्था इसे महापर्व के रूप में आयोजित करेगी, जिसमे सभी तरह का आयोजन किया जाएगा। आज के पूजन में सहयोगी के रूप में संस्था के सह सचिव भवेश कुमार झा, दीपू मिश्रा, शिव कुमार झा, प्रशांत झा, भुने कामत, रत्तीलाल यादव, सुनील चौधरी आदि दर्जनों लोग अपना योगदान दे रहे थे।

नीतीश सरकार में अपराधी बेलगाम : देवेन्द्र यादव

मधुबनी : पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेन्द्र प्रसाद यादव व मधुबनी राजद विधायक समीर कुमार महासेठ ने मंगलवार को जयनगर बस्ती पंचायत के सुभाष चौक स्थित किराना व्यवसायी मृतक श्रवण कापड़ी के आवास पर उनके परिजनों से भेंट कर सांत्वना देने पहुंचे।उन्होंने जयनगर के डीएसपी विप्लव कुमार से मोबाइल पर बात कर अविलंब अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित करने की बात कहते हुए एक सप्ताह का समय दिया, अन्यथा एक सप्ताह बाद राजद घटना के विरोध में विरोध प्रदर्शन करने की बात कही।

मौके पर मौजूद संवाददाताओं से बातचीत में विधायक समीर महासेठ ने कहा कि बिहार में अफसरशाही चरम पर है, साथ ही अपराधी बेलगाम हैं। लगता है प्रशासन को सरकार से केवल शराबबंदी पर मुस्तैदी एवं सख्ती के आदेश दे रहा है, तभी तो अपराधी ऐसे नृशंस हत्या जैसे अपराध करने से नही चूकते हैं। इस परिवार में ये दूसरी घटना है। इसके पहले सन2017 में इसी परिवार के स्व० रामविलास कापड़ी को गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी, आज फिर से इसी परिवार को निशाना बना कर युवा किराना व्यवसायी श्रवण कापड़ी की अज्ञात अपराधीयों ने गोली मारकर हत्या कर दी है।

आश्चर्य तो इस बात का है कि प्रशासन पहले इस घटना को एक्सीडेंट बता कर रफा-दफा कर रहा था, आखिर प्रशासन का ऐसा रवैया है क्यों? इस मौके पर प्रदीप कुमार यादव, राजेश कुमार सिंह, राम प्रसाद यादव, प्रोफेसर मनीकलाल यादव, उमेश यादव, वीरेंद्र यादव, संजय यादव, विनोद कुमार शर्मा, बैजनाथ यादव समेत अन्य मौजूद थे।

जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने वर-वधू की दिया आशीर्वाद

मधुबनी : जिले के बिस्फी में जाप सुप्रीमों राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव बिस्फी के भरन टोल पहुंचे, जहां जाप के जिला महासचिव उमेश यादव के पुत्री की शादी में शामिल हुए। उन्होंने वर-वधू को आशीर्वाद दिया और दोनों के सपल वैवाहिक जीवन की मंगल कामना की।

इस मौके पर मधुबनी जिला परिषद अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव, बीडीओ मनोज कुमार, सामाजिक कार्यकर्ता आरिफ जिलानी, जाप के प्रखंड अध्यक्ष बेचन यादव, पत्रकार राकेश कुमार यादव, बिजय यादव, मुखिया अमरेश झा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

बाइक दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र के सोनहौली पुल के निकट बाइक दुर्घटना में जख्मी की इलाज के दौरान मौत हो गयी है़। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के बररी गांव के शोभित राम के पुत्र जयराम (40) के रूप में हुई गयी है़। मिली जानकारी के अनुसार मृतक शनिवार की रात अपने बाइक से बेनीपट्टी से अपने गांव बररी जा रहे थे, जहां सोनहौली में सड़क दुर्घटना में जख्मी हो गये। दुर्घटना के बाद घायलावस्था में पीएचसी बेनीपट्टी लाया गया, जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद समुचित इलाज के लिए मधुबनी रेफर कर दिया।

वहां से भी घायल को दरभंगा रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह उनकी मौत हो गयी।इधर,शव जैसे ही गांव पहुंचा तो पूरे गांव में मातम पसर गया। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था।वहीं, थानाध्यक्ष के निर्देश पर एसआई बलवंत कुमार ने कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है़।

