आनंद प्रकाश मैथ क्लासेज द्वारा इंटर स्टेट साइंस टॉपर सहित अन्य सफल विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित
– टॉपर विद्यार्थियों के बीच पुरस्कारों की हुई बरसात, बाइक, लैपटॉप, घड़ी जैसे पुरस्कार दिए गए
नवादा : सफलता के लिए कठोर परिश्रम करना होगा, इसका कोई विकल्प नहीं है। नवादा जिला के विद्यार्थियों ने पूरे स्टेट में अपनी प्रतिभा का झंडा लहराया है। उक्त बातें आनंद प्रकाश मैथमेटिक्स क्लास के द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में कही गई। टाउन हॉल में आयोजित किए गए कार्यक्रम की शुरुआत केएलएस कॉलेज के रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ एमजेड शहजादा सहित अन्य अतिथियों ने दीप जलाकर की। मुख्य अतिथि ने कहा कि जिला में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है।
छात्र छात्राओं ने विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में अपनी प्रतिभा के दम पर स्टेट और नेशनल लेवल पर कमाल दिखाया है। संस्थान के संचालक आनंद प्रकाश ने आयोजन के संबंध में बताया कि मैथमेटिक्स क्लास की विशेषता रही है कि संस्थान के 37 विद्यार्थियों ने 98% तथा 5 विद्यार्थियों ने 99 प्रतिशत गणित में अंक प्राप्त किए हैं। इसके अलावा नवादा जिला का पहला स्टेट साइंस टॉपर सौरभ कुमार इसी संस्थान से पढ़कर सफलता प्राप्त किया है। उन्होंने कहा कि वैसे सभी विद्यार्थी जो अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन स्टेट और नेशनल लेवल पर करेंगे उन्हें प्रत्येक वर्ष मूल्यवान गिफ्ट देकर सम्मानित किया जाएगा।
टॉपर ने रखी बात
इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 में टॉप स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम के दौरान अपने अनुभव को शेयर किया। टॉपर सौरभ कुमार ने कहा कि गणित विषय से शुरू से लगाव रहा। आनंद प्रकाश सर के द्वारा रोचक तरीके से बताए गए प्रश्नों के जवाब ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीकों से हमारे लिए काफी लाभदायक साबित हुआ। कोविड-19 के कारण पढ़ाई प्रभावित हुई इसके बावजूद गुरुजनों के आशीर्वाद से सफलता प्राप्त हुई है। सभी टॉपर ने कहा कि सफलता के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है।
कार्यक्रम में मंच का संचालन श्रवण बरनवाल ने किया। कार्यक्रम में सहयोगी रहे अमरदीप सिन्हा की मुख्य भूमिका रही। शिक्षक महेश कुमार, मोहित सिन्हा, विकास कुमार मौजूद रहे। कार्यक्रम में गणित विषय में 98 प्रतिशत लाने वाले सभी 37 विद्यार्थी तथा 99 प्रतिशत लाने वाले 5 विद्यार्थियों को घड़ी और अन्य आकर्षक उपहार दिए गए। विद्यार्थी अदिति, अंकिता, सुरभि, बबीता, देवेंद्र, सौरभ, रोहित, राहुल आदि ने इस प्रकार के आयोजन की सराहना की।
विशाल कुमार की रिपोर्ट