कलुआही अंचल में सर्वेक्षण के लिए जमाबंदी अद्यतन शुरू

मधुबनी : जिले के कलुआही अंचल के भूमि का सर्वेक्षण जून माह से शुरू होने की संभावना है, इसके लिए तैयारी चल रही है।उक्त जानकारी देते हुए कलुआही के सीओ रसीक लाल टुड्डू ने बताया की मधुबनी जिले के कलुआही अंचल सहित पांच अंचल का सर्वेक्षण किया जाना है, जिसमें कलुआही अंचल का सर्वेक्षण के लिए जमाबंदी एवं खतियान का अद्यतन के लिए कंप्यूटर पर चढ़ाने कार्य शुरू कर दिया गया है।

इसमें अंचल अंतर्गत सभी जमीन का जमाबंदी एवं खतियान का अद्यतन पूरा होने के बाद सर्वेक्षण जून माह से शुरू होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि सर्वेक्षण शुरू होने से पहले जिला में सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी पदस्थापित किया जाएगा और सर्वेक्षण के लिए सर्वेक्षण कर्मी की भी पदस्थापित किया जाएगा। लेकिन अभी तक सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी एवं सर्वेक्षणकर्ता की पदस्थापना भी नहीं हुई है। इन पदों पर पदस्थापना के बाद सर्वेक्षण कर्ता को पुराना एवं नया नक्शा उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बाद जून माह से सर्वेक्षण का कार्य शुरू होने की संभावना है।

शराब माफिया एवं पुलिस के बीच हुई झड़प

मधुबनी : जिले के कलुआही थाना क्षेत्र के लोहा शुभंकरपुर में बाइस माइल के निकट मंगलवार को शराब माफिया के सहयोगी एवं कलुआही थाना की पुलिस के बीच झड़प हुई। घटना मंगलवार की है।

कलुआही के थाना अध्यक्ष प्रेमराज पुरुषोत्तम देव ने बताया कि शराब की खेप ले जाने की गुप्त सूचना के मिलने पर कलुआही थाना क्षेत्र के लोहा शुभंकरपुर स्थित एनएच-105 पर निकट पुलिस बल के साथ चेकिंग एवं छापामारी किया गया। सूचना के आधार पर एक संदिग्ध बाइक चालक पुलिस को देखते ही भागने लगा। स्कॉर्पियो से जब उसका पीछा किया, तो एनएच-105 लोहा के चौक इस्तिथ मॉल से पहले बाइक चालक एक खेत की तरफ बाइक लेकर भागने लगा। जब वहां से पीछा किया, तो बाइक छोड़कर बाइक चालक भाग गया।

बाइक पर लदा बैग की जब तलाशी ली गई, तो बैग में 164 बोतल नेपाली देसी यानी 49.200 लीटर शराब पाया गया। उन्होंने बताया कि जब बाइक एवं शराब का बैग लेकर जब वहां से आने लगा, तो वहां शराब माफिया के सहयोगीयों ने पुलिस बल पर हमला करने का प्रयास किया। बाइक एवं शराब के बैग को छीनने का प्रयास किया, जिसमें पुलिस एवं शराब माफिया के सहयोगियों के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई तथा करीब 20 मिनट तक पुलिस को पुलिस को घेरे रखा। पुलिस को वहां से बाइक एवं जप्त की गई शराब की बैग को लेकर आने में काफी मशक्कत करना पड़ा।

इस बाबत थानाध्यक्ष ने बताया इस संबंध में बाइक सवार सहित अन्य 10-15 अज्ञात व्यक्तियों पर एफआईआर दर्ज किया गया है। वहां के स्थानीय लोगों का कहना है कि कलुआही थाना के थानाध्यक्ष ने अरेर थाना क्षेत्र में बालू से लदा एक ओवरलोड ट्रक को पकड़ रहा था, जिस पर वहां के कुछ लोगों ने विरोध किया इसी को लेकर पुलिस एवं स्थानीय लोगों के बीच झरप हुआ, लेकिन थानाध्यक्ष ने इस बात से इनकार किया उन्होंने कि यह शराब माफिया का मनगढ़ंत बात है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं जिला परिषद सदस्या ने किसान सत्याग्रह आंदोलन का किया समर्थन, कहा न्याय मिलना ही चाहिए

मधुबनी : आज दिनांक 10 म‌ई 2022 को अंजली कुमारी जिला परिषद सदस्य के अध्यक्षता में किसान सत्यग्रह आंदोलन के दसवें दिन धरना किसान और भूस्वामी समिति कार्यालय, दुल्लीपट्टी पर 11 बजे से 4 बजे तक प्रारंभ हुआ। जिसमें भूस्वामी अनिल कुमार ठाकुर और एवं महेंद्र महतो धरनार्थी हुए, साथ ही वार्ड पंच मनोज दास सहयोगी बनकर समर्थन प्रदान किया। इसमें क‌ई भूस्वामी, मजदूर, किसानों, ग्रामीण, समाजिक कार्यकर्ता, राजनीति कार्यकर्ता, भूस्वामी और अन्य उपस्थित होकर समर्थन दिया।

इस मौके पर जयनगर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि विपिन गोहीवार, नीलेश सिंह, सरपंच प्रतिनिधि सरोज यादव, भाकपा माले प्रखण्ड सचिव भूषण सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेन्द्र यादव ने भी पहुंच कर अपना समर्थन दिया। उन्हें किसान, मजदूर, सामाजिक कार्यकर्ता और भू स्वामी समिति, दुल्लीपट्टी के नेतृत्वकर्ता विरेन्द्र यादव, संयोजक मनीष कुमार, संरक्षक और और न्यायालय प्रभारी चन्द्रमोहन सिंह और कार्यालय प्रभारी सर्व नारायण सिंह ने पूर्व केंद्रीय मंत्री देवेन्द्र प्रसाद यादव को धरना स्थल पर ज्ञापन दिया गया।

इस समिति के कार्यकारिणी में भाकपा-माले के प्रखण्ड सचिव भूषण सिंह, जिला परिषद सदस्य अंजली कुमारी, जाप के दलित प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मुनींद्र पासवान, भाजपा कार्यकर्ता नीलेश सिंह वार्ड पंच राम भजन मंडल, उप सरपंच, वार्ड सदस्य नरेश पासवान और प्रदीप यादव को विस्तार कर समिति का कार्यकारिणी में लिया गया है।प्रतिदिन एक दुल्लीपट्टी पंचायत के पंचायत प्रतिनिधि भी धरना में शामिल होंगे।वहीं, जिला परिषद सदस्य अंजली कुमारी ने कहा की जिला परीषद की आगामी दिनांक 13-5-2022 के बैठक में मामला को गंभीरता से लाने की बात कही है।

जगत जननी मां जानकी के प्राकटय दिवस पर महोत्सव का हुआ भब्य आयोजन

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी प्रखंड क्षेत्र के नवकरही और शिवनगर में काफी हर्षोल्लास के साथ जानकी महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। शिवनगर में दो दिवसीय जानकी महोत्सव को लेकर मंगलवार की सुबह भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गयी, जो शिवनगर गांव के माधव स्थल परिसर से चलते हुए महाभारतकाल से जुड़े बाबा गांडिवेश्वर नाथ महादेव स्थान पर पहुंचीं।

जहां कलश यात्रा में शामिल सैंकड़ों कुवांरी कन्याओं व श्रद्धालुओं ने पवित्र तालाब से जल भर कर ब्रह्मस्थान व भगवती स्थान सहित विभिन्न गांव व टोले मोहल्ले का परिभ्रमण करते हुए पुनः माधव स्थल तक पहुंची, जहां मौजूद आचार्यों के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश को निष्ठापूर्वक स्थापित कराया गया। इसके बाद मां जगत जननी जानकी की विधिवत पूजा अर्चना की गयी। मंगलवार की शाम बेनीपुर के विधायक डॉ० विनय कुमार चौधरी महोत्सव का उद्घाटन किया। उद्घाटन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार सरकार के कला एवं संस्कृति मंत्री आलोक रंजन झा, विशिष्ट अतिथि के रूप में जनाधिकार पार्टी लो० के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव और एमएलसी घनश्याम ठाकुर भी भाग लेंगे।

वहीं दूसरी ओर नवकरही पंचायत के आदर्श नगर बूढ़वन के समीप ब्रह्मस्थान परिसर में भी सुच्चा मैथिल परिवार के द्वारा हर्षोल्लास के साथ जानकी नवमी महोत्सव का आयोजन किया गया, जहां मंगलवार की सुबह मां जानकी की पूजा अर्चना की गयी। इसके बाद प्रतिभा सम्मान समारोह का भी आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों व स्थानीय मुखिया सहित अन्य को सम्मानित किया गया। जिसमें जिला परिषद के अध्यक्ष बिंदु गुलाब यादव सहित कई गणमान्य लोगों ने भाग लिया।

सम्मान समारोह के बाद आयोजित विचार गोष्ठी को संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष ने कहा कि जगत जननी मां जानकी तप, त्याग, स्नेह, शक्ति और उच्च आदर्श की देवी थीं। उन्होंने कहा कि मां जानकी ने न केवल मिथिलांचल को ही बल्कि अयोध्या सहित समस्त भारत को विश्व में प्रतिष्ठापित करने का काम कीं और नारी शक्ति की एक अद्भुत मिशाल बनीं। इसके बाद कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया, जिसमें मौजूद कवियों ने अपने काव्य पाठ से श्रोताओं का मन मोह लिया। कार्यक्रम का संचालन सुच्चा मैथिल परिवार के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रोहित यादव ने किया। इस मौके पर मुखिया राम संजीवन यादव व जिप सदस्य प्रतिनिधि रंधीर झा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

बिजली विभाग के लाइन मैन से हुई मारपीट, लाइन मैन और उनकी पत्नी के सर पर लगी चोट

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी प्रखंड के त्योंथ गांव निवासी नागेश्वर महतो पिता भरत महतो ने थाने में मारपीट का आवेदन देते हुए बताया है कि बीती सात मई की रात को करीब 10 बजे जैसे ही ड्यूटी से घर आये और खाना खा कर आराम करने का सोच रहे थे। तभी मेरा भाई दरवाजे पर बुलाया, जहाँ पहले से मेरा भाई ब्रह्मदेव महतो और उसका पुत्र चंदन महतो, दीपक महतो, सूरज महतो खड़ा था।

हम जैसे ही बाहर निकले तो सीधा हमारे ऊपर लाठी, डंडा, रॉड से हमला कर हमें जख्मी कर दिया, जब हमारे चिल्लाने की आवाज हमारी पत्नी राजो देवी ने सुना, तो भागते हुए बाहर आई। जहाँ उसके ऊपर भी हमला कर जख्मी कर दिया, जिसमे उसके भी सर पर गम्भीर चोट आई है।इस बाबत थाना अध्यक्ष सीता राम प्रसाद ने बताया पुलिस अनुसन्धान में जुट गई है, जाँच के बाद दोषियों पर करवाई जरूर की जाएगी।

बेनीपट्टी थाना में नाबालिग लड़की के अपहरण का प्राथमिकी हुआ दर्ज

मधुबनी : जिले के बेनीपट्टी थाना क्षेत्र की एक महिला ने बेनीपट्टी थाना में अपनी 14 वर्षीया नाबालिग पुत्री के अपहरण का प्राथमिकी दर्ज कराया हैं। दर्ज प्राथमिकी में वादी ने बेनीपट्टी थाना के विशनपुर गांव निवासी भोलू कुमार पासवान, उसके पिता विजन पासवान, मां रेखा देवी और भाई गुरुदेव पासवान को नामजद करते हुए कथित नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिये जाने का आरोप लगाया हैं।

दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने उल्लेख किया है कि बीते 2 मई की शाम करीब 7बजे मेरी नाबालिग पुत्री शौच के लिये नदी के ओर गयी थी, जहां से आरोपितों ने शादी की नीयत से उसे बहला फुसलाकर उसका अपहरण कर लिया। जिसकी काफी खोजबीन किये जाने के बाद भी कहीं नही मिली।

आरोपितों के द्वारा उनकी लड़की का अपहरण कर लिये जाने की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा मिलने पर जब वे आरोपितों के घर कहने गयी, तो आरोपितों ने उनके साथ गाली गलौज की। इस बाबत पूछे जाने पर पुलिस निरीक्षक सह बेनीपट्टी एसएचओ सीताराम प्रसाद ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि वादी के बयान पर प्राथमिकी कांड संख्या-108/22 दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है, साथ ही जगह जगह तलाशी में भी पुलिस जुटी हुई है।

सुमित कुमार की रिपोर्ट